HD, UHD, 4K क्या है ?



आप सभी ने HD, UHD, 4K आदि के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन इनमें से ज्यादा बेहतर पिक्चर क्वालिटी किसकी होती है ये कन्फ्यूजन हमेशा हमारे दिमाग में बना रहता है | इसलिए आज इस आर्टिकल में मैंने आपको HD, UHD, 4k क्या है ? एचडी, युएचडी, 4k का फुल फॉर्म व अंतर क्या है आदि जानकारियों के बारे में डिटेल में बताया है |

Hd, Uhd, 4k आदि वीडियो रिजॉल्यूशन Format हैं, जिससे हमें किसी भी फोटो अथवा विडियो की क्वालिटी और पिक्सल का पता चलता है | ये सभी अपने-अपने क्वालिटी और पिक्सल के लिए जाने जाते हैं जो अपने आप में एक अलग अनुभव देते हैं | हम इन तीनो के बारे में विस्तार से समझेंगे साथ ही इनमें से किसकी Picture Quality ज्यादा बेहतर है, इसके बारे में भी आज आप जानेंगे |

पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाएं

HD क्या होता है ?

Hd का पूरा नाम High Definition होता है, जो डिजिटल इमेजिंग में रिज़ॉल्यूशन को पिक्सल में काउंट करता है, इसमें Photos और Videos के लिए 1280×720 Pixel का Display होता है, जिसमें आप किसी भी पिक्चर अथवा विडियो को बेहतर क्वालिटी में देख सकते हैं | हम जितने ज्यादा पिक्सल का डिस्प्ले लेंगे उतना ही ज्यादा अच्छा Videos क्वालिटी होती है |

FHD क्या है ?

अधिकतर लोग को HD को ही Full Hd Resolution समझते हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे, कि HD का एक वेरिएंट FHD के नाम से भी आता है, जिसे Full HD कहा जाता है | जिसका Resolution 1080p (1920×1080) होता है, जो की हमें पिक्चर्स और विडियोज देखने में अच्छा अनुभव देता हैं |

UHD क्या है ?

UHD का Full Form Ultra High Definition होता है, जिसका रिजॉल्यूशन 2160p (3840×2160) Pixel होता है, जो Progressive Scan Display होता है, इसमें बात अगर पिक्चर क्वालिटी की करें तो इसमें बहुत अच्छी क्वालिटी में बिल्कुल क्लियर एवं स्पष्ट दिखाई देता है. हालांकि ये Hd और Fhd से थोड़ा महंगा होता हैं ये एक एडवांस तकनीक से बनाई गई पिक्चर रिजॉल्यूशन डिस्प्ले हैं | इसमें आप 3d और स्मार्ट Tv का लुत्फ उठा सकते हैं |

4k क्या है ?

4k Ultra High Definition का ही एक रूप है, जिसमें पिक्सल वर्टिकल न होकर होरिजेंटल रिजॉल्यूशन में ज्यादा होता है | इसमें होरिजेंटल रिजॉल्यूशन 3840 या 4096 पिक्सल होगा और बात अगर वर्टिकल रिजॉल्यूशन की हो तो यह 2160 पिक्सल होता है | इसका सीधा सा मतलब यह है कि आपके स्क्रीन के पिक्सल जितने ज्यादा अच्छे होंगे उतनी ही अच्छी एवम बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलेगी जो आपको एक अलग ही अनुभव देगी |

आसान भाषा में कहें तो 4k डिस्प्ले में फुल Hd Display से 4 गुना ज्यादा पिक्सल होते हैं यानि की 4 Full Hd Display को मिलाकर एक 4k Pixel Resolution Display बनाया गया है जो की एक बहुत ही अच्छा अनुभव देखने वाले को देता हैं |

बात अगर तकनीकी तौर पर देखने की हो तो 4k के दो मानक हैं पहला DCI 4k Display Resolution जिसका रिजॉल्यूशन 4096×2160 होता है इसे ज्यादातर फिल्म इंडस्ट्री में उपयोग किया जाता है |

तथा दूसरा UHD 1 है इसे Ultra High Definition टेलीविजन भी कहा जाता है | इसका Resolution 3840×2160 होता है, जो ज्यादातर वीडियो गेम व टेक्निकल TV में इस्तेमाल होता है।

Hd, UHD और 4k का Full Form

Hd का Full Form High Definition होता है वहीं UHD का Full Form “Ultra High Definition” होता है. 4k Full Form की अगर बात करें, तो असल में ये Full Form न होकर पिक्सल की रिजॉल्यूशन क्वालिटी को वर्टिकल न होकर होरिजेंटल में दर्शाता है जिसका सीधा सा अर्थ है, Horizontal Resolution Of Around 4000 Pixels. एवं इसमें K का सीधा अर्थ किलो (Thousand) से है जो डिस्प्ले की मानक क्षमता को प्रदर्शित करता है |

फोटोग्राफर (Photographer) कैसे बने

एचडी, युएचडी, 4k में अंतर

बात अगर Hd,UHD, और 4k में अंतर की हो तो तीनो Display पिक्सल अपना अलग महत्व रखती है तीनों की पिक्चर क्वालिटी में कहीं हद तक भिन्नता है बात अगर पिक्चर क्वालिटी की करें तो Hd का Resolution 1080×780 पिक्सल होता है ये आपकी TV की क्षमता यानी की टीवी की साइज के आधार पर निर्भर करता है | आपकी TV की साइज से पिक्सल की संख्या 1080p या 720P निर्धारित करती है |

वहीं बात अगर Uhd की करें, तो Uhd का Full Form Ultra High Definition होता है जो Hd की पिक्सल क्वालिटी से कहीं गुना अधिक बेहतर होता है इसका Resolution 3840×2160 यानि की Hd से ठीक चार गुना पिक्सल क्वालिटी को प्रदर्शित करता हैं |

और 4k की करें तो 4k का Horizontal Resolution 3840 या 4096 Pixel होगा | वहीं इसका Vertical Resolution 2160 Pixel होता है | आसान भाषा में समझा जाए तो 4k Display में HD से लगभग 4 गुना ज्यादा पिक्सल होते हैं, जो विडियोज को देखने के लिए एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं | सीधे शब्दों में कहें तो 4hd Display को मिलाकर एक 4k डिस्प्ले को बनाया गया है इसमें K का अर्थ किलो Thousand से हैं |

FAQ’s

FHD क्या है ?

FHD का पूरा नाम Full Hd है को Hd से कहीं ज्यादा अधिक पिक्सल का होता है |

Hd Kya है ?

Hd Display Pixel को प्रदर्शित करते हैं इनमें Hd सबसे पुराना पिक्सल है | जिसमें विडियोज की क्वालिटी कुछ हद तक सही होती है |

4k क्या है ?

4k एक अल्ट्रा हाईडेफिनेशन की पिक्सल क्वालिटी है जिसमें वर्टिकल और Horizontal Resolution होते हैं अर्थात सीधे शब्दों में कहें तो 4000 पिक्सल जो वीडियो गेम मूवीज आदि देखने में अच्छा खासा आनंद देता हैं |

Conclusion

ऊपर मैने आपको Hd Uhd और 4k से संबंधित सारी जानकारियां साझा कर दी हैं | उम्मीद है, कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा | आप इसे अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं | धन्यवाद!

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर कैसे बने

Leave a Comment