जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें



भारत सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है, और इस योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है | इन्ही में से जाति प्रमाण पत्र एक अहम् दस्तावेज है, जिसकी आवश्यकता सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्राप्त करने में किया जाता है | जाति प्रमाण पत्र एक ऐसा अहम् दस्तावेज है, जिसकी सहायता से आप नौकरी तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते है |

हालाँकि पहले इस प्रमाण पत्र को बनवानें के लिए कार्यालय के कई चक्कर लगानें पड़ते थे, परन्तु अब आप इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है| तो आईये जानते है, कि जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, एप्लीकेशन फॉर्म (डाउनलोड) के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे है |            

ऑनलाइन आय | जाति | निवास | प्रमाण पत्र का सत्यापन कैसे करें

जाति प्रमाण पत्र क्या है (What is Cast Certificate)

हमारे देश में विभिन्न वर्गों के लोग निवास करते है, भारतीय संविधान के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षित वर्ग में शामिल किया गया है और इस वर्ग के लोगो को विभिन्न प्रकार की योजनाओं और सरकारी नौकरी, विद्यालय में प्रवेश आदि में कुछ छूट प्रदान की जाती है | इस छूट का लाभ प्राप्त करनें के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है |

दूसरे शब्दों में जाति प्रमाण पत्र एक ऐसा सरकारी दस्तावेज है, जो आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले लोगो को किसी भी क्षेत्र में आरक्षण प्राप्त करनें की शक्ति प्रदान करता है | इस दस्तावेज से यह प्रमाणित हो जाता है, कि आप आरक्षित वर्ग के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बन्ध रखते है और आपको आरक्षण का लाभ अवश्य मिलना चाहिए |

DDA Housing Scheme in Hindi

जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता (Caste Certificate Required)

यदि आप भारत के नागरिक हैं और आप आरक्षित वर्ग के अंतर्गत अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) या अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) इत्यादि श्रेणी में आते हैं, तो जाति प्रमाण पत्र आपके लिए बहुत ही अहम् दस्तावेज है | इस दस्तावेज के माध्यम से आप सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें के साथ ही विद्यालय या विश्वविद्यालय आदि में एडमीशन के साथ ही छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर सकते है |

दरअसल आरक्षित वर्ग के लिए एक कोटा निर्धारित होता है, जिसकी सहायता से आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले लोगो को किसी भी सरकारी नौकरी प्राप्त करनें में उपरी आयु सीमा में छूट मिलती है, जिसके कारण उन्हें सरकारी नौकरी आसानी से मिल जाती है |

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की नई सूची ऑनलाइन कैसे देखें

जाति प्रमाण पत्र से लाभ (Benefit from Caste Certificate)

  • जाति प्रमाण पत्र से यह प्रमाणित हो जाता है, कि आप आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग) की श्रेणी में आते है | 
  • इस दस्तावेज के माध्यम से आप केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से आप स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है |  
  • इस प्रमाण पत्र के माध्यम से सरकारी नौकरियों में आवेदन करने के लिए ऊपरी आयु सीमा की छूट आदि का लाभ प्राप्त कर सकते है |

आय प्रमाण पत्र (INCOME CERTIFICATE)

जाति प्रमाण पत्र बनवानें हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For Caste Certificate)

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन हेतु कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार है- 

निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Caste Certificate Online Application Process)

यदि आप जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है, तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसकी आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • जाति प्रमाण पत्र बनवानें हेतु आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ या आप चाहें तो इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट जा सकते हैं।
  • यदि आपका अकाउंट पहले से नहीं है, तो आप नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण क्लिक करके अपना नया अकाउंट बनाये।
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरकर अकाउंट बनायें |
  • सभी जानकारियां अंकित करनें के बाद सुरक्षित करें पर क्लिक करे |
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, जिसकी सहायता से आप अपनें अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं |
  • अब आपको पुनः होम पेज पर जाकर अपनें यूजर आईडी पासवर्ड से लॉग इन करना होगा |
  • अपने अकॉउंट में लॉग इन करने के बाद आपको आवेदन भरें विकल्प पे क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी, जिसमें आपको जाति प्रमाण पत्र का चयन करना है।
  • अब आपके सामने जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें सभी जानकारियां अंकित करनें के पश्चात डॉक्यूमेंट अपलोड करें। 
  • अब आप विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करे।
  • इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा और जैसे ही आपका जाति प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा आपके मोबाइल पर एक मैसेज आयेगा | 
  • आवेदन फॉर्म तथा प्रमाण पत्र के भुगतान की रसीद का प्रिंट निकाल कर अपनें पास सुरक्षित रख लें |

जीवन प्रमाण पत्र क्या होता है

जाति प्रमाण पत्र का स्टेटस कैसे चेक करे (How to Check Status of Caste Certificate)

  • सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ या इस लिंक पर क्लिक करे |
  • अब आपको होम पेज पर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है |
  • अब आपको आवेदन संख्या को भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा |
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी |

पहचान पत्र (Identity Card) क्या होता है

यहाँ आपको जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के विषय में बताया गया है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |

ईडब्ल्यूएस (EWS) सर्टिफिकेट क्या होता है

Leave a Comment