AnyCast क्या हैं?



एनीकास्ट एक रूटिंग पद्धति है जो संभावित नोड्स के समूह में से एक नोड को पैकेट भेजती है। इसमें एक ही IP एड्रेस को विभिन्न भौगोलिक स्थानों में वितरित कई सर्वरों को सौंपा जाता है। साथ ही ये Miracast standard Android और Microsoft Windows के लिए, और DLNA home multimedia application के लिए सपोर्ट करता हैं। दोस्तों अगर आप भी जानना चाहतें हैं, AnyCast क्या है? और ये कैसे काम करता है? तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ख़ास साबित होने वाला हैं। इसलिए आपसे अनुरोध हैं की आप हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

सिंगल विंडो सिस्टम क्या है

AnyCast क्या है?

एनीकास्ट DNS एक नेटवर्क एड्रेसिंग और रूटिंग तकनीक है इसकी मदद से Users videos send कर सकते हैं अपने android device (चाहे वो phone या tablet) के gallery से आपके TV तक इसका इस्तेमाल क्या जा रहा हैं। एनीकास्ट डीएनएस के साथ, जब कोई उपयोगकर्ता किसी वेबसाइट का अनुरोध करता है, तो डीएनएस क्वेरी को नेटवर्क टोपोलॉजी, विलंबता और अन्य कारकों के आधार पर निकटतम उपलब्ध सर्वर पर निर्देशित किया जाता है। यह तकनीक वेबसाइट के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में कारगार साबित  होती हैं। साथ ही साथ ये Apple AirPlay के साथ भी काम करता है iOS और Mac OS X को mirror करके. इससे आप screen mirroring को enjoy कर सकते हैं। ClouDNS के साथ, आप प्रत्येक PoP पर रूट मॉनिटरिंग का उपयोग कर सकते हैं। यह रूट का विश्लेषण करता है और इष्टतम पथ प्रदान करता है।

AnyCast Kya Hai

एनीकास्ट डीएनएस कैसे काम करता है?

  • हम आपको बतादें कि एनीकास्ट DNS एक ही IP पते वाले सर्वरों के समूह का उपयोग करता है।
  • यदि जब कोई उपयोगकर्ता किसी डोमेन नाम के लिए DNS क्वेरी करता है, तो क्वेरी निकटतम DNS सर्वर को भेजी जाती है।
  • उपयोगकर्ता का ब्राउज़र सेवा के डोमेन नाम को हल करता है। कुछ सेवा प्रदाता अपने स्वयं के डोमेन नाम समाधान सर्वर प्रदान करते हैं जो कम विलंबता DNS समाधान के लिए Anycast का उपयोग करते हैं।
  • ब्राउज़र आईपी पते से जुड़ता है।
  • प्रदाता अधिकतम प्रदर्शन के लिए कनेक्शन को निकटतम सर्वर तक पहुंचाता है।
  • अगर  कोई सर्वर ऑफ़लाइन हो जाता है, तो पैकेट तुरंत अगले उपलब्ध सर्वर पर रूट हो जाते हैं, जिससे उपयोगकर्ताओं को निर्बाध अनुभव मिलता है और डेवलपर्स को समस्या की पहचान करने और उसे हल करने की अनुमति मिलती है।

ONDC Application क्या है ?

Hardware Installation करें –

  • आपको सबसे पहले WiFi cable (micro USB head) को AnyCast  dongle के main body के साथ कनेक्ट करना होगा।
  • अब आपको HDMI port में आपके TV के और साथ में सही input source में switch करना हैं।
  • फिर USB cable को एक external USB power adapter के भीतर plug करना हैं।
  • अंत में Power On होने बाद main AnyCast पेज पर क्लिक करना हैं। 
  • इस पकार आपकी सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Mode Switching Button

  • इसके लिए आप अपने device को Airplay mode में switch करें button को press करें।
  • फिर आपके सामने SSID और password आजाएगा।
  • इसे Establish करें WiFi connection iOS device और AnyCast के बीच में रखें।

5G क्या है

Miracast Windows के लिए

  • आप अपने Device में Miracast mode में switch करें button को press करें।
  • फिर “Windows Start Menu → Settings → Connected devices → Add a printer or scanner”,पर क्लिक करना हैं और सर्च करना हैं।
  • इस प्रकार आप mirror को start कर आगे बढ़ सकते हैं।

WiFi Router के साथ Connect करें

  • आपको सबसे पहले Airplay mode में switch करना हैं।
  • फिर button को press करें।
  •  जिसके बाद आपको आपका AnyCast का IP address अपने screen पर मिल जायेगा।
  • अब आपको अपना browser अपने device में इस्तमाल करना हैं।
  • अंत में आप अपना password enter करेंगें।

AnyCast के TV पर कैसे Connect करे

  • आपको सबसे पहले इसे Andorid device या iOS Device के साथ connect करना हैं।
  • फिर TV को एक Android या iOS Device के जैसे इस्तमाल कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप TV को एक Smart Tv भी बना सकते हैं।

SAI App Kya Hai

AnyCast को Android Phone के साथ कनेक्ट करें।

  • आप सबसे पहले Prepare करें एक 5V और ≥1A output power adapter, और निकाल दें paired HDMI cable को package box से।
  • फिर connectors USB HDMI cable के AnyCast M2 TV stick में और पास में स्तिथ power adapter के साथ. Plug करें।
  • अब आप अपना Television Switch on करें और input source का signal HDMI में set करें।
  • अंत में AnyCast device को display के साथ कनेक्ट करें।
  • इस प्रकार आपMode को Android Mode में switch करने के लिए mode switch button press कर सकते हैं।

Setting और Firmware Upgrade करे-

  • ये बहुत ही आसान तरीका हैं चलिए जानते हैं –
  • सबसे पहले आपको एक router connection setup करना हैं।
  • जिसके बाद आप AnyCast का language बदल सकते हैं।
  • साथ ही आप AnyCast का password change भी कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही AirPlay या Miracast को boot up default mode के हिसाब से आप Select कर सकते हैं।
  • यदि आप चाहें, तो AnyCast का output resolution भी बदल सकते हैं।

ड्रोन क्या होता है

FAQ’s
एनीकास्ट क्या हैं ?

एनीकास्ट एक नेटवर्क एड्रेसिंग और रूटिंग विधि है जिसमें आने वाले अनुरोधों को विभिन्न स्थानों या “नोड्स” पर रूट किया जा सकता है।

कैसे पता चलेगा कि कोई आईपी एनीकास्ट है?

यदि एक ही आईपी पता एकाधिक हवाईअड्डा कोड स्थानों के साथ प्रतिक्रिया करता है , तो यह एनीकास्ट है।

एनीकास्ट किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

एनीकास्ट एक नेटवर्क एड्रेसिंग और रूटिंग विधि है जिसमें आने वाले अनुरोधों को विभिन्न स्थानों या “नोड्स” पर रूट किया जा सकता है।

क्या एनीकास्ट फ्री है?

जी हाँ एनी कास्ट एक निःशुल्क प्रोग्राम है जो केवल एंड्रॉयड के लिए उपलब्ध है

कोडिंग (Coding) कैसे सीखें ?

Leave a Comment