ई वे बिल (E Way Bill) क्या है



ई-वे बिल (E Way Bill) एक इलेक्ट्रॉनिक बिल है, इसका उपयोग किसी भी 50000 रुपये से अधिक मूल्य की वस्तु को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने हेतु किया जाता है | किसी भी प्रकार के सामान ट्रांसफर करने वाले व्यक्ति को ई-वे बिल को बनाना अनिवार्य है, जिसमे सामान भेजेने वाले का विवरण, फोन नंबर, बिल नंबर, माल की कीमत, बिल बनाने की तारीख और माल खरीदने वाले का विवरण शामिल होता है |

ई वे बिल (E WAY BILL) क्या है, इसके बारे में आपको यहाँ विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे है |

रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट क्या है

ई वे बिल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे (How To Register E Way Bill Portal)

ई-वे बिल जारी करने के लिए सबसे पहले ई-वे बिल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है, इसके लिए यह आवश्यक नही है, कि आपने जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है | सरकार ने जीएसटी में पंजीकृत और गैर पंजीकृत दोनों तरह के व्यापारियों, ट्रांसपोटर्स और अन्य लोगों के लिए ई वे बिल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी है।

ई वे बिल रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents For E Way Bill Registration)

  • GSTIN Number –यदि जीएसटी में रजिस्टर्ड आयकरदाता या ट्रांसपोटर्सहै
  • Mobile Number –जीएसटी अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • Email ID –जीएसटी अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड ई मेल आईडी
  • Identity Proof –यदि जीएसटी में पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आपको एक Identity Proof देना होगा 
  • Adress Proof –यदि आपका एड्रेस प्रूफ जीएसटी में पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आपको Adress Proof देना होगा |

जीएसटी में रजिस्टर्ड कारोबारी या ट्रांसपोर्टस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process)

  • ई वे बिल के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://ewaybillgst.gov.in/ पर जाएँ |
  • Menu में Registration लिंक पर क्लिक करे |
  • यहां पर आपको तीन E Way Bill Registration, Enrollment for Transporter, E Way bill For Citizens ऑप्शन दिखेंगे |
  • इन विकल्पों में आपको E Way Bill Registration पर क्लिक करे |
  • इसमें आपको GSTIN नंबर और कैप्चा कोड भरना है |
  • इसके बाद आपको GO आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने  E Way Bill Registration फार्म खुलकर आयेगा |
  • इस फार्म में आपको मांगी गयी सभी जानकारी अंकित करे और अब आप अपना USER ID और Password बनाना है |

निवेश मित्र क्या है

आपकी User ID/ User name बनाने से सम्बंधित जानकारी

  1. आपके यूजरनेम में कम से कम 8 से 15 अक्षर होने चाहिए |
  2. यूजरनेम Alphanumeric (अक्षरों और अंकों के मिला जुलाकर) हो सकता है |
  3. आप चाहे तो इसमे कोई Special Characters (@,#, $%) भी शामिल कर सकते है |
  • जैसे ही आप यूजरनेम का चयन करते है, तो पोर्टल आपके द्वारा चयनित पासवर्ड को चेक करता है, यदि यह यूजरनेम पहले से बना हुआ है, तो आपको यह चेंज कर दूसरा बनाना होगा |  
  • पासवर्ड का चयन करते समय यह ध्यान रखे कि उसमे कम से कम 8 Characters होने चाहिए । आप अपनी सुविधानुसार इसे Alphanumeric भी रख सकते हैं और Special Characters भी शामिल कर सकते हैं।
  • ई-वे बिल पर आपका पासवर्ड Case-Sensitive होता है। Case-Sensitive का मतलब (Capital या Small) उन्हें उसी रूप में हमेशा दर्ज कर सकते है।
  • जैसे ही आपके User ID / User Name और Password सिस्टम की ओर से मान्य एवं स्वीकृत (Validated&Approved) हो जाते है, आपके ई वे बिल के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

पीएसीएल ऑनलाइन रिफंड फॉर्म (रजिस्ट्रेशन)

गैर रजिस्टर्ड कारोबारी या ट्रांसपोर्टस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process)

  • ई-वे बिल पोर्टल के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करनें के बाद Enrollment For Transporter पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने एक फार्म खुलकर आयेगा, जिसमें मांगी गयी सभी जानकारी अंकित करे
  • फार्म सबमिट करते ही ई-वे बिल पोर्टल आपको 15 अंको कि Tranport Id जनरेट हो जाएगी|
  • जब भी आप ई-वे बिल जनरेट करेंगे तो आपको इसी Tranport Id का उपयोग करना है|

सामान्य नागरिक ई-वे बिल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • ई-वे बिल पोर्टल के होम पेज पर जाएँ और रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे |
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करनें के बाद E-Way Bill For Citizen पर क्लिक करे |
  • यहाँ आपको 4 विकल्प दिखेंगे, जिसमें आपको Generate New EWB पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक फार्म खुलकर आयेगा, जिसमें मांगी गयी सभी जानकारी अंकित करे |
  • सबमिट करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और आपको आई डी पासवर्ड दे दिया जायेगा |  

यहाँ पर हमने आपको ई वे बिल (E WAY BILL) के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप  www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | हम आपके सुझावों का हमे इन्तजार है |

एफडीआई (FDI) क्या होता है