व्हाट्सएप कॉल को कैसे रिकॉर्ड करें?



Record Whatsapp Calls in Hindi – दोस्तों आज के समय में लोग ज्यादातर  व्हाट्सएप कॉल करना पसंद कर रहे हैं। क्योकि  व्हाट्सएप से आप फ्री कॉल, वॉइस कॉल तथा वीडियो कॉल कर सकते हैं। कई यूजर्स इस पर की गई कॉल्स को रिकॉर्ड भी करना चाहते हैं. वैसे तो  व्हाट्सएप ऐसा कोई फीचर नहीं देता है, लेकिन आप दूसरे तरीकों से कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसकी सभी जानकारी हम आपको नीचे दे रहें हैं। व्हाट्सएप में कॉल कैसे रिकॉर्ड करें की सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

GenYoutube (गेन यूट्यूब)

कॉल रिकॉर्ड करने का सबसे आसान तरीका

दोस्तों आज के समय में WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग करते हैं । अब इसका इस्तेमाल ऑफिस वर्क में भी शुरू हो गया है, बहुत से लोग सामान्य कॉल करने के बजाय व्हाट्सएप कॉल करते हैं। ऐसे में कई यूजर्स सामान्य कॉल की तरह की WhatsApp Call को भी रिकॉर्ड करना चाहते हैं। सवाल ये है कि क्या आप व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं? जी हाँ आप दूसरे तरीकों से कॉल रिकॉर्ड जरूर कर सकते हैं, इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत होगी। आइए जानते हैं –

Record Whatsapp Calls in Hindi

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

व्हाट्सएप Audio कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

  • आप सबसे पहले अपने फ़ोन के स्क्रीन रिकॉर्डर को डैशबोर्ड या क्विक सेटिंग मेनू से खोलें।
  • इसके बाद आइकन पर टैप करें।
  • टेप करने के बाद माइक्रोफ़ोन ऑडियो के साथ स्क्रीन रिकॉर्ड करने के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • फिर व्हाट्सएप कॉल (या उसके दौरान) करने से पहले रिकॉर्ड बटन दबाएं।
  • और अंत में  रिकॉर्ड पूरा होने के बाद इसे बंद कर दें।
  • इस प्रकार आप व्हाट्सएप में कॉल रिकॉर्ड आसानी से कर सकते हैं।

Call Centre में जॉब कैसे पाए

Recording Apps का ले सकते हैं सहारा-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से कोई कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड करना हैं।
  • एक बार जब ये इंस्टॉल हो जाएगा तो ये बैकग्राउंड में चलने लगेगा।
  • अब वॉट्सऐप पर जाएं और किसी को भी Voice कॉल करें
  • जैसे ही आप वॉट्सऐप कॉल को स्टार्ट करेंगे तो Cube ACR  अपने आप चालू हो जाएगा।
  • इस प्रकार व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग फोन के इंटरनल स्टोरेज में सेव होती रहेगी।

 व्हाट्सएप में ऐसे करें कॉल रिकॉर्ड

  • आपको सबसे पहले मैनेजर कॉल रिकॉर्ड को डाऊनलोड करना हैं।
  • फिर इस एप्प को इनस्टॉल करने के बाद परमिशन के लिए अलाऊ करें।
  • अब आप इनेबल पर क्लिक करके डिवास सेटिंग में एंटर करें।
  • फिर मैनेजर कॉल रिकॉर्ड को ऑन करें।
  • अब आप  जब भी  कॉल करेंगें तो सभी कॉल मैनेजर फाइल में सेव होती रहेंगी।

कॉल सेंटर क्या होता है ?

FAQ’s Record Whatsapp Calls in Hindi
कॉल को रिकॉर्ड कैसे करें?

फ़िलहाल, अपने-आप होने वाली कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा सिर्फ़ भारत में उपलब्ध है.

Android डिवाइस पर, फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें?

सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा विकल्प सेटिंग कॉल रिकॉर्डिंग पर टैप करें.
“हमेशा रिकॉर्ड करें” में जाकर, आपके संपर्क सूची में नंबर मौजूद नहीं है को चालू करें.
हमेशा रिकॉर्ड करें पर टैप करें.

क्या व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्ड की जा सकती हैं ?

व्हाट्सएप पर ऐसा कॉई ऑफिशियल तरीका नहीं है जिससे कि कॉल रिकॉर्ड की जा सके, इसलिए हमने आपको एक अलग अनऑफिशियल तरीका बताया हैं। जिसके तहत आप वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

क्या कोई भी आपका व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकता है?

दोस्तों सुरक्षित प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग न करने पर वीडियो कॉल को आपकी जानकारी के बिना भी आसानी से रिकॉर्ड किया जा सकता है।

मोबाइल से ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

Leave a Comment