आईपीएल 2024 टिकट बुकिंग कैसे करें



IPL Ticket Booking – दोस्तों आज हम आपके लिए एक अहम जानकारी लेकर आये हैं। जिसका नाम Ticket Book कैसे करे, जैसा की आप सभी जानते ही हैं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें संस्करण का आगाज हो चुका है। जिसमें 10 टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होगा, हमारे देश भारत में अधिकतर लोग क्रिकेट को पसंद करते हैं| इनमें ज्यादातर लोग घर बैठे ही आईपीएल का आनंद अपने मोबाइल या टीवी पर ले लेते हैं। पर कुछ ख़ास शौकीन  IPL Ground में बैठकर अपने पसंदीदा IPL Team को अपने सामने देखना चाहते हैं। अगर आप भी आईपीएल को लाइव ग्राउंड में देखना चाहते हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ही बना हैं। आईपीएल के टिकट बुकिंग से जुडी सभी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Impact Player Rule in IPL in Hindi

IPL Full Form

I – Indian

P – Premier

L – League

IPL Ticket Booking

IPL 2024 टिकट की बुकिंग शुरू

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं की आईपीएल 2024 के सभी मैचों का शेड्यूल जारी हो चूका हैं। आईपीएल एक टी-20 मैच है इसको प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है इसमें भारत सहित अन्य देशों की टीमें भी भाग लेती है (आईपीएल) 2024 मैचों के लिए पेटीएम इनसाइडरपर चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के घरेलू मैचों टिकट ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा bookmyshow पर मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स (आरआर), कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के घरेलू मैचों के लिए टिकट खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

क्रिकेटर (Cricketer) कैसे बने

Vivo IPL Estimated Ticket Prize

  • किंग्स इलेवन पंजाब की टिकट की कीमत 950 से 8500 तक है|
  • सनराइज हैदराबाद के टिकट की कीमत 500 से 400 तक है|
  • मुंबई इंडियन टिकट की कीमत 800 से लेकर 8000 तक है|
  • राजस्थान रॉयल्स टिकट की कीमत 500 से 15000 तक है|
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टिकट की कीमत 1750 से 35000 तक है|
  • चेन्नई सुपर किंग्स टिकट की कीमत 500 से 1000 रुपये हैं|
  • दिल्ली कैपिटल्स टिकट की कीमत 750 से 1450 तक है|
  • कोलकाता नाइट राइडर्स की कीमत 400 से 800 रुपये हैं|

क्रिकेट अंपायर (Cricket Umpire) कैसे बनें

IPL Ticket Stadium

दोस्तों आईपीएल शुरू हो चूका हैं, जिसका शोर भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशो में भी देखने को मिल रहा हैं। आपको आईपीएल टिकट खरीदने के लिए Stadium में स्थित Ticket Counter के पास जाना होगा, जिससे आपके समय की बचत होगी।  वैसे तो दर्शको की सुविधा के अनुसार स्टेडियम की लोकेशन गूगल मैप के दुवारा मैंशन कर दी जाती है| जैसे-

  • Inderjit Singh Bindra Stadium
  • Sawai Mansingh Stadium
  • M. A. Chidambaram Stadium
  • Barsapara Cricket Stadium
  • Rajiv Gandhi International Cricket Stadium
  • Holkar Cricket Stadium
  • Eden Gardens Kolkata
  • Wankhede Stadium
  • Arun Jaitley Stadium
  • M. Chinnaswamy Stadium

फ्री हिट (Free – Hit) क्या है

Online IPL Ticket Kaise Book Kare | IPL Ticket Kaise Book Kare

दोस्तों आपको ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए उसकी वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना होगा, जैसे –

WebsiteLink  
Book My ShowClick Here  
EventsNowClick Here  
Insider.inClick Here  
TicketGenieClick Here  
IPL T-20  Click Here  
Paytm  Click Here  

फुटबॉल (Football) खेल के नियम

  • क्लिक करने के बाद आपको उस वेबसाइट पर Login करना हैं।
  • अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आप पहले Sign up करेंगें।
  • अब आप Sports Tab पर क्लिक करते ही जिस भी मैच को देखना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें > Select करें Stand फिर> अपनी Seat और फिर संख्या को Confirm करें|
  • फिर आप Checkout करके Payment के Option को चुने जैसे भी चाहे Credit Card/ Debit Card.
  • इसके बाद आपको SMS  या E-mail के माध्यम से Confirmation मिल जाएगी|
  • इसका Printout Counter पर दिखा कर आप IPL Ticket निकलवा सकते हैं|
  • इसके अलावा अगर आप टिकट की Home Delivery Option को सिलेक्ट करते हैं तो टिकट आपके घर तक पहुंचने में लगभग 3 से 4 दिन का समय लगेगा और आपका टिकट आपके घर पहुंच जाएगा|

VFX Kya Hota Hai

FAQ’s

कौन-सा शहर आईपीएल 2024 के पहले मैच की मेजबानी करेगा?

आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

क्या हम आईपीएल 2024 के मैच लाइव कैसे देख सकते हैं ?

जी हाँ दोस्तों आप आईपीएल 2024 के मैचों को विभिन्न प्लेटफार्मों जैसे क्रिकेट मैचों का प्रसारण करने वाले टेलीविजन चैनलों, जियो सिनेमा ऐप जैसी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं और आधिकारिक आईपीएल वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं।

IPL Ticket कैसे खरीदें?

IPL Ticket आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं ऑफलाइन के लिए आपको स्टेडियम टिकट काउंटर पर जाना होगा और ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए आपको BookMyShow पर जाकर खरीद सकते हैं।

क्रिकेट के नियम और कानून

Leave a Comment