गाड़ी – बाइक का इंश्योरेंस कैसे चेक करें



Check Car/Bike Insurance: किसी गाड़ी या फिर वाहन की खरीदारी की जाती है तब हमें उसका Registration आरटीओ डिपार्टमेंट में करवाने की आवश्यकता होती है। यहां तक कि जब हम सेकेंड हैंड गाड़ी अथवा बाइक लेते हैं तो भी उसे अपने नाम पर करवाने के लिए हमें आरटीओ ऑफिस में जाना होता है, क्योंकि आरटीओ ऑफिस से ही सभी गाड़ी से संबंधित कागजी कार्रवाई पूरी होती है।

img-1


सरकार के द्वारा हर गाड़ी का इंश्योरेंस होना अनिवार्य किया गया है। इसलिए अगर आपने अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस करवाया हुआ है परंतु आपको यह नहीं पता कि अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस कैसे देख सकते हैं या फिर चेक कर सकते हैं तो इसका तरीका हम आपको इसी आर्टिकल में बताएंगे।

आज आप इस पेज पर गाड़ी – बाइक का इंश्योरेंस कैसे चेक करें | Check Bike/Car Insurance Online Status [Guide] जानेंगे।

आरटीओ अधिकारी (RTO Officer) कैसे बने

गाड़ी बाइक का इंश्योरेंस कैसे चेक करें

Table of Contents



How to Check Car/Bike Insurance Online: अगर गाड़ी बाइक का इंश्योरेंस चेक करने की सबसे आसान प्रक्रिया के बारे में बात करें तो आपके पास अपनी गाड़ी के जो कागज मौजूद है आप उसी में यह देख सकते हैं कि आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस कब तक है? क्योंकि गाड़ी की जो आरसी अर्थात रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी होता है उस पर गाड़ी की कई जानकारियां मौजूद होती है।

जैसे की गाड़ी का नंबर, गाड़ी मालिक का नाम, गाड़ी का मॉडल, इंजन नंबर इत्यादि, साथ ही साथ गाड़ी का इंश्योरेंस कौन सी कंपनी से हुआ है और इंश्योरेंस कब तक वैलिड है, इसकी जानकारी भी गाड़ी की आरसी नंबर पर होती है।

यहां तक कि आपने जिस कंपनी से इंश्योरेंस करवाया हुआ होता है, उसके द्वारा जो सर्टिफिकेट दिया जाता है, उस पर भी इंश्योरेंस की इंफॉर्मेशन प्रिंट होती है।

एनओसी (NOC) क्या होता है

mParivahan App से गाड़ी/बाइक का इंश्योरेंस कैसे चेक करें ?

एमपरिवहन एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इसका नाम नेक्स्ट जेनरेशन एमपरिवहन एप है, जिसे 50 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और इसका आकार 33 एमबी के आसपास में है। ।

आप इस एप्लीकेशन के द्वारा किसी भी गाड़ी के Owner Name, Registration date, Registering Authority, Make Model, Fuel Type, Vehicle Age, Vehicle class, Insurance Validity , Fitness Validity इत्यादि चीजों को चेक कर सकते हैं।

img-2

1: सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करके एमपरिवहन लिखना है और सच कर देना है। इसके बाद आपको जो इंस्टॉल वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से यह एप्लीकेशन आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो जाएगी।

img-3

2: अब आपको नीचे जो क्रिएट अकाउंट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है।

img-4

3: अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया है, उसमें आपको नीचे दी गई जानकारियों को दर्ज करना है।

Select state

Full name

Mobile no.

Set 6 digit Security mpin

Email id

4: अब आपको नीचे जो सबमिट वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से आपका अकाउंट इस एप्लीकेशन पर बन जाता है।

img-5

5: अब आपकी स्क्रीन पर एम परिवहन एप्लीकेशन का होम पेज ओपन हो जाता है। आपको स्क्रीन पर जो Enter Vehical Number वाला खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।

6: अब आपको जिस गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करना है उस गाड़ी के नंबर को इंटर करना है। गाड़ी नंबर इंटर करने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक कर देना है।

img-6

7: अब Insurance Valid Upto के सामने जो तारीख, महीना और साल लिखा हुआ है वही आपके कार अथवा बाइक का इंश्योरेंस का स्टेटस है। यानी कि इंश्योरेंस वैलिड के सामने जो तारीख, महीना और साल लिखा हुआ है उस तारीख, महीना और साल तक आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस वैलिड है।

इस प्रकार से आप उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके सरलता से एम परिवहन एप्लीकेशन के द्वारा अपनी कार बाइक का इंश्योरेंस चेक कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

बीमा कंपनी से गाड़ी का इंश्योरेंस कैसे चेक करें ?

अगर आपको ऑनलाइन प्रक्रिया समझ में नहीं आती है तो आप ऑफलाइन प्रक्रिया के द्वारा अपनी कार अथवा गाड़ी का इंश्योरेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस कंपनी की ब्रांच में जाना है, जहां से आपने अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस करवाया हुआ है। ब्रांच में जाने के बाद आपको वहां पर मौजूद कस्टमर रिलेशन कर्मचारी से मिलना है और उनसे अपने गाड़ी नंबर को शेयर करना है।

गाड़ी नंबर शेयर करने के बाद आपको कर्मचारी के द्वारा गाड़ी से संबंधित कई जानकारी दी जाएगी, जिनमें गाड़ी के इंश्योरेंस की जानकारी भी उपलब्ध होगी। कर्मचारी आपको बताएगा कि आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस कब हुआ था और कब तक इंश्योरेंस वैलिड है और आपको कब इंश्योरेंस करवाने की आवश्यकता होगी।

हेल्पलाइन नंबर से गाड़ी का इंश्योरेंस कैसे चेक करें?

वर्तमान के समय में अधिकतर इंश्योरेंस कंपनी टोल फ्री नंबर अथवा ईमेल या फिर एसएमएस के माध्यम से अपने ग्राहकों की समस्याओं का समाधान उपलब्ध करवाने के लिए अग्रसर है। इसलिए आप डायरेक्ट अपने इंश्योरेंस कंपनी के टोल फ्री नंबर अथवा हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

और उनके साथ अपने गाड़ी नंबर को शेयर करके गाड़ी के बीमा से संबंधित जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं। आपको अपनी कंपनी का हेल्पलाइन नंबर आसानी से इंटरनेट से प्राप्त हो जाएगा।

आरटीओ ऑफिस से गाड़ी का इंश्योरेंस कैसे चेक करें

हर जिले में एक आरटीओ ऑफिस अवश्य मौजूद होता है, जहां पर उस जिले में जितनी भी गाड़ियां खरीदी जाती है उनका पंजीकरण किया जाता है और आवश्यक कार्यवाही की जाती है। इस प्रकार से आपको अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस जानने के लिए अपने जिले के अंतर्गत जो आरटीओ ऑफिस है वहां पर जाना होता है।

वहां पर जाने के बाद आप संबंधित कर्मचारी से इंश्योरेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी गाड़ी का पंजीकरण नंबर और दूसरी मांगी गई जानकारियों को देना होता है जिसके बाद आपको इंश्योरेंस की जानकारी दी जाती है।

गाड़ी बाइक इंश्योरेंस चेक करने में ध्यान रखने योग्य बातें

जब आप ऑनलाइन गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करें तो आपको निश्चित जगह में अपने गाड़ी का पूरा नंबर एक साथ लिखना चाहिए। आपको ना तो शब्द में ना ही नंबर में किसी भी प्रकार का स्पेस देना चाहिए। उदाहरण के तौर पर अगर आपकी गाड़ी का नंबर UP 72 DR 8532 है तो

आपको अपनी गाड़ी का नंबर कुछ इस प्रकार से लिखना चाहिए:-UP72DR8532.

अगर आपके द्वारा पिछले 2 महीने के दरमियान ही किसी गाड़ी की खरीदारी की गई है, तो हो सकता है कि आपको अपनी गाड़ी के इंश्योरेंस की जानकारी ऑनलाइन ना दिखाई दे, क्योंकि बीमा कंपनी के द्वारा शुरुआत में नई गाड़ियों का सिर्फ चेचिस नंबर और इंजन नंबर ही ऑनलाइन फीड किया जाता है।

और 4 से 5 महीने गुजर जाने के बाद इंश्योरेंस की जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जाती है। ऐसी अवस्था में आप बीमा कंपनी से संपर्क करके इंश्योरेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ:

टू व्हीलर का इंश्योरेंस कैसे चेक करें ?

टू व्हीलर का इंश्योरेंस चेक करने के लिए आप एमपरिवहन एप्लीकेशन या फिर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोटरसाइकिल का बीमा कितने का है ?

कंपनी के हिसाब से मोटरसाइकिल का बीमा अलग-अलग होता है और उनकी कीमत अलग-अलग होती है।

मोटरसाइकिल का बीमा कैसे करें ?

ऑनलाइन मोटरसाइकिल का बीमा आप पेटीएम से कर सकते हैं। इसके अलावा आप घर के आस-पास मौजूद कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस जाकर के भी मोटरसाइकिल का इंश्योरेंस करवा सकते हैं।

थर्ड पार्टी इन्शुरन्स क्या होता है

Leave a Comment