भारत में विभन्न प्रकार की बीमा कम्पनियां संचालित है, परन्तु एलआईसी (LIC) के माध्यम से बीमा पालिसी लेने वाले ग्राहकों की संख्या सबसे अधिक है | इसका प्रमुख कारण यह है, कि एलआईसी द्वारा समय-समय पर लोगो की सुविधा के अनुसार नये-नए प्लान लांच किये जाते है | हाल ही में एलआईसी ऐसे अनोखे प्लान को लांच किया है, जिसमें पालिसी धारक को 125 फीसदी की सुनिश्चित राशि (Sum Assured) मिलने के साथ ही आपको 2 तरह से सिंगल अर्थात एकमुश्त और सीमित प्रीमियम जमा करनें के आप्शन मिलते है |
इस पालिसी का नाम एलआईसी धन रेखा पॉलिसी (LIC Dhan Rekha Policy) है, और इसका प्लान नंबर 863 है | यदि आप इस पालिसी के बारें में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो एलआईसी धन रेखा पॉलिसी (Plan No 863) अर्थात LIC dhan Rekha Plan Details in Hindi के बारें में जानकारी यहाँ पूरी जानकरी प्रदान की जा रही है |
एलआईसी धन रेखा पॉलिसी क्या है (What Is LIC Dhan Rekha Policy)
एलआईसी धन रेखा पॉलिसी को भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 13 दिसंबर 2021 को लांच किया गया है | इस पालिसी का प्लान नंबर 863 होगा। सबसे खास बात यह है, कि एलआईसी द्वारा पहले कभी इस प्रकार के प्लान को लांच नही किया गया था | एलआईसी धन रेखा पॉलिसी (Plan No 863) एक नॉन लिंक्ड मनी बैक पॉलिसी (Non Linked Money Back Plan) है | इस प्लान की खासियत है, यह प्लान लेने के पश्चात पालिसी होल्डर को मनी बैक के साथ-साथ लास्ट में कम्पनी द्वारा आपको गॉरन्टीड एडीशन बोनस (Guaranteed Edition Bonus) भी दिया जाता है |
इस पालिसी में निवेश करनें के लिए न्यूनतम राशि 2 लाख (2,00,000 Lakh) रुपये जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा निर्धारित नही है अर्थात अधिक से अधिक आप इसमें कितना भी निवेश कर सकते है | दूसरी खास बात यह है, कि इसमें प्रीमियम का पेमेंट करनें के लिए आपको दो तरह के सिंगल प्रीमियम (Single Premium) और लिमिटेड प्रीमियम (Limited Premium) के आप्शन मिलते है | चूँकि यह प्लान शेयर मार्किट से लिंक न होनें के कारण इसमें रिस्क की संभावना न के बराबर है।
एलआईसी धन रेखा पॉलिसी टर्म की जानकारी (LIC Dhan Rekha Policy Term Information)
एलआईसी धन रेखा प्लान को 3 अलग-अलग टर्म 20 वर्ष, 30 वर्ष व 40 वर्ष के टर्म के साथ लांच किया गया है | कहनें का आशय यह है, कि एलआईसी के अन्य प्लान्स की तरह आप इसमें टर्म का सिलेक्शन नहीं कर सकते है | आप सिर्फ इन्ही तीनों टर्म में किसी एक टर्म का चयन कर सकते है और इसी टर्म के अनुसार आपको प्रीमियम का पेमेंट करना होता है | 20 वर्ष का टर्म लेने पर आपको प्रीमियम का भुगतान सिर्फ 10 वर्षों तक करना होगा |
इसी प्रकार 30 वर्ष का टर्म लेने पर पॉलिसी धारक को 15 वर्ष और 40 वर्ष का टर्म लेने पर आपको सिर्फ 20 वर्ष तक प्रीमियम देना होगा | हालाँकि आप प्रीमियम का पेमेंट एकमुश्त अर्थात एक बार में ही कर सकते है | धन रेखा पॉलिसी में यदि पॉलिसी होल्डर महिला है, तो उन्हें प्रीमियम शुल्क में कुछ विशेष छूट दी जाती है |
एलआईसी धन रेखा पॉलिसी में निर्धारित आयु (LIC Dhan Rekha Policy Age)
इस प्लान के अंतर्गत 20 वर्ष के टर्म पर पालिसी होल्डर की अधिकतम उम्र 35 वर्ष व न्यूनतम 3 वर्ष दी गई है। जबकि 30 वर्ष का टर्म लेने पर अधिकतम उम्र 45 वर्ष और न्यूनतम आयु 2 वर्ष राखी गयी है | इसी प्रकार 40 वर्ष की अवधि के प्लान के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष और न्यूनतम आयु 3 माह अर्थात 90 दिन दी गयी है।
20 वर्ष की अवधि के प्लान में अधिकतम आयु | 35 वर्ष |
30 वर्ष की अवधि के प्लान में अधिकतम आयु | 45 वर्ष |
40 वर्ष की अवधि के प्लान में अधिकतम आयु | 55 वर्ष |
एलआईसी एएओ (LIC AAO) कैसे बने?
पॉलिसी में मनी बैक कब और कैसे मिलता है (LIC Dhan Rekha Policy Money Back Information)
एलआईसी धन रेखा पॉलिसी में मनी बैक कब और कैसे मिलता है, इसका विवरण इस प्रकार है-
- यदि आप 20 वर्ष का टर्म लेते है, तो आपको मनी बैक सिर्फ 2 बार 10 वर्ष और 15 वर्ष की समय अवधि पूरी होनें पर मिलेगा, जो कि बीमा धन अर्थात इंश्युरेंस मनी का 10 प्रतिशत होगा।
- 30 वर्ष का टर्म सेलेक्ट करनें पर आपको 3 बार 15, 20 और 25 वर्ष में मनी बैक मिलेगा, जो इंश्युरेंस मनी का 15 प्रतिशत होगा ।
- 40 वर्ष के टर्म में आपको मनी बैक4 बार20 साल, 25 साल, 30 साल और 35 साल की समय अवधि पूरा होनें पर प्राप्त होगा, जो कि इंश्युरेंस मनी का 20 प्रतिशत होगा।
- LIC dhan Rekha Plan की अधिक जानकारी एलआईसी के ऑफिसियल Sales Brochure से प्राप्त करे
परिपक्वता और मृत्यु लाभ (Maturity and Death Benefit)
यदि किसी पालिसी होल्डर की मृत्यु टर्म के अंदर हो जाती है, तो नॉमिनी को इंश्युरेंस मनी का 125% बोनस के साथ प्राप्त होता है | वही परिपक्वता (Maturity) अवधि पूरी होनें के पश्चात पालिसी होल्डर को 100% मनी बैक के साथ प्राप्त होता है | इस पालिसी में मनी बैक को 100 परसेंट की परिपक्वता में नहीं जोड़ा जाता है।
एलआईसी धन रेखा पॉलिसी अन्य प्लान्स से बिल्कुल अलग है | एलआईसी के अन्य मनी बैक प्लान्स में यदि बीमाधारक को इंश्युरेंस मनी का 20-20 प्रतिशत 3 बार मिल जाता है, तो पालिसी मैच्चोरिटी होनें पर पालिसी होल्डर को सिर्फ 40 प्रतिशत धनराशी और बोनसमिलता था | लेकिन जीवन रेखा प्लान में आपको 100 परसेंट इंश्युरेंस अमाउंट और बोनस मिलेगा |
एलआईसी धन रेखा पॉलिसी में खास क्या है (What is Special in LIC Dhan Rekha Policy)
- इस प्लान में निवेश करनें पर पालिसी होल्डर को 100 परसेंट ग्रांटेटेड लाभ मिलेगा, इसके अलावा भविष्य में इसके लाभों में किसी प्रकार का कोई संशोधन नहीं किया जायेगा |
- पालिसी होल्डर महिला होनें पर उन्हें प्रीमियम अमाउंट में कुछ डिस्काउंट भी दिया जायेगा ।
- यदि आपकी पालिसी टर्म अधिक है, तो आपको ग्रांटेटेड एडिशनल (Granted Additional- GA) काफी अधिक मिलेगा |
- इस प्लान में आपको प्रीमियम का भुगतान करनें हेतु 2 प्रकार के आप्शन मिलते है |
- इस पॉलिसी प्लान में किसी भी टर्म को सेलेक्ट करनें पर आपको बीच-बीच में मनी बैक मिलते रहते हैं।
- एलआईसी धन रेखा पॉलिसी को आप जन्म के 3 माह के बाद से लेकर 60 वर्ष के बीच कभी भी ले सकते है |