CBSE Marksheet Correction Online



वर्तमान समय में यदि कोई छात्र उच्च शिक्षा के लिए किसी शिक्षण संस्थान में एडमीशन के लिए आवेदन करते है, तो सबसे पहले छात्र के हाईस्कूल (10th) और इंटर (12th) की मार्कशीट देखी जाती है | हाईस्कूल और इंटर में प्राप्त अंको आधार पर ही छात्र का चयन किया जाता है | ऐसे में यदि आपकी मार्कशीट आपका नाम, जन्मतिथि या किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है, तो यह उस छात्र और अभिभावक दोनें के लिए एक बड़ी समस्या बन जाती है |

img-1


यदि आपकी मार्कशीट किसी प्रकार की कोई डीटेल्स गलत अंकित हो गयी है, तो आपको इसके लिए परेशान होनें कि आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सीबीएसई बोर्ड द्वारा मार्कशीट में संशोधन करनें का विकल्प दिया है | तो आएये जानते है, कि सीबीएसई बोर्ड मार्कशीट संशोधन कैसे करे, इसके नियम और प्रकिया के बारें में |

मैथ्स (Maths) में इंटेलिजेंट कैसे बने

सीबीएसई बोर्ड मार्कशीट संशोधन नियम (CBSE Marksheet Correction Rule)

सीबीएसई द्वारा दसवीं और बारहवीं परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी किये जाते है, परीक्षा परिणाम जारी होनें के बाद कोई भी छात्र अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकते है | यदि छात्र को अपनी मार्कशीट में किसी भी प्रकार की कोई गलती पाई जाती है, तो बोर्ड द्वारा उसमें सुधार के लिए विकल्प दिया जाता है | इसके लिए सीबीएसई द्वारा कुछ नियम बनाये गये है, जो इस प्रकार है-



  • यदि मार्कशीट में नाम, जन्म-तिथि या किसी अन्य गलती के लिए संशोधन हेतु छात्र को 1 वर्ष के अन्दर आवेदन करना होता है, इसके उपरांत उनके आवेदन को अमान्य कर दिया जाता है |        
  • मार्कशीट में संशोधन हेतु परीक्षार्थियों को निर्धारित दस्तावेज और शुल्क के साथ आवेदन करना होता है, यह शुल्क इस प्रकार है-
1.क्लास X या XII की मार्कशीट की II या III कापी प्राप्त करनें हेतुशुल्क की राशि (रुपये में)
(a)परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष से 5 वर्ष तक250/-
(b)उत्तीर्ण वर्ष से 5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष से कम500/-
(c)उत्तीर्ण वर्ष से 10 वर्ष से अधिक और 20 वर्ष तक1000/-
(d)उत्तीर्ण वर्ष से 20 वर्ष से अधिक2000/-
2.माइग्रेशन सर्टिफिकेट सुधार हेतु250/-
3.डेट ऑफ़ बर्थ में सुधार हेतु 250/-
4.मार्कशीट या प्रमाण पत्र में संशोधन हेतु1000/-
5.कक्षा X या XII या दोनों मार्कशीट / प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु, प्रति दस्तावेज शुल्क500/-

एग्जाम और क्लास में टॉपर कैसे बनें

सीबीएसई बोर्ड मार्कशीट संशोधन प्रक्रिया (CBSE Marksheet Correction Process)

सीबीएसई बोर्ड मार्कशीट में नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ़ बर्थ या किसी अन्य प्रकार के संशोधन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है, इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cbse.nic.in/ पर जाएँ|
img-2
  • अब आपके सामनें एक होम पेज ओपन होगा, जिसमें आपको दो विकल्प Click For CBSE Results और Click For CBSE Website दिखाई देंगे | यहाँ आपको Click For CBSE Website पर क्लिक करना है |
img-3
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको कई आप्शन दिखाई देंगे, आपको पेज के लास्ट में School Corner लिंक पर क्लिक करना है |
img-4
  • School Corner पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इसमें आपको CBSE FORM पर क्लिक करना है |
img-5
  • CBSE FORM पर क्लिक करते ही आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा जिसमें अनेक प्रकार के आप्शन दिए होंगे, इनमें आप अपनी आवश्यकता के अनुसार चयन कर सकते है | यह विकल्प इस प्रकार है-
img-6
  1. Verification of X/XII documents by College / Employers (कॉलेज द्वारा X/ XII दस्तावेजों का सत्यापन हेतु)
  2. Revised Rules of correction/change in name/DoB (नाम / जन्मतिथि में सुधार / के नियम) |
  3. Fee for issue of documents/correction (सुधार के बाद दस्तावेज जारी करनें का शुल्क विवरण) |
  4. Contact details of Marks and Migration (M & M) Office of CBSE (कार्यालय से संपर्क विवरण) |
  5. Procedure and Application Form relating to Correction / Duplicate / Triplicate copy of Documents (दस्तावेज में सुधार / अनुलिपि/ तीसरी प्रति के संबंध में प्रक्रिया तथा आवेदन पत्र) |
  6. Format for Correction in Date of Birth (जन्मतिथि में संशोधन हेतु) |
  7. CBSE Examination Byelaws (सीबीएसई परीक्षा बायलॉज) |
  8. यदि आप डेट ऑफ़ बर्थ में संशोधन चाहते है, तो आपको Format for Correction in Date of Birth पर क्लिक करना है |
img-7
  • अब आपके सामनें डेट ऑफ़ बर्थ में संशोधन हेतु एक फार्म ओपन होगा, जिसे आपको डाउनलोड कर उसमें सभी जानकारी अंकित करे |
img-8
  • अब आपको संशोधन के अनुसार शुल्क का भुगतान करना है (इसका विवरण ऊपर दिया गया है)
  • इसके बाद आपको Contact Details of Marks and Migration (M & M) Office of CBSE लिंक पर क्लिक करना है |
img-9
  • आप आपके सामनें एक पेज ओपन होगा, आप अपनें राज्य के अनुसार लिस्ट से एड्रेस, फ़ोन नंबर और ईमेल नोट करे (आप एक बार कॉल कर सभी प्रकाक्र कि जानकारी प्रपात कर सकते है)
  • इसके पश्चात आप ईमेल या स्पीड पोस्ट से दिए गये एड्रेस पर भेज सकते है |
  • बोर्ड द्वारा आपके आवेदन की जाँच कि जाएगी और एक निर्धारित समय में आपकी मार्कशीट में संशोधन कर दिया जायेगा |

UP Board Marksheet Correction Online

CBSE Marksheet Correction Information Click Here  

यहाँ आपको सीबीएसई (CBSE) के विषय में जानकारी दी गई है | अब उम्मीद करता हूँ आपको जानकारी अवश्य पसंद आयी होगी | यदि आप इससे रिलेटेड अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके पूंछ सकते है | आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही जवाब देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें ?

Leave a Comment