Aadhar Card se Paise Kaise Nikale Online: वर्तमान समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) का इतना महत्व हो गया है, कि आधार कार्ड के बिना लोगों के कई कार्यों में रुकावट आ जाती है | वहीं अब, लगभग सभी सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है क्योंकि, अब लोगों को पैसे निकालने के लिए किसी भी बैंक के सामने लम्बी- लम्बी लाइनों में नहीं लगना पड़ता है, आज के समय में लोग एटीएम के द्वारा रुपयों की निकासी बहुत आसानी पूर्वक कर लेते है, लेकिन कभी – कभी ऐसा हो जाता है कि, हमारे एटीएम का पिन नंबर किसी गलत हाथों में चला जाता है, जिसकी वजह हमारे एकाउंट से पूरी राशि निकल जाती है |
इसलिए तकनीक में सुधार करते हुए अब आधार कार्ड के द्वारा पैसो की निकासी की जाने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई, जिससे इसमें किसी भी प्रकार का फ्रॉड या धोखा नहीं हो सकता है | इलसिए आप अपने आधार के माध्यम से किसी भी समय अपने पैसों की निकासी कर सकते है | यदि आप भी आधार कार्ड (Aadhar Card) से पैसे निकालने के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको आधार कार्ड (Aadhar Card) से पैसे कैसे निकाले जाते है, पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की जा रही है |
माइक्रो एटीएम क्या है ?
माइक्रो एटीएम का निर्माण मुख्य रूप से National Payment Corporation Of India (NPCI) के द्वारा किया गया है | यह Swipe Machine की तरह ही दिखाई देनी वाली एक मशीन है, जो पूरी तरह से एटीएम की ही कार्य करता है | यह मशीन छोटी और हल्की होती है | इसलिए उसे कही भी आसानी से लाया और ले जाया जा सकता है | इस माइक्रो एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है | इसके साथ ही इसका लाभ लेने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक कराना पड़ेगा, जिसके बाद ही आप एक एटीएम से पैसे निकाल सकते है |
प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है
आधार कार्ड (AADHAR CARD) से पैसे निकालने की प्रक्रिया
आधार कार्ड के द्वारा पैसे निकालने के लिए आपको इस प्रक्रिया का अनुपालन करना होगा, जिससे आप आसानी से पैसों की निकासी कर सकते है –
1. आधार नंबर डाले (Enter Aadhar Number)
एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपना आधार नंबर माइक्रो एटीएम में डालना होगा |
2. अपना अंगूठा या अन्य अंगुली लगाए (Thumb Verification)
आपको निर्धारित स्थान पर अपना अपना अंगूठा या अन्य अंगुली को लगाना होता है, इससे बायोमेट्रिक के द्वारा फिंगरप्रिंट का वेरिफिकेशन किया जाता है | फिंगरप्रिंट सही पाए जाने पर आपका प्रोसेस आगे बढ़ा दिया जाता है, अगर फिंगरप्रिंट मैच नहीं होते है, तो आपका प्रोसेस वहीं रोक दिया जाएगा |
3. बैंक का चयन करे (Select Bank Account)
फिंगरप्रिंट मैच हो जाएं पर आपके सामने एक नयी विंडो खुलकर आ जाएगी, जिसमें आपके आधार कार्ड लिंक सभी बैंक एकाउंट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे | इसके बाद आपको इसमें से उसी का चयन करना होगा, जिस बैंक एकाउंट से आपको रुपयों को निकालना या Transaction करना है |
4. रुपयों की निकासी और ट्रांसफर (Withdrawal And Transfer Money)
बैंक एकाउंट का चयन कर लेने के बाद आपके सामने मनी ट्रान्सफर और Withdrawal का ऑप्शन दिया जाएगा | इसमें आप अपनी इच्छा के मुताबिक ऑप्शन का चयन कर सकते है | ऑप्शन का चयन करते ही उसी के अनुरूप आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी | इसके बाद आपको कितनी धन राशि निकालनी है या ट्रांसफर करनी वह डालना होगा और फिर आप सबमिट पर क्लिक कर दें | इस प्रकार से आप आधार के द्वारा आसानी पैसे निकाल और ट्रांसफर कर सकते है |
Aadhar Card se Paise Nikalne Wala App
मोबाइल पर आधार से पैसे निकालने के लिए आप एप्लीकेशन की सहायता से भी कर सकते है | इसके लिए आपको निम् चरणों का पालन करे :-
- सबसे पहले एंड्राइड प्ले स्टोर से ‘PayNearby App’ डाउनलोड करे
- एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद ‘PayNearby App’ पर रजिस्टर करे, एक रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन पासवर्ड का उपयोग कर एप्लीकेशन में लॉग इन करे |
- अब अपने डिवाइस से OTG Cable कनेक्ट करे व Morpho के Fingerprint Scanner Device को भी साथ में जोड़े |
- अब स्क्रीन पर आपको स्कैन डिवाइस दिखने लगेगा, इसके बाद ‘Withdrawal’ आप्शन का चुनाव करे |
- इसके बाद आपको मांगी गयी जानकारी जैसे आधार नम्बर, बैंक खाता, निकाली जाने वाली राशि, मोबाइल नम्बर |
- इसके बाद अगले आप्शन में स्कैन डिवाइस सेलेक्ट करे, व Morpho Device पर उंगली रखे व उसके बाद आपकी राशि ‘Withdrawal’ हो जायेगी |
- राशि निकलने के बाद आपकी स्क्रीन पर मेसेज भी दिखने लगेगा |
यहां पर हमने आपको आधार कार्ड (Aadhar Card) से पैसे निकालने के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | हम आपके सुझावों का हमे इन्तजार है |