12वीं के बाद क्या करे ?



स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान 10वीं इंडिया में 12वीं की कक्षा का विशेष महत्व है, यही कारण है कि छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु इन दोनों कक्षाओं में मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी जाती है |

12 कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थियों के सामने करियर के लिए कई कोर्स के ऑप्शन आ जाते हैं, ऐसे में सावधानीपूर्वक करियर का चुनाव करना उनके भविष्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है और उनका एक गलत निर्णय उन्हें अंधकार में डाल सकता है। इस आर्टिकल में हम 12वीं के बाद क्या करना चाहिए, इसके ऊपर चर्चा करेंगे।

12वीं के बाद इंजीनियर कैसे बनें

12वीं के बाद क्या करें?

सबसे विशेष बात यह है की आप 12वीं में जिस स्ट्रीम से बारहवीं की एग्जाम को पास करते हैं, आपको उसी स्ट्रीम से संबंधित कोर्स में एडमिशन लेना चाहिए।

क्योंकि अगर आप उसी कोर्स में एडमिशन लेंगे जिस स्ट्रीम से आपने बारहवीं की एग्जाम को पास किया है तो आपको पढ़ाई करने में आसानी होगी और आसानी से आप अपने ग्रेजुएशन के सेमेस्टर को समझकर उसी दिशा में एक बेहतरीन करियर बना पाएंगे। इसलिए नीचे हमने आपको साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद क्या करना चाहिए, इसकी इंफॉर्मेशन दी है।

12वीं के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें?

बता दें कि साइंस स्ट्रीम के विषयों को दो भागों में विभाजित किया गया है जिसमें पहला फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) है और दूसरा फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी है जिसे शॉर्ट में PCB कहा जाता है।

उन विद्यार्थियों का रुझान इंजीनियरिंग की फील्ड में जाने की तरफ ज्यादा होता है जिन्होंने 12वीं परीक्षा को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के सब्जेक्ट के साथ पास किया होता है।

हालांकि यह आवश्यक नहीं है कि अधिकतर विद्यार्थी इंजीनियर की फील्ड में ही जाएं। कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं जो पीसीएम से बारहवीं की एग्जाम को पास करने के बाद या तो BSC कर लेते हैं या फिर कॉमर्स अथवा आर्ट के कोर्स में भी एडमिशन ले लेते हैं।

PCM से 12वीं पास करने के बाद निम्न कोर्स कर सकते हैं।

जिन विद्यार्थियों को इंजीनियर की फील्ड में जाना है, उन्हें 12वीं कक्षा को पीसीएम सब्जेक्ट के साथ पास करने के पहले ही JEE MAIN की तैयारी करना चालू कर देना चाहिए, क्योंकि इसी एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद ही आपको इंजीनियरिंग के किसी कोर्स में एडमिशन मिलेगा।

वही जो विद्यार्थी IIT में जाना चाहते हैं उन्हें जेईई मेन के साथ जेईई एडवांस की भी तैयारी करनी चाहिए। आईआईटी में एडमिशन के लिए इन दोनों एग्जाम को पास करना विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है।

PCB से 12वीं एग्जाम पास करने के बाद निम्न कोर्स कर सकते हैं।

अधिकांश छात्र, जिन्हें आगे चलकर के मेडिकल की फील्ड में जाने की इच्छा होती है अथवा जिन्हें मेडिकल से संबंधित कोई कोर्स करना होता है वे PCB subjects का चुनाव करते है।

इसके अलावा पीसीबी से 12वीं की परीक्षा को पास करने के बाद आप होम्योपैथी डॉक्टर, आयुर्वेदिक डॉक्टर बन सकते है, साथ ही एक अंग्रेजी डॉक्टर बनने के लिए आप कुछ विशेष कोर्स जैसे बीएचएमएस, एमबीबीएस, बीयूएमएस इत्यादि कर सकते है।

आईआईटी जैम (IIT JAM) क्या होता है?

12वीं पीसीबी के साथ पास करने के बाद आप निम्न पैरामेडिकल कोर्स भी कर सकते हैं।

  • बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी |
  • बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी |
  • बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी |
  • बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी |
  • बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी |
  • बीएससी इन रेडियोग्राफी |
  • बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी |
  • बैचलर ऑफ साइंस इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी |
  • बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी |
  • बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी |
  • बीएससी इन ऑप्टोमेट्री |
  • बीएससी इन अनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी |

12वीं के बाद कॉमर्स स्टूडेंट क्या करें ?

फाइनेंस, लॉ या अकाउंटिंग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले अधिकांश छात्र 10वीं के पास कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करते है। इंडिया में अधिकांश लोगों के बीच मान्यता है कि 12वीं कक्षा कॉमर्स के सब्जेक्ट के साथ पास करने के बाद सीधा बीकॉम में एडमिशन ले लेना चाहिए।

हालांकि यह अपने अपने बुद्धि विवेक के ऊपर आधारित है परंतु इसके अलावा भी ऐसे कई कोर्स हैं, जो आपके लिए बढ़िया साबित हो सकते हैं। नीचे आपको 12वीं कॉमर्स के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए, इसकी लिस्ट दी गई है। इन पर गौर करें और अपने इंटरेस्ट के हिसाब से अपने कोर्स का सिलेक्शन करें।

  • बीकॉम जनरल
  • बीकॉम ऑनर्स
  • कंपनी सेक्रेटरी
  • सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर
  • कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट
  • बैचलर इन बिजनेस स्टडीज
  • बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
  • बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • चार्टर्ड अकाउंटेंसी
  • बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफलेजिस्लेटिव लॉ( एडमिशन के लिए सीएएलटी एग्जाम पास करना जरूरी)

12वीं के बाद आर्ट स्टूडेंट क्या करें।

इंडिया में यह सामान्य मान्यता है कि जो लोग पढ़ने में कमजोर होते हैं, वह कॉमर्स और साइंस की जगह पर आर्ट सब्जेक्ट लेते हैं। कई लोगों को लगता है कि आर्ट सब्जेक्ट में कोई फ्यूचर नहीं है परंतु ऐसा नहीं है।

जब यह सब्जेक्ट अस्तित्व मे है, तो इसमें फ्यूचर भी अवश्य है।‌ आर्ट सब्जेक्ट से 12वीं पास करने के बाद आप कई गवर्नमेंट और प्राइवेट नौकरियों के लिए योग्य हो जाते हैं। फिलहाल नीचे हमने 12वीं पास जिन्होंने आर्ट सब्जेक्ट के साथ किया है वह आगे कौन से कोर्स कर सकते हैं, इसकी लिस्ट दी है

  • बैचलर ऑफ आर्ट्स |
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन |
  • बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन |
  • बैचलर ऑफ सोशल वर्क |
  • बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन |
  • बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स |
  • बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट |
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (BA LLB)

12वीं के बाद कौन सा डिप्लोमा कोर्स करें ?

12वीं  कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आगे चलकर के आपको डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने का प्रयास करना चाहिए। नीचे हमने आपको 12वीं साइंस, आर्ट और कॉमर्स में से किसी भी स्ट्रीम को पास करने के बाद कौन से डिप्लोमा कोर्स आपको मिलेंगे, इसकी लिस्ट दी है।

12वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्स

  • डिप्लोमा इन नर्सिंग |
  • डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी |
  • डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी |
  • डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स |
  • डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी |
  • डिप्लोमा इन रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी |
  • डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग |
  • डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग |
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग |
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग |

12वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्स

  • डिप्लोमा इन फाइनेंशियल |
  • डिप्लोमा इन अकाउंटिंग |
  • डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस |

12वीं आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्स

  • डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग |
  • डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट |
  • डिप्लोमा इन साउंड रिकार्डिंग |
  • डिप्लोमा इन 3D एनिमेशन |
  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग |
  • डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया |
  • डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म |

12वीं के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?

हर किसी की आर्थिक स्थिति एक जैसी नहीं होती है। लेकिन 12वीं के बाद सभी स्ट्रीम के छात्रों के सामने कंप्यूटर की फील्ड में करियर बनाने के लिए भी बहुत सारे कोर्स करने के ऑप्शन आ जाते हैं, जिनमें एडमिशन ले करके आप कंप्यूटर की इंफॉर्मेशन हासिल कर सकते हैं। इसे करने के बाद गवर्नमेंट नौकरी लगने में आपको सहायता मिलेगी। नीचे आपको 12वीं के बाद किए जाने वाले कंप्यूटर कोर्स की लिस्ट प्रोवाइड की गई है।

  • वेब डिजाइनिंग / वेब डेवलपमेंट |
  • एडवांस्ड डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग |
  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सर्टिफिकेशन कोर्स |
  • ग्राफिक डिजाइनिंग |
  • आईटीआई इन कंप्यूटर |
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग |
  • डिजिटल मार्केटिंग |
  • मोबाइल एप डेवलपमेंट |
  • ई – अकाउंटिंग |
  • Tally ERP 9
  • साइबर सिक्योरिटी कोर्स |
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट (CCC)
  • एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन |
  • बेसिक कंप्यूटर कोर्स |

वैज्ञानिक (Scientist) कैसे बनें

12वीं के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

एक बात तो तय है कि 12वीं कक्षा को आप किसी भी स्ट्रीम से क्यों ना पास कर ले, आपके पास गवर्नमेंट नौकरी में अप्लाई करने के ऑप्शन आसानी से खुल जाते हैं, क्योंकि गवर्नमेंट नौकरी में कुछ पोस्ट ऐसी होती है, जिसमें दसवीं और 12वीं कक्षा पास अभ्यर्थियों के ही आवेदन स्वीकार किए जाते हैं।

वहीं अगर आपने 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी स्ट्रीम से प्राप्त कर ली है, तो भी आप गवर्नमेंट नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

गवर्नमेंट नौकरी जब तक आप को नहीं मिलती है तब तक आप किसी प्राइवेट नौकरी में भी 12वीं क्लास पास करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।

अधिकतर लोग 12वीं क्लास पास करने के बाद सरकारी नौकरी प्राप्त करने की इच्छा से ही कुछ कोर्स करते हैं या फिर ग्रेजुएशन करते हैं। इसीलिए नीचे हमने वह कौन सी नौकरियां हैं, जो 12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको मिल सकती हैं, उनकी लिस्ट दी है।

  • इंडियन आर्मी ऑफिसर |
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट |
  • जूनियर टाइम कीपर |
  • ट्रेनिंग क्लर्क |
  • इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर |
  • एयरमैन |
  • इंडियन नेवी ऑफिसर |
  • लोअर डिविजनल क्लर्क |
  • जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट |
  • पोस्टल असिस्टेंट |
  • कांस्टेबल |
  • राज्य पुलिस |
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर |
  • स्टेनोग्राफर |
  • शॉर्टिंग असिस्टेंट |
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क |
  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट |
  • असिस्टेंट लोको पायलट |
  • कोर्ट क्लर्क |
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ |

FAQ:

क्या किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद गवर्नमेंट नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

जी हां आप वास्तव में ऐसा कर सकते हैं।

12वीं के बाद अगर आगे ना पढ़ना हो तो क्या करें?

आप किसी प्राइवेट नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

क्या गवर्नमेंट नौकरी पाने के लिए ट्रिपल सी का कंप्यूटर कोर्स करना जरूरी है?

जी हां कुछ जगह पर इसकी अनिवार्यता है।

12वीं के बाद अगर हमें ग्रेजुएशन के कोर्स में एडमिशन लेना है तो एडमिशन कब चालू होता है?

मई या फिर जून के महीने में

अधिकतर ग्रेजुएशन लेवल के डिग्री प्रोग्राम कितने साल के होते हैं?

3 साल

क्या 12वीं कक्षा पास करने के बाद हम आईटीआई के कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हैं?

जी हां आप आईटीआई की किसी भी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

Pilot Kaise Bane

Leave a Comment