फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र हिंदी में



Fees Maafi Ki Application : कई विद्यार्थियों के माता-पिता आर्थिक तौर पर सक्षम होते हैं। इसलिए उन विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में कोई दिक्कत नहीं आती है परंतु कई विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है। ऐसी अवस्था में कभी कबार ऐसे विद्यार्थियों की स्कूल की फीस भरने में देरी हो जाती है।

अगर आप भी एक विद्यार्थी हैं और स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं और इसी वजह से आपके माता-पिता स्कूल की फीस भर पाने में समर्थ नहीं है तो आप स्कूल फीस माफ करवाने के लिए अपने प्रिंसिपल के नाम स्कूल फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं। इस लेख में हम फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र हिंदी में कैसे लिखें सीखने जा रहे हैं।

पत्र लेखन क्या होता है

फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र हिंदी में | School/College Fees Concession Letter in Hindi

Fees Mafi Application In Hindi : अगर किसी भी कारण की वजह से आप अपने स्कूल की फीस को माफ करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक फीस माफी प्रार्थना पत्र लिख कर के अपने स्कूल के प्रिंसिपल के समक्ष प्रस्तुत करना पड़ेगा, तभी प्रिंसिपल आप की अवस्था को देखते हुए फीस माफ करेगा।

बता दे कि जब कभी भी आप फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र लिखे तो सादे पन्ने का ही इस्तेमाल करें और काली पेन के द्वारा अथवा नीली पेन के द्वारा ही फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र लिखें, साथ ही प्रार्थना पत्र में हमेशा साफ और सभ्य भाषा का ही इस्तेमाल करें तथा इस बात को भी अवगत करवाएं कि आखिर आप फीस माफ क्यों करवाना चाहते हैं।

1: फीस माफ करवाने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी

सरस्वती विद्या मंदिर

श्री राम सोसायटी, रघुनंदन रोड

रायबरेली, उत्तर प्रदेश

विषय : फीस माफ़ी हेतु स्कूल प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र

महोदय

मेरा नाम अशोक कुमार है और मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं का छात्र हूं। महोदय मैं किसान परिवार से संबंध रखता हूं। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। मेरे माता-पिता दिनभर खेतों में मेहनत मजदूरी करके मुझे पढ़ा लिखा रहे हैं। मेरे परिवार में मेरे अलावा दो भाई बहन और भी है जो आपके ही विद्यालय में पढ़ाई करते हैं।

हमारे परिवार का गुजारा खेती से ही होता है परंतु इस साल अधिक बरसात हो जाने की वजह से अधिकतर खेती बर्बाद हो गए जिसकी वजह से हमारी आमदनी अच्छी नहीं हुई। इसीलिए मेरे पिताजी हम तीनो भाई बहनों की फीस भरने में असमर्थ हैं और वह काफी दिनों से परेशान भी हैं।

मैंने अपनी कक्षा में हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। कक्षा 9वी में मैंने 90% से भी अधिक अंक हासिल किए थे। इसके अलावा मैंने खेलकूद प्रतियोगिता में भी कई मेडल प्राप्त किए हुए हैं।

इस साल मुझे दसवीं बोर्ड की एग्जाम देनी है।

अतः मेरा श्रीमान से सविनय निवेदन है कि कृपया करके मेरी इस साल की फीस को माफ किया जाए। इस कार्रवाई के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

दिनांक :

आपका आज्ञाकारी शिष्य

अशोक कुमार

कक्षा –10

मुख्यमंत्री (CM) को पत्र कैसे लिखे ?

2:  फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र हिंदी में | School/College Fees Concession Letter in Hindi

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी

कॉन्वेंट स्कूल

वीआईपी रोड

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश

विषय : फीस माफ़ी हेतु स्कूल प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र

महोदय,

श्रीमान! मेरा नाम विक्रम सिंह चौहान है और मैं आपके विद्यालय में कक्षा सातवीं का विद्यार्थी हूं। श्रीमान जी मेरे पिताजी एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।

 परंतु कुछ समय पहले ही उनकी कंपनी ने अपना सारा कामकाज बंद कर दिया जिसकी वजह से मेरे पिताजी बेरोजगार हो गए और इसी वजह से अब हमारे घर की आर्थिक स्थिति भी काफी डामाडोल हो गई है, जिसकी वजह से मेरे पिताजी मेरे स्कूल की फीस दे पाने में अभी समर्थ नहीं है।

मैंने हमेशा आपके विद्यालय में सभी गतिविधियों में अच्छी परफॉर्मर्स दी हुई है। मैं पढ़ाई से लेकर के खेलकूद में भी हमेशा अव्वल रहा हूं। इसलिए श्रीमान मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरे इस साल की फीस को माफ कर दें ताकि मैं निरंतर अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं। इस काम के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

दिनांक :

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

विक्रम सिंह चौहान

कक्षा – 7

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

3: स्कूल प्रिंसिपल को फीस माफी के लिए आवेदन पत्र

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी

गुरु नानक विद्यालय

खालसा रोड

जालंधर, पंजाब

विषय : फीस माफ़ी हेतु स्कूल प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र

महोदय,

महोदय! निवेदन है कि मेरा नाम दिलशाद अहमद है और मैं आपके विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं का होनहार विद्यार्थी हूं। श्रीमान जी मेरे पिताजी एक प्राइवेट फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते हैं। इसलिए उनकी कोई निश्चित तनख्वाह नहीं है। इसलिए उन्हें दैनिक तौर पर ही मजदूरी प्राप्त हो पाती है। उनकी कमाई से हमारे परिवार का ठीक-ठाक गुजर-बसर हो जाता है और जो बचे हुए पैसे हैं वह हमारी पढ़ाई लिखाई में खर्च हो जाते हैं।

श्रीमान पिछले कुछ समय से मेरे पिताजी बीमार चल रहे हैं जिसकी वजह से वह काम पर नहीं जा पा रहे हैं। इसीलिए कमाई ना हो पाने की अवस्था में ना तो घर खर्च सही से चल पा रहा है ना हीं पिताजी स्कूल की फीस भर पा रहे हैं। श्रीमान मैंने पिछले साल दसवीं बोर्ड की एग्जाम में 92% अंक हासिल किया था और मैं हमेशा खेलकूद में भी अव्वल रहता हूं।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे विद्यालय की फीस इस साल के लिए पूर्ण रूप से माफ कर दी जाए। मैं इस काम के लिए सदैव आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

दिनांक :

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

दिलशाद अहमद

कक्षा – 11

FAQ:

स्कूल फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र कौन से पन्ने पर लिखें?

सादे पन्ने पर

स्कूल फीस माफी प्रार्थना पत्र में कौन सी तारीख डालें ?

जिस तारीख को आप प्रार्थना पत्र स्कूल में जमा करेंगे।

स्कूल फीस माफी प्रार्थना पत्र किसके नाम पर लिखा जाता है?

स्कूल के प्रिंसिपल के नाम पर

FIR Application Format in Hindi

Leave a Comment