Digital Voter ID Card कैसे डाउनलोड करे



भारत (India) जैसे देश में 1.3 करोड़ मतदाताओ के द्वारा आम चुनाव का हिस्सा बनना इसे विश्व का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश (Democratic country) बनाता है, तो वही उनके द्वारा चुनाव में भागीदारी देना और सबको वोट के लिए जागरूक करना भी एक चुनौती से कम नहीं है | अब 10 करोड़ लोगो के पास आधार कार्ड (Aadhar Card) नहीं है और आधार कार्ड बनाने का कार्य अभी अग्रसर है, तो इससे साफ है कि अब डिजिटल व्यवस्था (Digital system) के द्वारा ही अब यह संभव है |

img-1


इसीलिए भारत के चुनाव आयोग (Election commission of India) ने बीते 25 दिसम्बर जिसे मतदाता दिवस (Voter Day) के रूप में मनाया जाता है, Digital Voter ID Card e-EPIC का शुभारम्भ किया | जिसे इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (e-EPIC) के नाम से जाना जाता है |

What is Digital Voter ID Card in Hindi?

भारतीय इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया ने हाल में ही देश में डिजिटल मिशन के तहत डिजिटल वोटर कार्ड का लोकार्पण किया है | इसके माध्यम से ई आधार कार्ड (E Aadhar Card) की तर्ज़ पर वोटर आईडी कार्ड को भी ऑनलाइन नॉन एडिटेबल पीडीएफ फॉर्म के रूप में डाउनलोड किया जा सकेगा | इसके द्वारा कही भी डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड किया जा सकेगा और अब इसके खोने का कोई डर नहीं रहेगा |

इसके साथ ही आप डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर अपने डिजिटल लॉकर फॉर्म में भी सुरक्षित रख सकते है | यह सुविधा आपको nvsp.in नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगी | इस सुविधा को जारी करते हुए इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया ने इसे elector photo identity card or E-EPIC का नाम दिया है | डाउनलोड किये गये वोटर आईडी पर आपको फोटो के साथ साथ क्यूआर कोड, व अन्य सीरियल भी देखने को मिलेगा जिसके माध्यम से इसकी वैधता सही प्रकार से कम समय में परखी जा सकती है | साथ की epic voter id card का साइज़ डाउनलोड करने के बाद 240kb का होता है |



डिजिटल वोटर आईडी कार्ड का उद्देश्य क्या है ?

इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (e-EPIC) जैसी सुविधा होने के बाद अब देश में किसी भी आम आदमी को अपने वोटर आईडी से सम्बंधित कार्य के लिए किसी सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे जिससे उनके साथ साथ सरकारी कर्मचारी का भी समय बचेगा | डिजिटल प्रक्रिया होने के बाद अब कोई भी अपना वोटर आईडी कार्ड अपने मोबाइल में बिना किसी हिचक के सुरक्षित रख सकता है और डिजिटल लॉकर के माध्यम से कही भी उसका उपयोग ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के तरह से कर सकता है | इसके साथ ही आपकी सारी समस्या का समाधान भी कम से कम समय में पूरा हो जाएगा | देश में इस तरह की डिजिटल सुधार की ख़ासा आवश्यकता है जिससे सरकारी कर्मचारी द्वारा किये गए कार्य में ढिलाई व गलतियों को कम किया जा सके और जनता के साथ एक अच्छा संवाद बनाया जा सके |

आधार कार्ड (Aadhar Card) क्या है

नोट: डिजिटल ई वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जरुरत है, यह इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट के द्वारा आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा |

Digital Voter ID Card डाउनलोड कैसे करे | Download e-EPIC Card Online @NVSP Portal

  • इसके लिए आपको NVSP (National Voter Service Portal) के ऑफिसियल पोर्टल (voterportal.eci.gov.in) पर विजिट करना होगा |
img-2
  • अब आपको नया अकाउंट बनाना होगा जो आप ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर या वोटर आईडी के नम्बर से भी बना सकते है |
img-3
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपकी मेल पर वेरिफिकेशन लिंक भेजा जाएगा, जिसे आपको वेरीफाई करना होगा |
img-4
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल डाटा देना होगा |
img-5

वोटर आईडी कार्ड क्या होता है

img-6

e-EPIC Card के लाभ

  • वोटर आई डी कार्ड खो जाने पर कोई चिंता नहीं होगी, नया ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकेगा |
  • आधार्ड कार्ड की तर्ज़ पर नया फॉर्मेट के साथ कही से भी ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकेगा |
  • डिजिटल वोटर आईडी कार्ड पर क्यूआर कोड के साथ साथ कई प्रकार की जानकारी मौजूद रहेगी |
  • डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रखा जा सकता है |
  • इसे रिफरेन्स नम्बर से भी डाउनलोड किया जा सकता है |
  • वोटर कार्ड के नये पोर्टल से बदलाव व शिकायत में आसानी रहेगी |
  • डिजिटल इंडिया मिशन को सहयोग मिलेगा |
  • अब वोटर आई डी के विषय में कही ऑफलाइन संस्थान में नहीं जाना होगा |

इस प्रकार आप Digital Voter ID Card या ePIC Card को कही से भी डाउनलोड कर सकते है और सुरक्षित रख सकते है | हमे उम्मीद है कि अब अपना वोटर आईडी कार्ड नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर पायेगे | यदि आपको अभी भी डिजिटल वोटर कार्ड से सम्बंधित कोई जानकरी या टेक्निकल समस्या आती है तो अपना सुझाव या कंप्लेंट कमेंट बॉक्स माध्यम से पूछ सकते है |

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?

आप नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से अपना epic voter id card डाउनलोड कर सकते है |

e-EPIC का फुल फॉर्म क्या है ?

इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (e-EPIC)

क्या डिजिटल वोटर कार्ड को मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है ?

जी, हाँ | आप डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को अपने मोबाइल पर व साथ ही आप डिजिटल लॉकर में भी सुरक्षित रूप से रख सकते है |

बोनाफाइड सर्टिफिकेट क्या है

Leave a Comment