नीति आयोग तथा योजना आयोग



हमारे देश की सरकार देश की जनता इसी हर तरह का लाभ और सुविधाएं पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करती चली आ रही है, जिसके लिए आयोग बनाये जाते है | इसी तरह भारत के अंदर नीति आयोग के आने से पहले योजना आयोग ही काम करता था। इसके बाद जब भारत में सरकार का बदलाव हुआ तो आयोग भी बदल दिया गया, यानी कि भारत में भाजपा सरकार आ जाने के बाद भारत के अंदर नीति आयोग को लागू कर दिया गया | नीति आयोग का भारत में बहुत ही असर देखने को मिला है |

नीति आयोग लागू होने पर भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इसकी अध्यक्षता की थी | तथा इस सभा में गवर्निंग काउंसिल में के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल तथा उपराज्यपालो को भी आमंत्रित करके शामिल किया गया था | इसलिए यदि आपको नीति आयोग तथा योजना के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको नीति आयोग (NITI Aayog) तथा योजना आयोग (Planning Commission) में मुख्य अंतर क्या है ? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

वित्त आयोग क्या है

नीति आयोग का क्या मतलब है

Niti Aayog in Hindi: भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक नई संस्थान का नाम नीति आयोग है। इस नीति आयोग संस्थान को योजना आयोग के स्थान पर लागू किया गया है। नीति आयोग के पहले जो काम योजना आयोग करता था, उसमें सुधार करते हुए और नए कार्य को लागू  करने के नीति आयोग की शुरुआत कर दी गई है। नीति आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 को किया गया था । नीति आयोग का पूरा नाम नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया है। नीति आयोग के अध्यक्ष श्रीमान नरेंद्र मोदी जी है । नीति आयोग से भारत सरकार को पहली बार थिंक टैक नाम की सेवाएं प्राप्त हुई है। नीति आयोग का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों पर सरकार को नीति के प्रमुख तत्वों के संबंध में उत्तम गुणवत्ता वाली तथा महत्वपूर्ण एवं तकनीकी परामर्श उपलब्ध करवाने का है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत है । नीति आयोग की कुछ मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं, जो इस प्रकार से है –

  1. नीति आयोग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय के महत्व में भौतिक प्रकार की नीतिगत मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकारों को पूरी तरह से रणनीति बनाने का काम करता है | 
  2. नीति आयोग मुख्य रूप से राज्य की सशक्त राष्ट्र का निर्माण करता है ।
  3. नीति आयोग ग्रामीण स्तर पर विश्वसनीय योजनाएं तैयार करता है और उन्हें लेकर तंत्र में विकरता कसित करने का संकल्प लेता है ।
  4. यह आयोग पहले से ही सुनिश्चित कर लेता है कि जो क्षेत्र विशेष रूप से उन्हें सौपे गए हैं , उनकी आर्थिक कार्य नीति और उन कार्य नीतियों में सुरक्षा हितों को शामिल कर लेना सही रहेगा ।
  5. नीति आयोग पूरे समाज के अंदर कमजोर वर्ग की प्रकृति तथा रोजगार के अवसर बढ़ाने का प्रयास करता है | 

थिंक टैंक (THINK TANK) क्या होता है

योजना आयोग क्या है ( What is Yojana Aayog in Hindi )

Yojana Aayog in Hindi: नीति आयोग के आने से पहले पूरे भारत में योजना आयोग ही लागू रखा गया था । भारत सरकार की योजना आयोग एक ऐसी संस्था है, जो पूरे देश के अंदर पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण करने का काम पूरा करती है। वहीं, फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सन 2014 में अपने भाषण के दौरान कहा था कि, “वह आगे योजना आयोग में बदलाव कर देंगे |” इसके बाद अपने वादे को पूरा करते हुए मोदी जी ने सन् 2015 में  योजना आयोग की जगह नीति आयोग की शुरुआत कर दी है | योजना आयोग की स्थापना 15 मार्च 1950 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश से हुई थी। योजना आयोग का अध्यक्ष हमेशा ही देश का प्रधानमंत्री ही होता है। योजना आयोग को नीति आयोग की  शुरुआत होने से पहले ही 17 अगस्त 2014 को पूरे देश में पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था | इसके बाद भारत सरकार की नीति आयोग को थिंक टैक के रूप में स्थापित किया गया । योजना आयोग के कुछ मुख्य कार्य निम्नलिखित है, जो इस प्रकार से है-

  1. योजना आयोग ऐसा आयोग है, जो देश के अंदर संसाधनों का आकलन करता है |
  2. योजना आयोग देश के अंदर विविध प्रकार के संसाधनों कि अत्यधिक उपयोग के लिए पंचवर्षीय योजनाओं की शुरआत करता है |
  3. योजना आयोग का मुख्य उद्देश्य योजनाओं को सफल बनाने के लिए जरूरत पड़ने वाली सामग्रियों तथा मशीनरी का निर्धारण करने का है।

नीति आयोग और योजना आयोग में क्या अंतर है ( Difference between Niti Aayog and Yojana Aayog in Hindi )

क्र.स.

नीति आयोग (NITI Aayog)

योजना आयोग (Planning Commission)

1.

नीति आयोग राज्य की सशक्त राष्ट्र का निर्माण करने का काम करता है ।

योजना आयोग देश के अंदर संसाधनों का आकलन करने का काम करता है |

2.

नीति आयोग ग्रामीण स्तर पर विश्वसनीय योजनाएं तैयार सकता है और उन्हें लेकर तंत्र में विकसित करने का संकल्प लेता है ।

योजना आयोग योजनाओं को सफल बनाने के लिए जरूरत पड़ने वाली सामग्रियों तथा मशीनरी का निर्धारण करता है |

3.              

नीति आयोग देश में होने वाले राष्ट्रीय विकास के उद्देश्यों को पूरी रणनीति के साथ उन्हें पूरा करता है |

यह आयोग राष्ट्र के अंदर आर्थिक विकास को धीमा करने वाले कारकों की सही पहचान करके उनपर रोक लगाता है |

यहाँ पर हमने आपको नीति आयोग और योजना आयोग के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

आयकर में छूट के नियम क्या है