इक्कीसवीं सदी में हम हर घर में एलपीजी सिलेंडर और एलपीजी स्टोव जरूर पाते है। एलपीजी यानी लिक्विड पेट्रोलियम गैस, जिसने आज घरों में लकड़ी के जरिए चूल्हे पर खाना बनाने की और धुएं में काम करने की समस्या को दूर कर दिया है। जरा सोचिए जिस मैगी का एडवरटाइजमेंट यह कह कर किया जाता है की यह दो मिनट में बन जाती है, लेकिन इसे यदि चूल्हे पर बनाना पड़ता, लकड़ी जलाना पड़ता और धुएं को झेलना पड़ता तो हमारा क्या होता। एलपीजी सिलेंडर के दाम इस महामारी में लगातार बढ़ते रहे और सब्सिडी भी बंद कर दी गई थी।
लेकिन सरकार ने उज्जवला योजना के तहत अंत्योदय परिवारों को बांटें गए मुफ्त गैस कनेक्शन पर सब्सिडी फिर से शुरू कर दी है। जिससे गरीब लोगो को दोबारा धुएं में खाना न बनाना पड़े। तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की एलपीजी सिलेंडर पर दी गई सब्सिडी को कैसे चेक करे, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) क्या है
एलपीजी गैस सब्सिडी कैसे चेक करें [LPG Subsidy Check Karne Ka Tarika] 2022
जब भी हम गैस सिलेंडर को रिफिल करवाते हैं, तो रिफिल करवाने के बाद में सरकार की तरफ से कुछ पैसे हमे सब्सिडी के तौर पर वापस किए जाते हैं। बहुत सारे ग्राहकों के खाते में ये पैसे आसानी से आ जाते हैं, लेकिन बहुत सारे ऐसे भी ग्राहक हैं जिनके खाते में ये पैसे नही आते या फिर आते भी हैं तो उन्हें पता नही लगता की उनके खाते में कब पैसे दिए गए, कितने पैसे दिए गए।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे खुद से कैसे हम यह प्रक्रिया ऑनलाइन चेक कर सकते है, अतः इस लेख को पढ़ने के बाद आप खुद से ही सब्सिडी का पैसा चेक कर पाएंगे, फिर चाहे आपका एलपीजी कनेक्शन इंडेन गैस का हो, एचपी गैस का हो या भारत गैस का हो।
Online LPG Subsidy Check [www mylpg in Subsidy Status in Hindi]
- LPG सब्सिडी को चेक करने के लिए आपको अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर ब्राउज़र को खोल लेना है।
- ब्राउज़र में आपको www.MyLPG.in पर जाना है।
- सर्च करते ही MyLPG.in की वेबसाइट खुल जायगी, जो की भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है।
- वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको देखने को मिलेगा की आप यहीं पर इंडियन, एचपी, भारत तीनो ही एजेंसी की गैस सब्सिडी को चेक कर सकते हैं।
LPG [mylpg.in] सब्सिडी कैसे चेक करें?
- LPG सब्सिडी चेक करने के लिए आपको MyLPG.in वेबसाइट के खुले हुए पेज के दाय तरफ पर बने तीनों सरकारी गैस कंपनियों जो की इंडेन, एचपी तथा भारत गैस कंपनी के सिलेंडर दिखाई देंगे।
- आपकी जो भी गैस एजेंसी का कनेक्शन है, आपको उसी गैस कंपनी के सिलेंडर पर क्लिक कर देना है।
- इंडेन गैस सब्सिडी ऐसे चेक करें? [Indane gas subsidy check online]
- इंडेन गैस के सिलेंडर पर क्लिक करते ही हम Myindane.in वेबसाइट पर आ जाते हैं।
- Myindane.in वेबसाइट के होमपेज पर कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे। सभी ऑप्शन के बीच एक ऑप्शन Give your feedback online दिखाई देगा।आपको Give your feedback online ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहा आपसे पूछा जाएगा, Which product do you need help with? यानी आपको किस उत्पाद के लिए मदद चाहिए?
- नीचे दिए गए सभी उत्पादों में से आपको LPG पर क्लिक कर देना है।
- LPG पर क्लिक करने के बाद आपको नए पेज पर select category and sub category to let us help you यानी हमें आपकी मदद करने के लिए श्रेणी और उप श्रेणी का चयन करें। करके एक लिस्ट आती है।
- अब आपको एक लिस्ट दी जाएगी, दी गई लिस्ट में आपको Subsidy Related (Pahal) एक ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने sub category (उप श्रेणी) आ जाती है।
- Sub-category में तीन ऑप्शन होंगे!
- सब्सिडी नॉट रिषीवड़( Subsidy not received)
- आधार लिंकिंग इशू(Aadhar linking issue)
- आधार कार्ड रिलेटेड इशू(Aadhar card related issue)
- हमे सब्सिडी के बारे में जानना है, तो हम पहले ऑप्शन पर क्लिक कर लेंगे।
- क्लिक करते ही इंडेन गैस की सब्सीडी को चेक करने के लिए पेज खुल जायेगा।
- यहां पर हमें ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर में से कोई एक जानकारी भरनी होगी।
- अगर आपको LPG ID पता है तो बहुत अच्छा है, यदि नही पता है तो वह हमारे गैस पासबुक पर लिखी रहती है। आप उसका भी इस्तेमाल जानकारी भरने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा आप गैस कंपनी के साथ रजिस्टर्ड नंबर भी भरकर आगे बढ़ सकते है।
- कोई भी एक जानकरी भरने के बाद नीचे दिए गए कैप्चा पर क्लिक कर के सबमिट का बटन पर क्लिक कर देना है।
- सबमिट पर क्लिक करते ही नए पेज पर हमारी सिलेंडर बुकिंग से संबंधित जानकारी खुल कर आ जाएगी। जिसमे एक कॉलम में आपको सब्सिडी अमाउंट भी देखने को मिल जायेगा।
- आपको एलपीजी सिलेंडर के लिए सब्सिडी का कितना अमाउंट किस तारीख को मिला, किस बैंक खाते में मिला इस प्रकार की सारी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जायेगी।
एपीएल और बीपीएल का क्या मतलब होता है
एचपी या भारत गैस सब्सिडी कैसे चेक करें? [hp gas subsidy check status online]
- एचपी या भारत गैस सब्सिडी चेक करने के लिए www.MyLPG.in वेबसाइट के दाएं तरफ पर दिए गए एचपी या भारत के सिलेंडर पर क्लिक करना है (एचपी व भारत गैस सब्सिडी चेक करने का तरीका एक ही है)।
- आप भारत गैस/एचपी गैस के होम पेज पर आ जायेंगे।
- जहां आपको सब्सिडी चेक करने के लिए पहले रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्टर करने के लिए होम पेज पर ही दाय तरफ पर ऊपर कोने में ऑप्शन दिया गया होगा-
- Sign in
- New user
- आपको New user पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप न्यू यूजर पर क्लिक करते है, आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा। आपको नए पेज पर Consumer Number और Registered Mobile Number भरने को कहा जायेगा।
- आपको दोनो चीज़ें भर कर प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जायेगा, आपको उसको भर कर प्रोसीड पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद नए पेज पर आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने को बोला जायेगा।
- पासवर्ड भर देने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- सबमिट पर क्लिक कर देने के बाद अपनी ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन मेल जायेगा।
- अब आपको अपनी मेल आईडी खोलकर उस रिफ्रेश करना है और आपको मेल दिख जायेगा।
- आपको मेल में दिए गए लिंक से अपनी मेल आईडी को वेरीफाई करना है।
- मेल वेरीफाई करने के बाद आपको स्क्रीन कुछ ऐसी दिखाई देगी।
- यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के बाद आपको वेब पेज पर दाएं तरफ पर कोने में sign in के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- Sign in पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा। जहां आपको ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरने को कहा जायेगा।
- आपको आपके द्वारा बनाई गई यूजर आईडी और पासवर्ड, मांगी हुई जगह पर भर देना है, और साथ ही में कैप्चा कोड को भर कर लॉगिन पर क्लिक कर देना है।
- लॉगिन पर क्लिक करते ही उपभोगता की पूरी जानकारी खुल कर आ जायेगी। जहा पर नीचे आपको ok के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- भारत गैस/ एचपी गैस के होमपेज पर बाय तरफ पर consumer console में कई सारे ऑप्शन दिए होते हैं। उन्ही सब में एक ऑप्शन view cylinder booking history यानी सिलेंडर बुकिंग इतिहास देखें पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करते ही नए पेज पर आपके सामने एक ट्रांजेक्शन हिस्ट्री खुल जायगी।
- इस ट्रांजेक्शम हिस्ट्री में आपने कब गैस बुक की, कब गैस डिलीवर हुई, गैस सिलेंडर कितने का था, आपका कैश मेमो नंबर मिल जायेगा।
- इसी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री में आपका सब्सिडी अमाउंट, सब्सिडी ट्रांसफर की डेट और बैंक का नाम, खाता संख्या जिसमें सब्सिडी भेजी गई है, सब्सिडी भेजने की तारीख ये सभी जानकारी आपको सब्सिडी ट्रांसफर स्टेटस के कॉलम में मिल जायेगी।
- ऊपर बताए गए तरीके से अब आप बहुत ही सरलता से खुद ही ऑनलाइन घर बैठे अपनी एलपीजी सिलेंडर को सब्सिडी के बारे में पता कर सकते है, फिर चाहे आप किसी भी गैस कंपनी के उपभोगता हो।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की नई सूची ऑनलाइन कैसे देखें
एलपीजी गैस सब्सिडी का लाभ किसे मिलता है (Benefit Of LPG Gas Subsidy)
सरकार द्वारा निर्धन और गरीब लोगों के लिए खासतौर पर एलपीजी गैस पर सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिससे गरीब लोगों को कम कीमत में अधिक लाभ मिल सके। बता दे, कि ऐसे लोग जिनकी वार्षिक आय लगभग 10 लाख की है, उन्हें एलपीजी सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जाता है। यह इनकम उस परिवार की सभी लोगों की मिलाकर हो सकती है, या इस अलावा परिवार के एक ही व्यक्ति की भी हो सकती है। पहले यह वार्षिक आय 12 लाख निर्धारित की गयी थी, परन्तु अब यह 10 लाख कर दी गयी है। यदि आपकी वार्षिक आय दस लाख से कम है, तो आप एलपीजी सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते है।
- यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, 1. मोबाइल नंबर और 2. LPG ID. दोनों में से कोई एक डिटेल्स डालकर Submit बटन पर क्लिक करें |
- पेज ओपन होगा उसमें आपके एलपीजी कनेक्शन की पूरी जानकारी होगी |
- पेज नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ट्रांजेक्शन का एक टेबल मिलेगा. जिसमें आपकी सब्सिडी यदि चालू होगी तोह कितनी और कौन से बैंक अकाउंट में जा रही है आदि की जानकारी होगी. और यदि आपकी सब्सिडी बंद है, तो वहा कोई जानकारी नही दी होगी |
शिकायत कैसे करे (For Complaint)
यदि किसी करणवश आपको गैस सब्सिडी नही प्राप्त हो रही है अथवा किसी और के अकाउंट में जा रही है तो आपको ऑनलाइन माध्यम से इसकी शिकायत दर्ज करा सकते है। आपके द्वारा की गई शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई है आप यह भी ऑनलाइन ही देख सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर पर भी 18002333555 पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।