बैंक मित्र कैसे बनें



बैंक मित्रों का काम सरकार से जुड़ा हुआ कार्य होता है | जो व्यक्ति लोगों की सहायता करते हुए, उनके बैंक खाते खुलवाने, बीमा करवाने, बैंक पैसे जमा करवाने, बैंक से जमा राशि को बाहर निकलवाने आदि  काम करते हैं | उन्हें बैंक मित्र या Bank Mitra CSP कहा जाता है |  उनका प्रमुख काम बैंक से सम्बंधित लोगों कि सहायता करना होता है |

img-1


इसके लिए  पंजीकरण (Registration) करवाकर सरकार से जुड़कर काम करना रहता है | यदि आप भी बैंक मित्र (Bank Mitra) बनना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको बैंक मित्र कैसे बनें, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे | इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

एसपीजी (SPG) कमांडो कैसे बने

बैंक मित्र क्या है ? 

बैंक मित्रों को सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने  की जिम्मदारी सौंपी जाती है  | बैंक मित्र को खासकर उन जगहों की जिम्मेदारी सौंपी जाती  हैं, जहाँ पर किसी बैंक शाखा की सुविधा नहीं दी रहती है और न ही कोई एटीएम रहता है |  इस तरह में बैंक मित्र ही  उन जगहों के लोगों  तक पहुंचकर प्रधानमंत्री योजना से संबंधित जानकारी  देते हैं और साथ ही उन्हें धन राशि पहुंचाने  का भी काम करवाते है |



बैंक मित्र कैसे बने ?

बैंक मित्र बनने के लिए लोगों के पास दसवीं की मार्कसीट होना  जरूरी है और साथ ही इसमें आवेदन करने के लिए व्यक्ति के पास कंप्यूटर का ज्ञान होना भी आवश्यक होता है क्योंकि,  इसके सारे कार्य कंप्यूटर द्वारा ही किये जाते है | इसके अलावा इसमें आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास सभी जरूरी कागजात होना चाहिए |

बैंक मित्र बनने के लिए ज़रूरी कागजात | Document Required for CSC Bank Mitra

बैंक  मित्र बनने के लिए आपके पास  कंप्यूटर से डाउनलोड  किया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म  होना चाहिए |

बैंक मित्र के कार्य | Working of Bank Mitra

  • एक बैंक मित्र का प्रमुख काम प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बचत और दूसरी सुविधाओं के बारे में लोगों को पूरी जानकारी देना और इन योजनाओं द्वारा जागरूक करना होता है |
  • लोगों को सेविंग्स और लोन से संबंधित जानकारी प्रदान करना होता है |
  • ग्राहकों की पहचान करना |
  • लोगों द्वारा दी गई सभी जानकारी के बारे में अच्छे से छानबीन करना |
  • किसी ग्राहक द्वारा दी गई राशि को संभालकर जमा करवाना |
  • राशि का समय पर भुगतान करना और उसे जमा करना |
  • खातों और अन्य सुविधाओं से संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचाना |

बैंक मित्र के लिए योग्यता | Eligibility for Bank Mitra

  • बैंक मित्र बनने के लिए दसवीं  पास होना अनिवार्य है और साथ ही उस व्यक्ति  को कंप्यूटर  का नॉलेज भी जरूरी है |
  • इसके अतितिरक्त इसमें रिटायर्ड हो चुके बैंक एम्प्लाई, शिक्षक, बैंक व सैनिक भी  इसमें रोज़गार के रूप  आवेदन करके काम कर सकते है |
  • वहीं, केमिस्ट शॉप, किराना शॉप, पेट्रोल पंप, स्वयं सहायता समूह, पीसीओ, कॉमन सर्विस सेंटर आदि भी बैंक मित्र के लिए फॉर्म भरकर अप्लाई कर सकते है |
  • बैंक मित्र बनने वाले व्यक्ति किसी बैंक की शाखा से संपर्क  करके बैंक मित्र बन सकते है |

सैलरी (Salary)

  • एक बैंक मित्र को न्यूनतम 5000 रुपए तक की फिक्स्ड सैलेरी दी जाती है |
  • इसके अतिरिक्त अकाउंट में लेन-देन पर अलग से कमीशन भी प्राप्त होता है |

सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI)

बैंक मित्र के लाभ | Benefits

  • बैंक मित्रों के रूप में कार्य कर रहें लोगों के लिए अलग से एक कर्ज़ स्कीम तैयार की जाती है |
  • इस Bank Mitra Scheme से आपको  बैंक  की तरफ से कंप्यूटर, कार या फिर अन्य वाहन आदि ख़रीदने के लिए सवा लाख तक लोन  मिलेगा |
  • इसमें 50 हज़ार उपकरण के लिए, 25 हज़ार कार्यशील पूंजी व 50 हज़ार वाहन का कर्ज़ लागू किया जाएगा |
  • इस कर्ज को चुकाने के लिए उस व्यक्ति को 35 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय दिया जाता है लेकिन इस स्कीम का लाभ वही लोग उठा सकते है, जिनकी उम्र 18 साल से लेकर 60 साल तक  रहेगी |
  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंक खाता खोलने वाले बैंक मित्र को सर्विस टैक्स नहीं भरना पड़ेगा |
  • यदि कोई बैंक मित्र किसी भी बैंक की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा प्रदान करते है  तो उन्हें इसके लिए सेवा कर नहीं  देना पड़ता है |

सरकारी बैंक में क्लर्क कैसे बने?

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे | Bank Mitra Application online

  • बैंक मित्र बनने के लिए सबसे पहले आप www.egram.org/apply पर जाएँ |
  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना नाम, कार्य करने का क्षेत्र, अपने जिले का नाम, फोन नंबर आदि जानकारी भरें |
  • फिर आप प्रोसीड ओर एप्लीकेशन को सिलेक्ट कर लें |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप उस बैंक का चुनाव कर लें, जिसके साथ आप कार्य करना चाहते है |
  • फिर आप फॉर्म भरने की प्रक्रिया को सम्पन्न कर लें और अपने फॉर्म को सब्मिट कर दें |
  • इसके बाद यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही निकलती है तो आपको एक एसएमएस द्वारा इसकी जानकारी भेज दी जाएगी |

यहाँ पर हमने आपको बैंक मित्र की योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी गई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है |  इसके साथ ही यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |

एसएससी MTS की तैयारी कैसे करे?