LIC Policy में Address ऑनलाइन कैसे बदलाव करे ?



हममें से अधिकांश लोग जो समाज के मध्यम वर्ग से ताल्लुक रखते हैं और देश के विभिन्न हिस्सों में किराए के घरों में रहते हैं। इसलिए समय-समय पर पता बदलना अनिवार्य है, साथ ही देश भर में वर्किंग प्रोफेशनल्स को अपनी नौकरी के कारण भी अलग-अलग जगहों पर रहना पड़ता है। ऐसे में आपके पॉलिसी में अपना पता अर्थात एड्रेस बदलना आवश्यक हो जाता है।जबकि वास्तविकता में आप अपना पता बदल चुके है और इस बात की जानकारी या पालिसी में एड्रेस चेंज नही करवाया है, तो आपको अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है |



यदि आप एलआईसी पॉलिसी में अपना नया पता अपडेट करना चाहते हैं? तो ऐसा करने के लिए आपको एलआईसी की किसी शाखा में जाने की जरूरत नहीं है। अब आप एलआईसी पॉलिसी में पता ऑनलाइन बदल सकते हैं।LIC Policy में Address ऑनलाइन कैसे बदलाव करे ? इस जानकारी को साझा करनें के साथ ही आपको यहाँ LIC Policy Address Change Form के बारें में विधिवत रूप से बताया जा रहा है |

LIC Online PAN Card Update

एलआईसी पॉलिसी में एड्रेस बदलाव की जानकारी (LIC Policy Address Change Form Information)

हम सभी जानते है, कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने ऑनलाइन पोर्टल को लगातार अपडेट कर रहा है और अपने पॉलिसी होल्डर्स की सुविधा के लिए ऑनलाइन नई-नई सुविधाएँ प्रदान कर रहा है। जैसे कि आपका स्थानांतरण किसी अन्य राज्य में हो चुका है और आपका वर्तमान पता पालिसी में दर्ज कराना चाहते है | तो आपको इसके लिए किसी एलआईसी ऑफिस जानें की आवश्यकता नहीं होगी | अब आप एलआईसी पॉलिसी में एड्रेस ऑनलाइन बदलाव घर बैठे ही कर सकते है |



अभी तक लोगो के लिए एलआई पालिसी में एड्रेस बदलवाने के लिए उन्हें ब्रांच ऑफिस जाना पड़ता था | वह जाकर आपको ऑफलाइन एप्लीकेशन submit करना पड़ता था | इसके साथ ही आपको एल एड्रेस प्रूफ जमा करना होता था | हालाँकि एलआईसी द्वारा इस प्रोसेस को ऑनलाइन स्टार्ट कर दिया है | जिसकी सहायता से आप घर बैठे अपनी पालिसी में ऑनलाइन एड्रेस चेंज कर सकते है | आपकी जानकरी के लिए बता दें, कि एलआईसी पॉलिसी में एड्रेस बदलाव करनें हेतु कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है | जिसके बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी दी जा रही है |    

एलआईसी पॉलिसी में एड्रेस बदलाव हेतु अन्य जानकारी (LIC Policy Address Change Documents)

  • एलआईसी पालिसी में पते में परिवर्तन केवल इनफोर्स, पेड-अप पॉलिसियों के लिए ही स्वीकार किया जाएगा।
  • आपको एड्रेस प्रूफ की सेल्फ अटेस्टेड स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी |
  • आपके द्वारा दिया गया एड्रेस प्रूफ आपके नाम का होना चाहिए |
  • यदि आपके आधार कार्ड में दर्ज पता आपके निवास से मेल नही खा रहा है, तो आपको सबसे पहले अपने आधार में पता बदलवाना होगा | इसके पश्चात ही पालिसी में पता अपडेट कर सकते है |  
  • एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी jpeg, png, gif, bmp, tif या tiff फॉर्मेट में होनी चाहिए।
  • फ़ाइल का आकार 100KB से अधिक नहीं होना चाहिए और फ़ाइल का नाम 40 वर्णों से अधिक नहीं होना चाहिए।

एलआईसी पॉलिसी में ऑनलाइन एड्रेस कैसे बदलाव करे (How to Change Address in LIC Policy Online)

  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में भारतीय जीवन बीमा निगम अर्थात एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करना होगा |
  • होम पेज ओपन होने पर आपको Online Services में Online Address Change के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको कुछ आप्शन में लिखा हुआ दिखाई देगे | जिन्हें पढनें के बाद 3 टिक लगाकर Proceed पर क्लिक कर देना है | (यहाँ आपका जो भी एड्रेस में बदलाव होगा वह आपके आधार बेस पर होगा) |
  • अब आपको सबसे पहले अपने आधार की Zip File अपलोड करनें के लिए XML zip file downloaded from UIDAI (Click HERE to download file) पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपने 12 अंक के आधार नंबर दर्ज कर कैप्चा कोड दर्ज करना GET OTP पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा | जिसे दर्ज करनें के बाद 4 अंको एक पास-कोड दर्ज कर Download पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपको ई-साइन के लिए VID जनरेट करनें के लिए Aadhaar VID for e-signing. Click here to Generate Aadhaar VID पर क्लिक करे |
  • अब आप एक नये पेज पर आ जायेंगे, यहाँ आपको 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर सेंड ओटीपी पर क्लिक करे |
  • सबसे अंत में आपको तीनों बॉक्स में टिक कर Proceed पर क्लिक करे |   

LIC Credit Card Online

एलआईसी पॉलिसी में ऑफ़लाइन एड्रेस कैसे बदलाव करे (How to Change Address in LIC Policy Offline)

  • आपको सबसे पहले LIC की होम ब्रांच या सेर्विसिंग ब्रांच में जाना होगा |
  • पालिसी नंबर दर्ज करते हुए एलआईसी ऑफ़ इंडिया को एक पत्र, जिसमें पता बदलवाने का करना लिखना अनिवार्य है |
  • एक वैध्य पते के प्रमाण के साथ एलआईसी ब्रांच में जमा करे और इसके साथ ही अपनी पालिसी की छाया-प्रति भी संलग्न करे |
  • एलआईसी अधिकारयों द्वारा पते के प्रमाण की पुष्टि करनें के लिए आपका आवेदन क्स्वीकर कर लिए जायेगा |
  • पालिसी में पता अपडेट करनें के लिए कुछ समय तक प्रतीक्षा करे, क्योंकि इसमें लगभग 1 सप्ताह से लेकर 15 दिनों का समय लग सकता है |
  • जब आप अपनी पालिसी की प्रीमियम का जमा करनें जायेंगे, प्रीमियम स्लिप पर आपका नया पता शो जायेगा |
  • इसके अलावा आप एलआईसी ब्रांच जाकर भी अपनें निवास के पते की जानकारी कर सकते है | 

एलआईसी द्वारा स्वीकृत पते के प्रमाण (Address Proof Accepted by LIC)

भारत के एलआईसी द्वारा वर्तमान में पते के प्रमाण स्वीकार किए जाते हैं, जो इस प्रकार है-

जब आप अपना नया पता विवरण भरते हैं और ऊपर उल्लिखित पते के प्रमाण में से किसी एक की स्व-सत्यापित स्कैन की गई छवि अपलोड करते ही सबमिट बटन सक्रिय हो जाएगा। कृपया ध्यान दें, कि आपकी स्कैन की गई फ़ाइल केवल स्वीकृत प्रारूप में होनी चाहिए |

एलआईसी पॉलिसी पर लोन कैसे ले ?

Leave a Comment