बीएमएलटी (BMLT) क्या है ?



हमारे देश में काफी लोग ऐसे हैं जो मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। लेकिन आजकल के मेडिकल कोर्सेज़ की फीस ज़्यादा होने की वजह से वह इन कोर्सेज़ को नहीं कर पाते जिसकी वजह से उन्हें अपने सपनों को त्यागना पड़ता है।

img-1


लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा मेडिकल कोर्स भी है जिसे आप कम खर्च में ही पूरा कर सकते हैं। यह बीएमएलटी (BMLT) कोर्स है और आज के इस लेख में आपको हम बीएमएलटी कोर्स के बारे में सारी जानकारी देंगे। इसलिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना आवश्यक समझें।

लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) कैसे बने ?

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स क्या है?

Table of Contents

बीएमएलटी (BMLT) शिक्षा के क्षेत्र के लिए तीन वर्षों का डिग्री कोर्स है जोकि उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो लेबोरेटरी और डाइनोसिस में माहिर बनने की चाहत रखते हैं। इस कोर्स के दौरान छात्रों को लेबोरेटरी के औज़ार और रोग निर्धारण की प्रक्रिया के बारे में अच्छे से जानकारी दी जाती है।



प्रयोगशालाओं में आपने देखा होगा कि वहां पर विभिन्न प्रकार की मशीनें मौजूद होती हैं। इन मशीनों को चलाने के लिए तथा इनकी देख रेख के लिए BMLT डिग्री प्राप्त लोगों की आव्यशकता होती है। आप BMLT कोर्स को करके इन कार्यों को संभाल सकते हैं।

समय के साथ – साथ यह कोर्स काफी प्रसिद्ध हो रहा है क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद हमारे लिए रोज़गार के बहुत सारे दरवाज़े खुल जाते हैं। पैथोलॉजी टेक्नीशियन या लैब टेक्नीशियन के तौर पर आपको इस कोर्स के बाद आसानी से जॉब मिल सकती है।

बीएमएलटी (BMLT) का फूल फॉर्म

बीएमएलटी (BMLT) का फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ़ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी है (Bachelor of Medical Laboratory Technology)” है जिसमे आपको लेबोरेटरी मशीनों द्वारा टेस्ट रिपोर्टों को तैयार करने के बारे में अच्छे से जानकारी दी जाती है। हिंदी में इस कोर्स को चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी स्नातक कहा जाता है।

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स करने के फायदे

हम किसी भी कोर्स को करते हैं तो उसके अपने फायदे देखने को मिलते हैं। ठीक उसी प्रकार बीएमएलटी (BMLT) कोर्स के भी कई फायदे हैं जिनमें से कुछ आपको हम निम्न बताने जा रहे हैं:-

  • कम खर्च में इस कोर्स के बाद आप मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं।
  • जो लोग मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन पैसे कम होने की वजह से MBBS जैसे कोर्स नहीं कर पाते उनके लिए यह कोर्स एक बेहतर विकल्प है।
  • BMLT कोर्स को करने के बाद आपके लिए रोज़गार के बहुत सारे दरवाज़े खुल जाते हैं और अस्पतालों या लैबों में काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
  • यदि आप नौकरी नहीं करना चाहते तो आप अपनी खुद की लेबोरेटरी भी खोल सकते हैं।
  • इस कोर्स के बाद आप विदेशों में भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स के लिए पात्रता मापदंड

BMLT Course के लिए आपको कुछ पात्रता मापदंडों पर खरा उतरना होगा जोकि कुछ इस प्रकार हैं:-

  • आपकी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ 12वीं कक्षा पूरी की होनी चाहिए।
  • 12वीं कक्षा में आपको कम से कम 50 प्रतीषत अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • आप यदि आरक्षण वर्ग से हैं तो आपको 5 प्रतीषत छोट मिल सकती है यानिकि आपको कम से कम 45 प्रतीषत अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • आपकी आयु इस कोर्स के लिए कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस कोर्स के लिए अभी तक कोई ऊपरी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स को कैसे करें?

BMLT Course को आप दो तरीकों से कर सकते हैं जिसके बारे में उल्लेख हमने निम्न किया है:-

डायरेक्ट एडमिशन से BMLT कोर्स कैसे करें

इस प्रक्रिया में आप बिना किसी प्रवेश परीक्षा के सीधा अपने मनपसंद कॉलेज में BMLT कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं। अधिकांश कॉलेजों में BMLT के लिए एडमिशन डायरेक्ट ही होता है। इस BMLT में प्रवेश मेरिट लिस्ट में आपको मिले अंकों को आधार बनाया जाता है।

कुछ सरकारी और प्राइवेट कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम द्वारा भी BMLT कोर्स के लिए एडमिशन देते हैं। इसमें आपको पहले प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है जिसके बाद कॉलेज द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। प्रवेश परीक्षा में आपको मिले अंकों के आधार पर आपको BMLT कोर्स के लिए एडमिशन मिलता है। कुछ कॉलेज प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन करवाते हैं वहीं कॉलेज इस परीक्षा के लिए ऑफलाइन माध्यम की विवस्था करते हैं।

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा

ऐसे कम ही कॉलेज हैं जो BMLT कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं। ज़्यादातर कॉलेजों में आपको बिना किसी प्रवेश परीक्षा को दिए एडमिशन मिल सकता हैं। लेकिन फिर भी भारत की कुछ प्रसिद्ध प्रवेश परीक्षाएं हैं जिन्हें हर साल आयोजित किया जाता है। BMLT के लिए कुछ प्रसिद्ध प्रवेश परीक्षाएं यह हैं:-

  • Manipal University Entrance Test.
  • Jamia Hamdard Entrance Test.
  • Amity University Entrance Test and Interview.

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स की फीस

फीस की बात करें तो हर कॉलेज में आपको इस कोर्स की फीस अलग देखने को मिलेगी। सामान्य तौर पर सरकारी कॉलेज में यह कोर्स आप 20,000 से लेकर 50,000 प्रति वर्ष और प्राइवेट कॉलेज में आपको इसकी फीस 3.5 लाख से 5 लाख देनी पड़ सकती है। आपको अपने नज़दीकी कई कॉलेजों में इसकी फीस के बारे में मालूम करना चाहिए और जो कॉलेज आपको बेहतर लगता है उसमें आप एडमिशन ले सकते हैं।

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स के लिए कॉलेजों में चयन प्रक्रिया

यदि आप BMLT कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको चयनित होने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी निम्न देने जा रहे हैं:-

  • ज़्यादातर कॉलेज जो होते हैं वह बिना किसी प्रवेश परीक्षा के ही आपको BMLT कोर्स में एडमिशन दे देते हैं। इसलिए आप कॉलेज में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • परन्तु फिर भी कुछ कॉलेज BMLT कोर्स में के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं।
  • प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको कॉलेज में जाकर आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने के बाद आपको परीक्षा की तैयारी करनी होगी और परीक्षा में शामिल होना होगा।
  • परीक्षा के कुछ समय पश्चात कॉलेज द्वारा कट ऑफ योग्यता जारी की जाती है।
  • यदि परीक्षा में आपको कट ऑफ योग्यता के बराबर या ज़्यादा अंक मिले हैं तो आप उस कॉलेज में BMLT कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं।

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स कितने सालों का होता है?

BMLT Course तीन सालों का एक डिग्री कोर्स है। ज़्यादातर कॉलेजों में इस कोर्स को अलग अलग सेमेस्टरों में विभाजित किया जाता है। यह कोर्स 6 सेमेस्टरों में बांटा जा सकता है। कोर्स के अंत में आपको इंटर्नशिप भी करनी होती है जिसके दौरान आपको किसी लेबोरेटरी में काम करने का मौका मिलता है।

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स के बाद नौकरी

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स के बाद आप लेबोरटरी, अस्पतालों, ब्लड बैंकों और प्राइवेट लैब्स आदि जैसे स्थानों पर नौकरी कर सकते हैं। इन स्थानों पर आपको मशीनों की देख रेख करनी होती है या मशीनों द्वारा टेस्ट रिपोर्ट तैयार करनी पड़ सकती है। आप सरकारी अस्पतालों में भी इस क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं। यदि आप नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप किसी स्कूल में टीचर भी इस कोर्स के बाद बन सकते हैं। इसके अलावा भी आप BMLT के बाद इन Job Profiles पर नौकरी कर सकते हैं:-

  • System Analysts.
  • Medical Technician.
  • Lab Technician.
  • School Teacher.
  • R&D Lab Assistant.
  • Laboratory Technician.
  • Healthcare Administrator.
  • Lab Manager.
  • Lab Supervisor.
  • Educational Consultant.

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स के बाद वेतन

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स के बाद आप लेबोरेटरी और अस्पतालों में काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। सामान्य तौर पर BMLT कोर्स के बाद व्यक्ति 30,000 से 35,000 रूपये प्रति माह वेतन प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा यह वेतन आपकी नौकरी के स्थान और आपकी पोज़ीशन पर भी निर्भर करता है। आपको बता दें कि जैसे जैसे इस नौकरी में आपका अनुभव बढ़ता जाता है उसी प्रकार से आपके वेतन में भी बढ़ोतरी होती रहती है। यदि विदेश में इस कोर्स के बाद आप नौकरी करते हैं तो आपका वेतन ज़्यादा हो सकता है।

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स के बाद क्या करें?

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स के बाद आप लेबोरेटरी और अस्पतालों में नौकरी करके रोज़गार प्राप्त कर सकते हैं। परन्तु अगर आप इस कोर्स के बाद रोज़गार के अवसरों को बढ़ाना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित कोर्स में से किसी एक को कर सकते हैं जिसके बाद आप ज़्यादा वेतन प्राप्त करने के सक्षम होंगे।

  • Master of Science (M. Sc) in Nuclear Medicine Technology.
  • Master of Science (M. Sc) in Medical Imaging Technology.
  • Master of Science (M. Sc) in Nuclear Medicine Technology.
  • Master of Science (M. Sc) in Medical Lab Technology.
  • Master of Science (M. Sc) in Medical Lab Technology.
  • Master of Science (M. Sc) in Medical Technology.
  • Master of Science (M. Sc) in Medical Imaging Technology.

पैथोलॉजी क्या होता है ?

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है?

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स के तहत अभ्यर्थियों को मेडिकल के क्षेत्र से जुडी सभी प्रकारी की जानकारी प्रदान की जाती है। इसमें छात्रों को यह सिखाया जाता है कि किस प्रकार से आप प्रयोगशाला में मशीनों का उपयोग कर टेस्ट रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं। इसमें इन मशींनो की देखभाल करने की जानकारी भी दी जाती है। तीन वर्षों के इस कोर्स में हम कई विषयों को पढ़ते हैं जिनके बारे में हमने नीचे बताया है।

पहला वर्षदूसरा वर्षतीसरा वर्ष
पैथोलॉजीपैथोलॉजीहिस्टोपोलॉजी
मानव शरीर रचना विज्ञानमानव शरीर रचना विज्ञानमाइक्रोलॉजी
सामान्य माइक्रोबायोलॉजीसामुदायिक चिकित्साक्लीनिकल फरमोकोलॉजी
कंप्यूटर साइंसएम्योनोलॉजीवायरोलॉजी
सामान्य जैव विज्ञानजीव विज्ञानमाइक्रोबायोलॉजी
पेशेवरों के लिए संचारनैदानिक जैव रसायनसाइंटोपैथोलॉजी तकनीक
परजीवी विज्ञान हेमटोलॉजी और रक्त बैंकिंगबायोमेडिकल तकनीक
बेसिक और क्लीनिकल फरमोकोलॉजीलैब प्रबंधन
 अस्पताल में परीक्षण

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स के बाद क्या कार्य करना होता है?

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स के बाद जब हम किसी लेबोरेटरी में काम कर रहे होते हैं तो वहां पर मौजूद मशीनों द्वारा हमें विभिन्न प्रकार के टेस्ट करने होते हैं। जैसे कि लोगों के खून, मुत्र, थूक और शुक्राणु आदि द्वारा पता लगाना कि शरीर में बीमारी कौनसी है। उसके बाद हमें इसकी जांच रिपोर्ट तैयार करके मरीज़ को देनी होती है।

इसके अलावा मशीनों की देख रेख करने की ज़िम्मेदारी भी हमें ही दी जाती है। यदि आप इस कोर्स के बाद अध्यापक बनते हैं तो आपको छात्रों के साथ इन मशीनों का उपयोग करने और इनकी देख रेख करने की जानकारी सांझा करनी होती है।

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स किसे करना चाहिए

  • वह लोग जो स्वास्थ के क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखते हैं और इस संबंधित उपकरणों के पहलुओं के बारे में जानने के जिज्ञासु हैं वह BMLT कोर्स कर सकते हैं।
  • यह कोर्स उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो चिकित्सा के क्षेत्र में काम करने के लिए कौशल प्राप्त रखते हैं और इस क्षेत्र में खुद को माहिर बनाना चाहते हैं।
  • मेडिकल क्षेत्र भारत के सबसे प्रसिद्ध क्षेत्रों में से एक है। इसमें हमें कई प्रकार की समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। BMLT कोर्स का चयन उन्हें करना चाहिए जो इस क्षेत्र में रूचि रखते हैं।
  • मेडिकल लैब इस कोर्स के बाद महत्त्वपूर्ण अंग बन जाते हैं। जो लोग लैब्स में काम करने के इच्छुक हैं वह इस कोर्स में प्रवेश कर सकते हैं।

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स को कब करना चाहिए?

छात्र जब 12वीं कक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास कर लेते हैं और मेडिकल उपकरणों के बारे में जानने की रूचि रखते हैं तब वह BMLT कोर्स कर सकते हैं। वैसे तो लेबोरेटरी में काम करने के लिए और भी डिप्लोमा कोर्स भारत में उपलब्ध हैं लेकिन उज्ज्वल भविष्य के लिए BMLT कोर्स सबसे बढ़िया विकल्प है।

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स कहां से करें

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स करने के लिए भारत में बहुत सारे सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज मौजूद हैं। निम्न हम आपको BMLT कोर्स करने के लिए भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ कॉलेज बताने जा रहे हैं:-

  • Lovely Professional University, Delhi.
  • Doon Institute of Medical Sciences, Dehradun.
  • The Neotia University (TNU), Kolkata.
  • Roorkee Institute of Technology (RIT), Roorkee.
  • Doon Institute of Medical Sciences, [DIMS] Dehradun.
  • Mansarovar Global University, [MGU] Sehore.
  • Rabindranath Tagore University, [RNTU] Bhopal.
  • AISECT Group of Universities, Bhopal.
  • Institute of Paramedical Science and Technology, [IPST] Haldia.
  • IIMT University, [IIMTU] Meerut.
  • Dr. C.V. Raman University, [CVRU] Khandwa.
  • Kingston Educational Institute, [KEI] Barasat.
  • Netaji Subhas University, [NSU] Jamshedpur.
  • Eminent College of Management and Technology, [ECMT] Kolkata.
  • IIMT Group of Colleges, Agra.
  • Al-Falah School of Engineering and Technology, [ASET] Haryana.
  • R&R Education Foundation, Delhi.
  • Sikkim Manipal Institute of Medical Sciences, [SMIMS] Gangtok.

OT Technician Kaise Bane

Leave a Comment