ऑनलाइन चालान कैसे चेक करे ?



Check e Challan UP Status Online – लगातार होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए गवर्नमेंट के द्वारा ट्रैफिक नियमों को और भी ज्यादा कड़क बना दिया गया है और इसीलिए पूरे देश में सभी मुख्य स्थानों में आज सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और उसी के जरिए ट्राफिक का नियम तोड़ने वाले लोगों को दंडित किया जा रहा है।

Check e Challan UP Status Online


अब अधिकतर चौराहों पर आपको पुलिस नहीं दिखाई देती है बल्कि वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। ऐसे में अगर कोई ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है तो सीसीटीवी कैमरे में उसकी फोटो और उसकी गाड़ी की फोटो आ जाती है और फिर गाड़ी का जो नंबर होता है, आरटीओ डिपार्टमेंट की तरफ से उस गाड़ी पर ऑनलाइन चालान जनरेट कर दिया जाता है।

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

ऑनलाइन चालान कैसे चेक करें? Check e Challan UP Status Online

बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आम आदमी तो कर ही रहे हैं, साथ ही अब ट्रैफिक डिपार्टमेंट भी टेक्नोलॉजी के साथ खुद को अपडेट रखने लगा है और ट्रैफिक डिपार्टमेंट के द्वारा अब टेक्नोलॉजी का ही इस्तेमाल करके चालान भी किया जा रहा है।



ई चालान क्या है?

 ई चालान एक Modern प्रोग्रामिंग एप्लीकेशन है जो एंड्राइड पोर्टेबल एप्लीकेशन और वेब इंटरफेस से जुड़ी हुई है। जब आप सड़क पर किसी भी प्रकार के ट्रैफिक नियमों को भंग कर देते हैं तो उसके बाद लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के द्वारा आपके गाड़ी की फोटो खींच ली जाती है और आपका चालान ऑटोमेटिक ही ऑनलाइन हो जाता है।

इसे ही e-challan कहा जाता है। ईं चालान ऑटोमेटिक ऑनलाइन तो हो ही जाता है, इसके साथ ही आपको इसकी रिसिप्ट आपके घर पर भी पोस्ट के जरिए प्राप्त होती है, ताकि आपको यह जानकारी हो सके कि आपकी गाड़ी पर चालान हो गया है और आपको उसे भरना है।

ऑनलाइन चालान चेक करने के लिए क्या करे ?

कई लोगों को यह जानने की इच्छा होती है कि अपना चालान ऑनलाइन कैसे चेक करें, तो उन्हें हम बताएंगे कि ऑनलाइन चालान कैसे चेक किया जाए।

  • आपकी गाड़ी पर चालान हुआ है या नहीं इस बारे में इंफॉर्मेशन हासिल करने के लिए आपको जाना होगा एक वेबसाइट पर जिसका लिंक आपको नीचे दिया जा रहा है।
  • ई चालान डिजिटल ट्रेफिक ट्रांसपोर्ट एनफोर्समेंट सलूशन वेबसाइट: https://echallan.parivahan.gov.in/
  • इस साइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको Menu Bar में जाना है और वहां पर जाकर के आपको चेक चालान स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • चेक चालान स्टेटस वाले ऑप्शन पर जब क्लिक कर देंगे आप तो उसके बाद एक स्क्रीन आपके पेज पर ओपन हो जाएगी जिसमें से आपको चालान नंबर, व्हीकल नंबर या फिर डीएल नंबर का सिलेक्शन करना है।
Check e Challan UP Status Online
  • किसी भी ऑप्शन का सिलेक्शन करने के बाद आपको अपनी आवश्यक इंफॉर्मेशन को इंटर करना है, उसके बाद आपको नीचे जो Captcha कोड दिया गया है उसे दिए गए खाली जगह में भरना है और फिर आपको Get Details वाली बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जब आप ऐसा करेंगे तो आपके चालान से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आपकी स्क्रीन पर आपको दिखाई देना स्टार्ट हो जाएगी जिसमें आप यह चेक कर सकते हैं कि आपकी गाड़ी पर कितना चालान हुआ है, आपकी गाड़ी पर कौन सा चालान कब हुआ है, आपका टोटल चालान कितना है इत्यादि।
Check e Challan UP Status Online
  • अब अगर आपको चालान भरना है तो आपको Pay now वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आप जिस भी मेथड का इस्तेमाल करके अपने चालान की पेमेंट करना चाहते हैं उस मेथड का चुनाव करना है और जरूरी प्रक्रिया को करके आपको अपने चालान को ऑनलाइन भर देना है।

फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन कैसे करे

ऑनलाइन चालान कैसे भरे?

बता दें कि अगर आप ऑनलाइन अपने चालान के पैसे को भरना चाहते हैं तो इसके लिए आप पेटीएम एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेटीएम एप्लीकेशन के बारे में आप जानते ही होंगे, यह बहुत ही फेमस एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप रिचार्ज, यूटिलिटी, शॉपिंग, इंश्योरेंस तथा अन्य के प्रकार की सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। पेटीएम एप्लीकेशन से ऑनलाइन चालान की पेमेंट करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन आपको करना है।

  • पेटीएम एप्लीकेशन से अपने चालान के पैसे को भरने के लिए सबसे पहले आपको पेटीएम एप्लीकेशन मे लॉग इन कर लेना है, और यहां आपको Other Services वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • Other services वाले सेक्शन में पहुंचने के बाद आपको चालान वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपनी ट्रेफिक अथॉरिटी के नेम का सिलेक्शन करना है।
  • इसके बाद आपको चालान नंबर को निर्धारित जगह पर दर्ज करना है।
  • चालान नंबर को डालने के बाद आपको प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपको अपने पसंदीदा पेमेंट मेंथड का इस्तेमाल करके पेमेंट कर देनी है।

चलान न भरने पर क्या होगा ?

  • अगर आप तय समय पर अपने चलान को नहीं भरते हैं तो ऐसी अवस्था में आपको कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है जिसके अंतर्गत पहले तो यह होगा कि आपके चलान पर ओवरड्यू पेनल्टी लगाई जाएगी।
  • इस प्रकार आप जितने दिनों तक अपना चलान नहीं भरेंगे आपको उतने दिनों तक पेनल्टी का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा भी अगर आप अपना चलान नहीं भरते हैं तो कोर्ट की तरफ से लाइसेंसधारी व्यक्ति को समन भी जारी किया जाएगा और आपको कोर्ट में बुलाया जाएगा।
  •  और आपसे यह पूछा जाएगा कि आपने अपना चलान अभी तक क्यों नहीं भरा है। अगर आप वहां पर उचित जवाब दे पाने में असमर्थ होते हैं तो आपको चालान भरने के लिए कहा जाएगा साथ ही आपका लाइसेंस भी सस्पेंड किया जा सकता है।

FAQ

गलत चालान प्राप्त हो जाने पर क्या करें?

अगर आपका चालान गलती से कर दिया गया है तो आप आरटीओ डिपार्टमेंट से इसकी शिकायत कर सकते हैं और वहां से ऑनलाइन चलान की वेबसाइट में से अपने गलत चलान को हटवा सकते हैं।

अगर हम अपना चालान नहीं भरते हैं तो क्या हो सकता है?

अगर आप अपना चालान नहीं भरते हैं तो आरटीओ डिपार्टमेंट के द्वारा आपके लाइसेंस के ऊपर अथवा गाड़ी पर कार्रवाई की जा सकती है। आपकी गाड़ी को सीज भी किया जा सकता है अथवा आप के लाइसेंस को सस्पेंड भी किया जा सकता है। इसके अलावा जितनी भी रकम चालान की है उसके ऊपर पेनल्टी भी लगाई जा सकती है।

तय समय पर चालान न भरने पर कितनी पेनल्टी लगती है?

हर राज्य में यह पेनल्टी अलग-अलग होती है।

आरसी (RC) क्या होता है

Leave a Comment