प्रधानमन्त्री द्वारा चलायी गयी योजनाये
देश में जन कल्याण हेतु व भारत आर्थिक रूप से सतत विकास के लिए भारत के प्रधानमन्त्री या भारत सरकार (GoI) द्वारा अनेको योजनाये चलायी गयी है, आज हम इन्ही सरकारी योजनाओ (Government Schemes) के बारे में बातचीत करेंगे व साथ देश में चल रही है प्रमुख सरकारी स्कीम की सूची भी प्रकाशित करेंगे | वैसे तो यह सब योजना के विषय में आम आदमी ज्यादा से ज्यादा जाने तो तभी देश हित में कुछ लाभ होगा, अन्यथा किसी भी परीक्षा हेतु ये योजनाये याद करना तो एक परीक्षार्थी का कार्य पहले से ही निर्धारित है |
केंद्र सरकार समय समय पर नीति निदेशक तत्वों के कार्य हेतु एक मिशन से संबधित योजनाये बनाती है, जिसका पालन प्रत्येक राज्य द्वारा संविधान (The Constitution of India) के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों व शक्तियों के आधार पर किया जाता है| इनमे से कुछ स्कीम सिर्फ गरीब वर्ग (BPL) के लिए होती है और कुछ देश के कार्य करने वाली जनसंख्या हेतु प्रारंभ की जाती है | जैसे देश में गरीब कल्याण योजना के तहत कोरोना (Covid 19) के चलते जारी की गयी और इसमें सिर्फ गरीब तबके तो अन्न और आहार वितरण किया गया | वही मुद्रा योजना (Mudra Scheme) के माध्यम से देश में कारोबार करने की इच्छा करने वाले लोगो के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) क्या है

भारत सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओ की जानकारी
- प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना (PMSSY)
- प्रधानमंत्री मुफ्त सिलाई मशीन योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY)
- प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)
- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
- सूर्य मित्र (SURYA MITRA) योजना
- आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme)
- सांसद आदर्श ग्राम योजना
- प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान
- PM KISAN FPO YOJANA
- ENAM PORTAL
- उन्नत भारत अभियान योजना
- किसान रथ योजना
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना
- एक देश एक कृषि बाजार योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
- अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme)
- प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना
- पीएम मत्स्य संपदा स्कीम
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाएं
- प्राइम मिनिस्टर इम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम
- प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फेलोशिप स्कीम (PM Fellowship)
- सोलर चरखा स्कीम
- मनरेगा (MNREGA) योजना
- सांसद निधि (MPLAD) योजना
- पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना
- प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना
- पीएम स्वनिधि योजना
- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMJAY)
- प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)
- प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र योजना (PMMSY)
- स्त्री स्वाभिमान
- साइबर सुरक्षित भारत प्रोग्राम
- जीएसटी ई-वे बिल
- कुसुम स्कीम
- गोबर धन स्कीम
- नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम
- उजाला स्कीम
- खेलो इंडिया
- सोशल सिक्योरिटी स्कीम
- फेम इंडिया स्कीम
- मार्केट एश्योरेंस स्कीम
- अटल भूजल योजना
- कंडोनेशन ऑफ डिले स्कीम
- सृष्टि स्कीम
- मेक इन इंडिया
- स्वच्छ भारत अभियान
- किसान विकास पत्र (KVP Scheme)
- सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम
- DEKHO APNA DESH SCHEME
- मनोदर्पण कार्यक्रम
- PRAGYATA
- निष्ठा (NISHTHA) योजना
- डिजिटल इंडिया
- निर्विक (NIRVIK) योजना
- स्किल इंडिया
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
- मिशन इन्द्रधनुष
- दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
- दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना
- अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत योजना)
- स्वदेश दर्शन योजना
- पिल्ग्रिमेज रेजुवेनशन एंड स्पिरिचुअल ऑग्मेंटेशन ड्राइव (प्रसाद योजना)
- नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना (ह्रदय योजना)
- स्मार्ट सिटी मिशन
- गोल्ड मोनेटाईजेशन स्कीम
- स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया
- डिजिलॉकर
- इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम
- उड़ान स्कीम
- नेशनल बाल स्वछता मिशन
- वन रैंक वन पेंशन (OROP) स्कीम
- श्यामा प्रसाद मुखेर्जी रुर्बन मिशन
- PAHAL Scheme – डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर फॉर LPG (DBTL) कंज्यूमर्स स्कीम
- प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना
- नमामि गंगे प्रोजेक्ट (Namami Ganga)
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY)
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
- ई ग्राम पंचायत पोर्टल
- CSC VLE ONLINE FORM
- प्रधानमंत्री टीबी मिशन योजना
- प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी लोन योजना
- धनलक्ष्मी योजना
- प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना
- नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम
- प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
- स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम (Stand Up India)
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) क्या है
उपरोक्त योजनाओ को अत्यंत प्रयत्न से सूचीबद्ध किया गया है, हमे उम्मीद है अब आपको प्रधानमन्त्री द्वारा चलायी समस्त सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त हुई होगी |
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना क्या है