RC Status कैसे देखें



जब भी कोई व्यक्ति नई गाड़ी खरीदता है तो उसे परिवहन विभाग (RTO) में गाड़ी का पंजीकरण करवाना पड़ता है। पंजीकरण करवाने के बाद आरटीओ के द्वारा वाहन के लिए एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। जिसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) कहते हैं। अगर आपने भी नई गाड़ी ली है और RTO में गाड़ी का पंजीकरण कर लिया है और अब आप अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का स्टेटस (RC Status) चेक करना चाहते हैं, तो आप आसानी से परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर RC Status चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप ‌Mparivahan App पर भी अपना आरसी स्टेटस देख सकते हैं।

हम आपको नीचे इस लेख में How to Chec RC Status Online parivahan gov in, RC Status Online, RC Status Check by Vehicle Number से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कि किस प्रकार आप परिवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आरसी स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Duplicate RC कैसे बनाये

RC status online कैसे देखें @parivahan.gov.in

नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से आरसी स्टेटस चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले ऑनलाइन आरसी स्टेटस चेक करने के लिए परिवहन निगम की ऑफिशियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना है
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Informational Services का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प खुलकर आ जाएंगे। जिसमें से आपको Know your vehicle details के विकल्प का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको vehicle Registration Status का विकल्प दिखाई देगा। इसमें आपको अपनी vehicle का नंबर दर्ज करना है।
  • इसके बाद सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप सर्च के विकल्प पर क्लिक करेंगे। आपकी स्क्रीन पर आरसी स्टेटस से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।
  • आप Rc status को डाउनलोड भी कर सकते है।

Mparivahan RC Status Check by Vehicle Number

यदि आप मोबाइल एप्प के माध्यम से ऑनलाइन आरसी स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के गूगल क्रोम पर जाना है और वहां पर Mparivahan App सर्च करके डाउनलोड करना है। यहां से डाउनलोड करें
  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद फिर आपको अपने मोबाइल नंबर पर ऐप में पंजीकृत करना है।
  • अब आपको RC का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आपको RC नंबर दर्ज करके सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने अगले पेज पर आरसी स्टेटस से जुड़ी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • ऊपर दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से मोबाइल फोन के जरिए Mparivahan App पर RC Status चेक कर सकते हैं।

mParivahan App पर उपलब्ध सुविधाएं

भारत सरकार के परिवहन विभाग द्वारा Mparivahan App लॉन्च किया गया है। इस ऐप पर नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं मिलती है जोकि नीचे इस प्रकार है।

  • आरसी जानकारी (RC Information)
  • डीएल जानकारी (DL Information)
  • जन्मतिथि के साथ डीएल खोजें (Search DL With DOB)
  • चालान खोजें (Search Challan)
  • कर का भुगतान करें (Pay Tax)
  • आपातकालीन सेवाएं (Emergency Services)
  • अन्य सेवाएं (Our Services)
  • रजिस्ट्रेशन जानकारी (Registration Information)
  • लाइसेंस जानकारी (Licence Information)
  • परिवहन विभाग हेल्पलाइन नंबर (Contact Us)

SMS के द्वारा RC Status चेक करने की प्रक्रिया

परिवहन विभाग द्वारा RC Status चेक करने की सुविधा SMS के माध्यम से भी प्रदान की जाती है। अगर आप एसएमएस के माध्यम से आरसी स्टेटस प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने इनबॉक्स में जाकर बड़े अक्षरों में वाहन लिखकर एक स्पेस देना है और उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर 7738299899‌ पर सेंड कर देना है। इसके कुछ समय बाद आपके मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से आपकी आरसी से जुड़ी जानकारी भेज दी जाएगी।

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

RC क्या होती है ?

RC का फुल फॉर्म Registration Certificate होता है। आरसी Vehicle का एक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट है जो की एक ऑफिशियल डॉक्युमेंट्स है। इसमें गाड़ी के रजिस्ट्रेशन का नंबर, गाड़ी के रजिस्ट्रेशन की तिथि, चेचिस नंबर, फ्यूल की जानकारी, गाड़ी का मॉडल, साल और, इंजन की क्षमता, बैठने की क्षमता, टैक्स और गाड़ी मालिक से जुड़ी जानकारी लिखी होती है।

आरसी की जरूरत क्यों होती है?

गाड़ी को चलाते समय RC को हमेशा पास रखना जरूरी है। क्योंकि अगर पुलिस की चेकिंग हो रही हो और आपके पास आरसी नहीं है, तो आपका चालान कट सकता है। RC के बिना आप गाड़ी को बेच नहीं सकते हैं और नहीं खरीद सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट हो जाता है और उसके पास आरसी नहीं है तो उसको किसी भी प्रकार के बीमे का लाभ भी प्राप्त नहीं होगा।

गाड़ी – बाइक का इंश्योरेंस कैसे चेक करें

Leave a Comment