इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए



इस डिजिटल युग में Internet से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। उनमें से एक तरीका Instagram से ऑनलाइन पैसे कमाने का है। अगर आप Social Media पर एक्टिव है तो आपने भी देखा होगा कि इस समय कई सारे लोग इंस्टाग्राम से महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं। जिसे देखकर आपके दिमाग में यह सवाल (क्वेश्चन) जरूर आता होगा कि हम भी Instagram Se Paise Kaise Kamaye। तो आपको हमारे इस लेख में आज इस सवाल का जवाब मिल जाएगा। आज हम अपने इस लेख में इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं, इंस्टाग्राम कैसे पैसे देता है एवं इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स पर कितने पैसे मिलते हैं आदि के बारे में बताने जा रहे हैं।

भारत में इस समय कई करोड़ लोग इंस्टाग्राम का यूज कर रहे हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को यह जानकारी है कि इंस्टाग्राम का यूज करके पैसे कमाए जा सकते हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह आप Instagram App पर Account बनाकर महीनों के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

गूगल से पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024

दुनिया भर Instagram एक पॉपुलर सोशल मीडिया और पैसे कमाने वाला ऐप है। 2010 में Instagran लॉन्च हुआ था। इसे Kevin Systrom और Mike Krieger ने बनाया हैं। जब इन दोनों ने मिलकर इसे लोगों के सामने इस्तेमाल करने के लिए लाये तो इसकी Popularity 2 साल में इतनी तेजी से बढ़ गई जिसे देखकर फेसबुक ने इसे 2012 में खरीद लिया। उस समय किसी ने नहीं सोचा था की Instagram इतना बडा Social Media प्लेटफार्म बन जाएगा। और इसके ज़रिए लोग महीने के लाखों रुपए कमाएंगे। इंस्टाग्राम के Users दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं।

पहले इंस्टाग्राम का इस्तेमाल लोग अपनी फोटो, वीडियो शेयर करने और अपने दोस्तों को मैसेज करने में करते थे। लेकिन अब यह एक Business Tool के तौर लोग इसे देख रहे हैं। यही कारण है, की Instagram के Users इतनी जल्दी बढ़ रही हैं। इसलिए जैसे जैसे Users बढ़ रहे हैं वैसे वैसे Instagram से पैसे कमाने के तरीके भी काफी ज्यादा बढ़ने लगे हैं। तो आइए जानते हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं?

Instagram से पैसे कमाने के तरीके- टॉप तरीके

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। आज हम आपको कुछ Famous तरीकों के बारे में बताएंगे जो इस समय सबसे अधिक अपनाए जा रहे हैं। Instagram Se Paise Kamane Ke Tareeke बहुत ही आसान है। आप भी इन तरीकों को अपनाकर आसानी से महीने में हजारों रुपए से लेकर लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। ना केवल आम इंसान इन तरीकों को अपनाकर पैसे कमा रहे हैं बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, क्रिकेटर, बिजनेसमैन, कॉमेडियन भी इन तरीकों को अपनाकर इंस्टाग्राम से पैसे कमा रहे हैं।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकेमहीने की कमाई
Affiliate Marketing के द्वारा4 से 5 लॉख रूपये
Sponsorship लेकर1 से डेढ लॉख रूपये
Instagram Reels बोनस से$500 से $1000 डिपेंड रिल्स वीडियो व्यू
किसी ओर के Instagram अकाउंट को प्रोमोट करके30 से 35 हजार रूपये
Photo बेचकर पैसे कमाए50 से 60 हजार रूपये
Instagram Account बेचकर पैसे कमाए2 से 10 लॉख रूपये डिपेंड ऑन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स
Instagram Account Manager बनकर40 से 50 सैलरी रूपये
Refer And Earn से30 से 35 हजार रूपये

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

Affiliate Marketing करके

Instagram से पैसे कमाने के तरीकों में Affiliate Marketing सबसे अच्छा तरीका है। इसके द्वारा आप लगातार लम्बे समय तक और बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है। लेकिन बहुत सारे लोगो को ये भी नही पता है Affiliate Marketing होता क्या है तो Affiliate Marketing एक ऐसा Online तरीका है जिसमें बड़ी – बड़ी कम्पनियाँ अपने प्रोडक्ट किसी दूसरे व्यक्ति के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को‌ प्रमोट व सेल करवाती है।

इसके बदले कंपनी प्रमोट व सेल करने वाले इंसान को प्रोडक्ट के हिसाब से पैसे व कमीशन देती है। आप जितना सामान बेचोगें इतना कमीशन आपको मिलेगा। ये जो बीच में सामान बिकवाने वाले है यही Affiliate Marketer कहलाते है।

इसी तरह आप भी Affiliate Marketing कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ Affiliate Program Join करने होगे। आप Amazon, Flipkart और भी बहुत सी कम्पनियो के Affiliate Program को आप free में Join कर सकते हैं। फिर आपने Instagram से सम्बन्धित प्रोडक्ट के Link निकाल कर Instagram पर शेयर करना है। अब जब कोई उस लिंक पर कि्लक करके कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको कमीशन प्राप्त होगा।

इस तरह आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल करेंगे उतना ज्यादा पैसे कमा सकेंगे। Affiliate Marketing में आपको प्रोडक्ट ना तो किसी के पास पहुचाना है ना वारंटी गारंटी से आपको कोई मतलब है। क्योंकि यह सारी झंझट कम्पनी का होता है। आपको तो बस सेल करवाने के कमीशन से मतलब है।

Sponsorship लेकर

आप इंस्टाग्राम पर Sponsorship करके भी लाखों रुपए कमा सकते हैं। जब भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी एक Niche पर बहुत अच्छे तरीके से Grow कर लेते हैं तो बहुत सारे Brand को अपने प्रोडक्ट Promote करने के लिए आपको पैसे देंगे।

उदाहरण के तौर पर आपका अकाउंट Technalogy से Related है,और आपके पास Follower भी अच्छे खासे हैं, तो आपको बहुत सारी टेक्नालॉजी से जुड़े हुए Brand Owener Contact करेंगे। आपके जिन जिन Brand के Promotion करेंगे आप उनसे अच्छे पैसे Charge कर सकते हो। जिन लोगों के मिलियन में‌ Followers है वह इस समय महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं।

Instagram Reels बोनस के द्वारा

हाल ही में इंस्टाग्राम में अपना एक नया Instagram Reels  फीचर लॉन्च किया है। जिसमें आप आसानी से सार्ट Video Upload कर सकते है जो किसी फोटो पोस्ट से ज्यादा तेजी से वायरल होता है। आप रोज एक पोस्ट करके भी अपने Instagram पर काफी फॉलोवर्स इकट्ठा कर सकते है और इससे काफी पैसे कमा सकते है। जो Video आप यहाँ अपलोड करते है Instagram के नियम अनुसार उस पर Ads भी चलाई जायेगी।

लेकिन इस Ads से जो भी कमाई होगी वो आज के समय में Instagram ही लेगा। लेकिन आने वाले समय में ये भी Youtube की तरह हो जायेगा जिस तरह Youtube पर लोग Google Adsense की Ads लगा कर पैसे कमाते है। इसलिए आप भी इंस्टाग्राम के इस Feature पर एक्टिव रहिए। ताकि आप भविष्य में आसानी से पैसे कमा सकें।

आज Ads के पैसे आपको ना मिले लेकिन इसके अलावा भी बहुत से तरीके हैं जिससे आप Instagram Reels से भी पैसे कमा सकते है जैसे कि – Affiliate Marketing, Refer & Earn, Sponsorship, Barter Collaboration, Paid Stories/Paid Post, Sell Online Course आदि।

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

किसी ओर के Instagram अकाउंट को प्रोमोट करके

आपके Instagram Account पर ज्यादा Followers हो जाते है, तब आपसे काफी लोग संपर्क करते है अपने एकाउंट को Promote करने के लिए। जब आप उनके अकाउंट को प्रमोट करते हैं तो आप उनसे कुछ पैसे चार्ज करेंगे। आप उनके एकाउंट को अपने पेज के Highlights के सेक्शन में भी डाल सकते हैं या उनकी कोई पोस्ट अपने एकाउंट पर शेयर कर सकते है। आपके एकाउंट पर जितने ज्यादा Followers होगे आप उतना ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते हैं।

Photo बेचकर पैसे कमाए

अगर आपको फोटोग्राफी करने अच्छी आती हैं। और आपके पास एक अच्छी क्वालिटी का कैमरा है तो आप फोटो को बेचकर भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए जब भी आप कही घुमने जाए या फिर आप ज्यादा Nature को पसंद करते हैं, तो आप उनकी फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर Watermark लगाकर भी पब्लिश कर सकते हैं। यदि आपके द्वारा खींची फोटो किसी को पसंद आती है तो वह आपसे Contact करेगा और आपसे फोटो खरीदेगा। जिसके बदले में आपको अच्छे पैसे भी मिलेगी।

Instagram Account बेचकर पैसे कमाए

आज के समय में आप इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उसे बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे – खासे Followers और काफी अच्छी Engagement होनी चाहिए। लेकिन इंस्टाग्राम अकाउंट बेचने के लिए आपका अकाउंट एक Niche पर होना ही चाहिए और Engagement अच्छी होनी चाहिए तभी कोई Person आपसे इंस्टाग्राम अकाउंट खरीदेगा।

खरीदार Account खरीदने से पहले Instagram का Insight देखता है और उसका Screenshot मांगता है।

Instagram Account Manager बनकर

किसी का ‌Instagram Account संभालकर भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आपको Instagram की अच्छी जानकारी है तो आप दूसरे Brands के Instagram Accounts को मैनेज कर सकते है जिसके बदले आप उनसे पैसे कमा सकते हैं।

जब कोई छोटी या बड़ी कम्पनी किसी Instagram Accounts को खरीदती है तो उनके पास Instagram Accounts को मैनेज करने वाला भी होता है। क्योंकि कंपनी के मालिक या मैनेजर खुद इंस्टाग्राम अकाउंट को हैंडल नहीं कर सकते हैं। तो आप ये काम करके भी पैसे कमा सकते है।

Refer And Earn से

इंस्टाग्राम से Online पैसे कमाने के तरीकों में Refer And Earn एक बहुत अच्छा तरीका है। इस तरीके से आप सिर्फ कुछ Apps और Websites के एकाउंट बनाकर उससे Refer And Earn के जरिए अच्छे पैसे कमाते है। आज के समय के कुछ ऐसे Apps है जिनमें एक रेफरल के आपको 500 रूपये या इससे भी ज्यादा मिलते है। इसके लिए बस आपको करना यह होता है कि उन Apps और Websites पर एकाउंट बनाना है और उसके रेफरल अपने Instagram पर शेयर करना है जो भी उस रेफरल लिंक पर कि्लक करके अपना एकाउंट बनाता है तो आपको रेफरल कमीशन मिलेगा।

रेफरल के लिए भी कुछ ऐसे Apps और Websites है जहाँ आपको सिर्फ एक बार पैसे मिलता है मतलब आपके रेफरल लिंक पर कि्लक करके कोई एकाउंट बनाता है तो जो मिलना होता है वो सिर्फ एक बार मिलता फिर उस रेफरल का कुछ नही मिलता है जैसे – Paytm, Google Pay, Upstox और भी बहुत सारे ऐप है।

Chat GPT से पैसे कैसे कमाए

FAQs – 

Q. इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans- इंस्टाग्राम से सीधे तौर पर कोई पैसे नही मिलते है। आप इंस्टाग्राम के जरिये दूसरे कई तरीको से पैसे कमा सकते है जिनके बारे में मैने ऊपर इस लेख में बताया है।

Q. इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है?

Ans – हम आपको बता दे की इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के कोई पैसे नही देता है। आपके इंस्टाग्राम पर जितना ज्यादा फॉलोअर्स होगे आप उतना ज्यादा पैसा दूसरो तरीको से कमा सकते है।

Q. इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है?

Ans – इंस्टाग्राम पर पैसा आपको तभी मिल सकता है जब आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स होगे और आप अपने Instagram को अन्य तरीको से मोनेटाइज करेंगे।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment