वेडिंग प्लानर क्या है ?



भारतीय सभ्यता में किसी भी शादी विवाह को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है और किसी भी प्रकार के मौसम के होने पर विवाह का होना निश्चित होता है। ऐसे में घर में खुशियों का वातावरण होता है और एक सुकून भी महसूस होता है। जब भी शादी की बात की जाती है तो उसके पीछे कई तरह की तैयारियों का भी जायजा लिया जाता है जिसकी वजह से लगातार बजट बढ़ता चला जाता है।

ऐसे में कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई बार ऐसा भी होता है कि शादी की जिम्मेदारियों में हम बहुत सारी चीजों को भूल जाते हैं ऐसे समय में वेडिंग प्लानर्स (Wedding Planner) हमारे काम आते हैं जो हमारी शादी को सही तरीके से संपन्न करवा सकते हैं। आज हम आपको वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ताकि आप भी जानकारी हासिल करते हुए उनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Career Counselling क्या होता है ?

वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) क्या है?

सरल शब्दों में कहें तो वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) शादी की योजना बनाने वाले व्यक्ति को कहा जाता है। आजकल किसी भी शादी में वेडिंग प्लानर की मुख्य भूमिका होती है, जिनके माध्यम से शादी के जुड़े सभी कामों को अच्छे तरीके के साथ कर लिया जाता है और इसमें मुख्य रूप से डेकोरेशन और तैयारियों पर ध्यान दिया जाता है।

वेडिंग प्लानर की एक पूरी टीम होती है जिसके मद्देनजर वह शादियों में होने वाली तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं और किसी भी शादी को मनोरंजक और खुशनुमा बना पाते हैं।

वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) का उद्देश्य

जहां शादियों को पवित्र बंधन के रूप में जाना जाता है वही शादी के पीछे कई सारी तैयारियां को भी ध्यान में रखा जाता है। ऐसे में वेडिंग प्लानर का मुख्य उद्देश्य किसी भी शादी में सभी रीति-रिवाजों के साथ मनोरंजन प्रदान करना और किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देना होता है।

ताकि शादी को और भी अच्छे तरीके से संपन्न कराया जा सके और लोगों का ध्यान भी आकर्षित किया जा सके। ऐसे में आज के समय में वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) की मुख्य भूमिका देखते ही बनती है जब किसी भी शादी को सफल बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है।

वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) के प्रकार

अगर आप भी वेडिंग प्लानर बनने के बारे में सोच रहे हैं, तो ऐसे में हम आपको इनके प्रकारों से अवगत कराने वाले हैं ताकि आप बेहतर तरीके से इस काम को अंजाम दे सके।

Home wedding planner

यह एक ऐसे वेडिंग प्लानर होते हैं, जो घर में ही शादी को प्लान करते हैं साथ ही साथ इनके द्वारा घरों में जाकर विशेष रूप से सजावट और तैयारियों का जायजा लिया जाता है जिसमें बजट का भी खास तौर से ध्यान रखा जाता है। इसके अंतर्गत घर में ही सभी प्रकार के रस्मो को निभाया जाता है और शादी को बहुत ही मनोरंजक तरीके से करवाया जाता है।

Destination wedding planner

आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग प्लानर काफी हद तक लोगों को पसंद आ रहा है जिसमें किसी एक विशेष जगह पर जाकर वेडिंग प्लान किया जाता है। साथ ही साथ डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान मे जगह का ध्यान रखा जाता है जहां पर विशेष रूप से मेहमानों को बुलाकर उनकी आवभगत की जाती है और सारी तैयारियां भी बेहतरीन होती है। ऐसे में शहर के बाहर जाकर भी शादियां की जाती हैं या फिर किसी आलीशान होटलों में डेस्टिनेशन वेडिंग की जाती हैं।

Theme  wedding planner

यह एक ऐसी वेडिंग प्लानिंग होती है जिसमें कुछ विशेष थीम के माध्यम से शादी का आयोजन किया जाता है इसके अलावा विशेष रंगों का भी खास ख्याल रखा जाता है जिसके माध्यम से डेकोरेशन को भी आसान तरीके से कलरफुल बना दिया जाता है और लोगों का ध्यान भी आकर्षित किया जाता है।

वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) कैसे बने?

  • आज के समय में वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) बनना एक बहुत ही अच्छे करियर के रूप में देखा जाता है, जहां पर अगर आप इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा कर लेते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद होता है और आप आसानी के साथ ही वेडिंग प्लानिंग जैसे काम को आजमा सकते हैं।
  • अगर आप एक कुशल वेडिंग प्लानर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस क्षेत्र में डिप्लोमा करना फायदेमंद होगा ताकि आप ज्यादा से ज्यादा तरक्की कम समय में हासिल कर सकें।
  • इसके अलावा अगर आपके पास वेडिंग प्लानिंग से संबंधित सर्टिफिकेट हो तो भी आप निश्चित रूप से आगे बढ़ सकते हैं।
  • वेडिंग प्लानर बनने के लिए अपने क्लाइंट से संबंधित सभी आवश्यक जरूरतों को ध्यान देना होगा जिससे उन्हें उचित परिणाम दिया जा सके।
  • इसके अलावा अगर आप के पास अच्छे कम्युनिकेशन स्किल के अलावा ड्रेसिंग सेंस अच्छा हो तो निश्चित रूप से ही वेडिंग प्लानर की भूमिका निभा सकते है।

वेडिंग प्लानिंग (Wedding Planner) से संबंधित मुख्य कोर्स

अगर आप वेडिंग प्लानर्स जैसे सुनहरे भविष्य की तलाश में है, तो आप निश्चित रूप से इससे संबंधित मुख्य कोर्स  को करके अपने भविष्य को भी सवार सकते हैं।

  • सैटिफिकेट course इन वेडिंग प्लैनिंग |
  • डिप्लोमा कोर्स इन वेडिंग प्लानिंग |
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन इवेंट मैनेजमेंट |
  • पीजी डिप्लोमा इन वेडिंग प्लैनिंग |
  • पीजी डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट |
  • बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट |
  • MBA in event management.
  • बैचलर डिग्री इन इवेंट मैनेजमेंट |
  • मास्टर डिग्री इन इवेंट मैनेजमेंट |

वेडिंग प्लैनिंग करने हेतु मुख्य संस्थान

अगर आप वेडिंग प्लानिंग से संबंधित कोई कोर्स करना चाहते हैं ऐसे में आप इन मुख्य संस्थान का चुनाव कर सकते हैं ताकि आप अच्छी से अच्छी जानकारी और शिक्षा हासिल कर सकें।

  • अमीटी इंस्टीट्यूट आफ इवेंट मैनेजमेंट दिल्ली |
  • एशियन अकैडमी आफ फिल्म एंड टेलिविजन नोएडा |
  • इवेंट मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट मुंबई |
  • इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इवेंट मैनेजमेंट मुंबई |
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट दिल्ली |

वेब डेवलपर (Web Developer) कैसे बने

वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) की मुख्य नौकरियां

आज भी ऐसा देखा जाता है कि वेडिंग प्लानर के क्षेत्र में लोगों को जागरूकता की कमी है लेकिन अगर आप गौर करें तो वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) बनने के लिए आप खुद से भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसे शुरू में छोटे लेवल पर और बाद में बड़े लेवल पर किया जा सकता है।

इसके अलावा कुछ मुख्य कंपनियां होती हैं जो अपने अंदर वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) को हायर करती हैं और फिर उन्हें काम देती हैं जिसमें 5/6 लोगों की टीम मिलकर काम करती है और फिर वेडिंग प्लानर को सक्सेसफुल बनाती हैं। इसके अंतर्गत आपको निश्चित रूप से ही अपने क्लाइंट की सभी जरूरतों का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत से बचा जा सके।

वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) का वेतन

अगर आप किसी कंपनी के अंतर्गत रहकर वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) का काम करते हैं, तो निश्चित रूप से आपको लगभग ₹30,000 से ₹35,000 का वेतन प्राप्त हो जाता है लेकिन अगर आप फ्रीलांस रूप से वेडिंग प्लानिंग का काम करते हैं तो निश्चित रूप से ही आप महीने के ₹70,000 से डेढ़ लाख रुपए कमा सकते हैं।

कभी-कभी जब आपको अच्छे क्लाइंट मिलते हैं तब आप उनके बजट के अकॉर्डिंग ₹2,00000 से ₹3,00000 प्रति महीने भी कमा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा ले सकते हैं।

वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) की भविष्य को लेकर संभावनाएं

यहां पर एक बात गौर करने लायक है कि जब तक इस धरती पर जीवन है तब तक शादियों का सीजन चलता रहेगा। ऐसे में वेडिंग प्लानर की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है और वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) का भविष्य भी काफी हद तक उज्जवल होता है। इसके अलावा जैसे-जैसे आप अपने काम की सीमा बढ़ाते जाते हैं, वैसे वैसे आपको ज्यादा से ज्यादा काम मिलने लगता है।

ऐसे में आने वाले समय में भी वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) की विशेष भूमिका देखी जा सकती है जहां अपने घर की शादियों को और भी ज्यादा रोमांचक बनाया जा सकता है और इस पेशे को काफी आगे बढ़ाया जा सकता है।

वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) के मुख्य कार्य

  • अगर आपने भी वेडिंग प्लानिंग जैसी नौकरी अपनाई है ऐसे में आपको इसके अंतर्गत मुख्य कार्यों का जायजा लेना होगा ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो।
  • वेडिंग प्लानर का मुख्य काम शादी की पूरी सजावट करना होता है ताकि माहौल बन सके।
  • जितने भी दिन का शादी का समारोह होगा उसके अंतर्गत सही से लाइटिंग और रहने की व्यवस्था होना जरूरी है और यह कार्य वेडिंग प्लानर का होता है।
  • म्यूजिक और डांस के बिना कोई भी शादी अधूरी होती है। ऐसे में वेडिंग प्लानर को इस बात का भी मुख्य ध्यान रखना होता है।
  • इसके अलावा मुख्य रूप से दूल्हा और दुल्हन का भी ख्याल रखा जाता है जिसके अंतर्गत उनके पहनावे, मेकअप से लेकर सारे जरूरी बातों को पूरा करना होता है।
  • शादी समारोह में जितने भी मेहमान आते हैं उन सभी का विशेष रूप से ख्याल रखना होता है।
  • साथ ही साथ अपने क्लाइंट के बजट का भी ध्यान रखना होता है ताकि ओवर बजट ना हो सके और क्लाइंट को दिक्कत ना हो।
  • शादी में खासतौर से सभी का ध्यान खाने पीने और नाश्ते की तरफ होता है। ऐसे में वेडिंग प्लानर का काम यह भी होता है कि वह खाने पीने में किसी भी प्रकार की कमी ना हो पाए।
  • इसके अलावा शादी समारोह में आने वाले सभी मेहमानों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है ताकि उन्हें भी कोई शिकायत ना हो।

वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) की आवश्यकता

आज के इस आधुनिक दौर में वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) की आवश्यकता निश्चित रूप से ही महसूस की जाती है जब वेडिंग प्लानर को प्रत्येक जिम्मेदारी सौंपकर आसानी के साथ ही निश्चिंत रहा जा सकता है। इसके अलावा अगर कोई भी काम वेडिंग प्लानर को दिया जाता है तो वह हमारे बजट के अनुरूप ही काम करते हैं जिससे बजट की भी टेंशन नहीं होती है।

ऐसे में अगर घर में किसी भी प्रकार की कमी हो रही हो तो वेडिंग प्लानर उस कमी को पूरा करते हैं और यही वजह है कि वेडिंग प्लानर की आवश्यकता बनी रहती हैं। ऐसे में ध्यान रखने की आवश्यकता है क्योंकि वेडिंग प्लानर सारी बातों को ध्यान में रखकर ही किसी शादी की प्लानिंग करते हैं और फिर उसके लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। ऐसे में हमें भी वेडिंग प्लानर का विशेष रूप से सम्मान करना चाहिए जो हमारी भावनाओं की कदर करते हैं और हमें किसी भी प्रकार की मुसीबत में आने से बचाते हैं।

अगर आपके पास ही पर्याप्त बजट हो तो आप भी एक बार वेडिंग प्लानर का अनुभव ले सकते हैं और अपने घर में होने वाली शादियों को बेहतरीन बना सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो इस पेशे को अपना कर भी आगे बढ़ सकते हैं जिसमें आप अपने उज्ज्वल भविष्य को निर्धारित कर सकें।

आर्किटेक्ट (Architect) क्या होता है ?

Leave a Comment