प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान



कोरोना महामारी के चलते देश में बेरोजगारी की समस्या भी बढ़ती जा रही है | दूसरे प्रदेशों में कार्य कर रहे प्रवासी अपने राज्य में वापिस आ चुके है | उन सबके सामने बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है | इसके अलावा प्रवासी मजदूरों को जीवन यापन के लिए अनेक समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है | प्रवासी मजदूरों की इस समस्या का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है, जिसके तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा |



यह योजना 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच की जाएगी | यह मिशन 125 दिनों तक चलाया जायेगा, यानि की फ़िलहाल इसमें मजदूरों को लगभग 4 महीने से अधिक का रोजगार दिया जायेगा | यदि आप भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान, PM GareebkalyanRojgar Mission, क्या है इसके विषय में जानना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है |

उन्नत भारत अभियान योजना क्या है

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान का किसे मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ उन खास रिवर्स माइग्रेशन के अंतर्गत अपने गांव लौटने वाले कामगारों हेतु खास प्रावधान बनाये गए है, उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा ताकि उनके सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट उत्पन्न न हो।



सरकार द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक यह अभियान 125 दिनों तक चलाया जायेगा । जिसमें 25 तरह के कामों की सूची तयारी की गई है जिसके तहत घर लौटे प्रवासी मजदूरों को काम दिया जाएगा। इसके लिए पचास हजार करोड़ खर्च करने का पैकेज दिया गया है। यह केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से लिया गया है।

अटल भूजल योजना क्या है

PM GAREEB KALYAN योजना का उद्देश्य

इस योजना के अंतर्गत 120 जिलों के लगभग 60 लाख प्रवासी मजदूरों पर फोकस किया गया। सरकार कोरोना महामारी के बाद लगे लॉकडाउन के बाद अपने घरों के लिए पहुचें मजदूरों पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्हें रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। इस योजना में पचास से अधिक जिले बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए गए हैं। सरकार के अधिकारियों ने बताया है कि बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्य जिन्होंने अपने यहां वापिस आये प्रवासी कामगारों की स्किल मैपिंग भी तैयार की है, उसके डेटा का भी विश्लेषण इसमें किया जाएगा। उसी आधार पर योजना के कामों का बंटवारा किया जायेगा।

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) क्या है

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना का लाभ

  1. इस योजना का लाभ सीधा प्रवासी मजदूरों को दिया जायेगा, जो घर आकर बेरोजगार हो गए है |
  2. इससे प्रवासी मजदूरों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा |
  3. अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा, बेरोजगारी की समस्या काम होगी |
  4. ग्रामीण क्षेत्रों में पहले इस योजना को पहुंचाया जायेगा |
  5. ग्रामीण इलाकों के आजीविका के साधन बढ़ेंगे |
  6. अभी फ़िलहाल में 125 दिनों का काम देने की योजना बनाई गई है |
  7. स्किल के मुताबिक काम मिलने से, कार्य करने में कोई समस्या नहीं आएगी |
  8. प्रवासी मजदूरों को उनके ही जिलें में घर से नजदीक काम मिल जायेगा |

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना क्या है

यहाँ पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गई है | यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करे और अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही निवारण किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

पीएम स्वनिधि योजना क्या है