एसएससी MTS की तैयारी कैसे करे?



परीक्षा में सफल होने के लिए आपको उस परीक्षा से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी होना आवश्यक है | आप इस जानकारी का प्रयोग करके ही कम समय में सफलता प्राप्त कर सकते है | आज के समय में सभी छात्र सरकारी नौकरी को ही प्राथमिकता देते है | सरकारी नौकरी न मिलने के बाद ही अन्य नौकरी या व्यवसाय पर छात्रों के द्वारा विचार किया जाता है |

आप अपनी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी की परीक्षा में भाग ले सकते है | एसएससी MTS की परीक्षा इन्हीं में से एक है | इस परीक्षा की अच्छी तैयारी करने के बाद आपका चयन आसानी से हो सकता है |

क्लर्क (CLERK) कैसे बने?

एसएससी MTS क्या है?

केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के विभागों में चपरासी, चौकीदार, सफाई वाला और माली के पद के लिए एसएससी MTS की परीक्षा का आयोजन किया जाता है | आप हाईस्कूल के बाद इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है | MTS के अंतर्गत तीन प्रकार की पोस्ट आती है-

  • Multi-tasking (Non-technical) Staff
  • Group “C” Non-gazetted
  • Non-ministerial Post

आप इनके लिए आवेदन कर सकते है |

MTS का फुल फॉर्म

MTS का फुल फॉर्म “MULTI TASKING STAFF” है |

एसएससी MTS का कार्य

एसएससी MTS के कार्य इस प्रकार है-

  • चौकीदारी या वार्ड ड्यूटी करना |
  • कार्यालय के आस-पास की साफ़-सफाई |
  • कार्यालय की सफाई |
  • फोटो-कॉपी तथा फैक्स करना |
  • पार्क, पौधों, कमरों की उचित देख- भाल करना |
  • यदि आईटीआई या डिप्लोमा धारक है तो आपको उससे सम्बन्धित कार्य करना होता है |
  • कमरों और फर्नीचर साफ़-सफाई |
  • अधिकारी के निर्देश पर कार्य करना |

योग्यता

मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से न्यूनतम 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है |

आयु

एसएससी MTS परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए | आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है |

SSC Stenographer कैसे बने

एसएससी एमटीएस (MTS) का एग्जाम पैटर्न

एसएससी एमटीएस (MTS) का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है-

यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है |

  • पेपर-1
  • पेपर-2

पेपर-1

पेपर-1 में 100 प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए 90 मिनट का समय निर्धारित रहता है, इसमें सभी प्रश्न वैकल्पिक होते है |

पेपर-2

इस चरण में पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव होता है, इसमें अंग्रेजी तथा किसी भी भाषा जो संविधान की 8वी अनुसूची में शामिल है में लघु निबंध या पत्र लिखना होता है | यह पेपर 50 अंकों का होता है जिसके लिए 30 मिनट का समय निर्धारित रहता है |

एसएससी एमटीएस तैयारी कैसे करें ?

आप इस प्रकार से एसएससी MTS की तैयारी कर सकते है-

  • एसएससी MTS की परीक्षा में रीजनिंग के अधिक प्रश्न पूछे जाते है | रीजनिंग एक स्कोरिंग सब्जेक्ट है आप इसके प्रश्नों को अधिक से अधिक हल करके इसकी अच्छी तैयारी कर सकते है |
  • इसकी परीक्षा में गणित के प्रश्न भी पूछे जाते है, आप गणित के अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करे |
  • इस परीक्षा में सफल होने के लिए आपको अच्छे प्रकाशक की पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए |
  • आप किसी कोचिंग संस्थान की भी सहायता ले सकते है |
  • परीक्षा की अच्छी तैयारी करने के लिए आपको पिछले प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए |
  • आप निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रतिदिन अभ्यास करे |
  • सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर के लिए आपको प्रति दिन समाचार पत्र का अध्ययन करना चाहिए |

यहाँ पर आपको एसएससी MTS के विषय में जानकारी दी गयी है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप https://hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |

बैंक पीओ (BANK PO) कैसे बने?