प्रधानमंत्री जन धन खाता
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में सत्ता संभालने के बाद देश की जनता को हर तरह की मुसीबतों से बाहर निकालने और उन्हें सुविधाएं पहुंचाने के लिए अक्सर कई योजना लागू करते चले आ रहें | इन योजनाओं में शामिल होकर ग्रामीण परिवार के लोगों के साथ – साथ आम जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों को भी कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है | इसी तरह 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों और गरीब,निम्न तबके के लोगों तथा ग्रामीणों के लिए “प्रधानमंत्री जन धन योजना” की शुरुआत कर दी थी, जिसमे से लोगों को बहुत अधिक लाभ प्राप्त होता है |
यह एक महत्वपूर्ण और सुविधा जनक योजना है, जिसमें शामिल होकर नागरिक अपनी कई मुश्किलों का समाधान कर सकते है, लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिक का किसी भी बैंक में बैंक अकाउंट होना आवश्यक है | इसलिए यदि आप भी प्रधानमंत्री जन धन योजना के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है, इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
बैंक कैशियर (BANK CASHIER) कैसे बने
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) का क्या मतलब है ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 में इस प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की थी | इस योजना को शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों के बैंक में खाते खोल कर उनको बैंकिंग, बचत खाता,जमा खाता और एटीम जैसी जरुरी सेवाएं से जोड़ना है | इस योजना की शुरुआत एक “राष्ट्रीय मिशन” के तौर पर की गई है | इस योजना के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री देश के उन सभी लोगों को बैंकिंग सेक्टर से जोड़ना चाहते थे, जिनके अभी भी किसी भी बैंक में अकाउंट नहीं खुले हुए है | बैंक में अकाउंट होने से इस योजना के तहत देश के अधिक से अधिक नागरिकों को भारतीय अर्थव्यवस्था से सीधे तौर पर जोड़ा जा सकता है और सरकार के तरफ से प्रदान की जाने वाली हर सुविधाओं का उन्हें लाभ प्राप्त हो सके |
प्रधानमंत्री जन धन योजना के सरकारी अभिलेख के मुताबिक, “प्रधानमंत्री जन धन योजना वित्तीय समावेशन संबंधी एक राष्ट्रीय मिशन है जिसमें देश के सभी परिवारों के व्यापक वित्तीय समावेश के लिए एकीकृत दृष्टिकोण शामिल है। इस योजना में प्रत्येक परिवार के लिए कम से कम एक मूल बेंकिंग खाता, वित्तीय साक्षरता, ऋण की उपलब्धता, बीमा तथा पेंशन सहित सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने की अभिकल्पना की गई है”।
रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट क्या है
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) एक सफल योजना
इस योजना का लाभ हर एक नागरिक को पहुंचाने के लिए पहले प्रधानमंत्री ने भी बैंकों को ईमेल भेजा, जिसमें मोदी जी ने “हर परिवार के लिए बैंक खाता” को एक “एक राष्ट्रीय प्राथमिकता” घोषित किया और इसके साथ ही 7 करोड़ से भी अधिक परिवारों को इस योजना में प्रवेश देने व उनका खाता खोलने के लिए बैंकों से कमर कसने को कहा ।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने 28 अगस्त 2014 जन धन योजना उद्घाटन किया और उसी दिन 1.5 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए । उद्घाटन के दिन देशभर में समस्त बैंकों द्वारा 60,000 शिविरों का निर्माण किया गया । इसीलिए ये सब देखते हुए प्रधानमंत्री ने इसे भारत के लिए “वित्तीय स्वतंत्र दिवस” बताया और इसके बाद फिर 2 अक्टूबर 2014 तक 5.29 करोड़ खाता खोले गए, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों के 3.12 करोड़ और शहरी क्षेत्रों के 2.17 करोड़ खाते भी खोले गए थे |
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए लोगों को खाते खोलने के लिए किसी भी न्यूनतम राशि की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जन धन खाता जीरो बैलेंस (0) के साथ खोला जाता है। यह एक सरकारी योजना होने के कारण खाते के अंतर्गत कोई भी खाता खोलनेके समय न्यूनतम धनराशि जमा करवानी आवश्यक नहीं है |
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए और इसके खाता खोलने के लिए हर एक नागरिक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है |
- इसके अलावा यदि किसी नागरिक के पास कोई भी परिचय पत्र किसी भी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित हो तो वह प्रधानमंत्री जन धन योजना में अपना खाता बहुत ही आसानी के साथ खुलवा सकता है।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत खाता खोलने वाले खाताधारक को रुपे डेबिट कार्ड (RuPay Debit Card) भी प्रदान किया जाता है जिसे वो एटीएम की तरह इस्तेमाल कर सकता है |
- इस योजना के तहत खाताधारक खाता खोलने के 6 महीने बाद बैंक से 10,000 तक का कर्ज ले सकता है।
- इस योजन में शामिल किसी भी परिवार के दो लोग जीरो बैलेंस के साथ अपना खाता खुलवा सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत जमा राशि पर ब्याज प्रदान किया जाता है |
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए 10 वर्ष से अधिक आयु वाले किसी भी बच्चे (लड़की-लडका) का खाता खुलवा सकते हैं । इस खाते को उनके माता-पिता सुचारू रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस योजन के तहत खाते में धनराशि जमा करने ,निकालने, धनराशि ट्रान्सफर करने व मोबाइल बैंकिंग जैसी हर सुबिधा मुफ्त में मिलती हैं।
- यदि किसी नागरिक का किसी बैंक में पहले से ही खाता खुला हुआ है, तो वह व्यक्ति अपने खाते को प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत ट्रांसफर करवा सकता है।
- इस योजना में शामिल होने वाले नागरिकों को दो लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाता है और 30,000 रुपए का जीवन बीमा पॉलिसी धारक की मौत होने पर उसके नॉमिनी को दिया जाता है।
(PMJDY) की पात्रता एंव दस्तावेज
- योजना का लाभ प्राप्त करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक हो |
- जन धन में खाता खुलवाने वाले व्यक्ति का कोई अन्य खाता न हो
- खाता खुलवाने के लिए न्यून्तम उम्र 10 साल होनी जरूरी है, वंही इसकी आयु अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है।
- आधार कार्ड,, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, या पासपोर्ट इनमें से किसी भी दस्तावेज के माध्यम से आप खाता खुलवा सकते हैं |
- मोबाइल नंबर |
- पासपोर्ट साइज फोटो |
ऑफलाइन प्रधानमंत्री जन धन खता कैसे खुलवाएं
- जन धन खाता खुलवाने के लिए आप सबसे पहले अपने नजदीक के उस सरकारी बैंक या निजी बैंक में जाएं जंहा जन धन योजना के तहत खाते खोले जाते हैं।
- बैंक में अपने सभी जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी और ऑरिजनल दस्तावेज अपने साथ लेकर जाएँ |
- इसके बाद वंहा के कर्मचारी से जन धन खातों के लिए फॉर्म ले लें |
- फिर आप फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही तरह से भरकर इसमें अपने दस्तावेज की कॉपी भी अटैच कर दें।
- इसके बाद आप उस फॉर्म को बैंक में जमा करवा दें। इस तरह आपका जन धन में खाता खुल जाएगा।
जन धन खाता (अकाउंट) खुलवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया, आवेदन फॉर्म
- जन धन खाता खोलने के लिए सबसे पहले आप pmjdy.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
- इसके बाद आपको नीचे जा कर Account opening form in Hindi/Account opening form in English का विकल्प दिखाई देगा। इनमें से आप किसी भी भाषा का चुनाव कर सकते है, जिस भाषा में आप फॉर्म भरना चाहते है |
- फिर आप फॉर्म को डाउनलोड कर के प्रिंट निकाल लें।
- इसके बाद आप फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों कोअच्छी तरह से भरकर अपने दस्तावेजों की कॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
- इसके बाद अपने फॉर्म को नजदीकी बैंक में जा कर जमा कर दें। इस तरह आपका जन धन योजना में खाता खुल जाएगा।
सेविंग अकाउंट में डिपाजिट लिमिट क्या है
यहाँ पर हमने आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | हम आपके सुझावों का हमे इन्तजार है |