चरित्र प्रमाण पत्र क्या होता है ?



किसी नए स्कूल में जब हम एडमिशन लेने जाते हैं तो उस समय हम से Charecter Certificate मांगा जाता है। आजकल तो सरकारी और प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों में एडमिशन के लिए Charecter Certificate आवश्यक कर दिया गया है। लेकिन कुछ लोगों को कम जानकारी के कारण यह नहीं मालूम होता कि आखिर Charecter Certificate होता क्या है जोकि उनके लिए एक बड़ी समस्या बन जाती है। 

इस वजह से उनकी किसी स्कूल/कॉलेज में एडमिशन होते होते रह जाती है। लेकिन अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि इस समस्या के निवारण के लिए हम आपको बताने वाले हैं कि Character Certificate क्या होता है और साथ ही साथ देंगे आपको इसके बारे में कुछ अन्य जानकारियां। इसलिए इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

ऑनलाइन आय | जाति | निवास | प्रमाण पत्र का सत्यापन कैसे करें

चरित्र प्रमाण पत्र क्या होता है [What is Character Certification in Hindi]

आसान भाषा में समझें तो Charecter Certificate इस बात का प्रमाण होता है कि आप स्कूल या कॉलेज में आपका व्यवहार सभी लोगों के साथ सही था। आपके Charecter का यह सबूत होता है। किसी स्कूल को छोड़ कर हम दूसरे स्कूल में एडमिशन लेने जाते हैं तब हमसे चरित्र प्रमाण माँगा जाता है।

यह इसलिए मांगा जाता है ताकि दूसरे लोगों के साथ आपके व्यवहार के बारे में स्कूल वालों को पता लग सके और वह यह सुनिश्चित कर सकें कि वह एक सही छात्र को एडमिशन देने जा रहे हैं।

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे [Character Certificate Online Apply]

किसी स्कूल या कॉलेज के चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आपको प्रार्थना पत्र देकर ही आवेदन करना होगा। हालांकि कुछ स्कूल या कॉलेज हैं जिनकी अपनी अधिकारित वेबसाइट बनी हुई हैं। वहां पर विजिट करके आप चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ज़्यादातर स्कूलों और कॉलेजों में प्रार्थना पत्र के द्वारा ही ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Character Certificate Status Check Online

जैसा कि आपको हम पहले ही बता चुके हैं कि अधिकांश स्कूलों और कॉलेजों में ऑफलाइन रूप से चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है। बात रही उन स्कूल और कॉलेजों की जिनकी अपनी Official Website है तो ऐसे बहुत ही कम स्कूल और कॉलेज हैं जिनकी वेबसाइट में ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र के Status को चेक करने का फीचर दिया गया होता है। लेकिन ऑफलाइन तरीके में चरित्र प्रमाण पत्र की स्थिति को जानने के लिए आप अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से इसके बारे में आप बात कर सकते हैं।

चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें [Character Certificate Download PDF]

किसी भी स्कूल या कॉलेज से चरित्र प्रमाण पत्र उसके प्रधानाचार्य द्वारा आपको Hard Copy के रूप में ऑफलाइन ही मिल जाता है। लेकिन अगर आपको चरित्र प्रमाण पत्र PDF के रूप में चाहिए तो इंटरनेट पर बहुत सारे Apps उपलब्ध हैं जिनके द्वारा आप अपने चरित्र प्रमाण पत्र की फोटो को क्लिक करके उसे PDF फाइल में बना सकते हैं। यह एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएंगे।

आयु प्रमाण पत्र क्या होता है

[School | College] चरित्र प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना पत्र प्रारूप [Character Certificate Application Format]

स्कूल या कॉलेज में जब चरित्र प्रमाण प्राप्त करने के लिए आपको स्कूल/कॉलेज के प्रधानाचार्य को एप्लिकेशन लिखनी होगी। एप्लिकेशन में सबसे पहले तो आपको ‘सेवा में’ लिख कर यह लिखना है कि किसके लिए एप्लिकेशन लिखनी है और अपने स्कूल/कॉलेज का नाम लिखना है। इसके साथ ही दायें तरफ आपको दिनांक लिख लेना है।

अब आपको एप्लिकेशन लिखनी है जिसमें सबसे पहले आपको बताना है आपने इस स्कूल/कॉलेज में कौनसी कक्षा तक पढ़ाई की है और अपने बारे में थोड़ी जानकारी देनी है। इसके बाद आपको चरित्र प्रमाण की आव्यशकता का कारण लिखना है और आवेदन करना है। अंत में आपको अपना नाम लिखकर एप्लिकेशन को स्कूल/कॉलेज के प्रधानाचार्य को दे देनी है। निम्न तस्वीर में एप्लिकेशन का आप सैंपल भी देख सकते हैं।

School, College Character Certificate Format In Hindi [चरित्र प्रमाण पत्र का फॉर्मेट]

स्कूल या कॉलेज में जब चरित्र प्रमाण के लिए एप्लिकेशन हम दे देते हैं तो सारी जांच के बाद आपको चरित्र प्रमाण दे दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप दूसरे स्कूल में कर सकते हैं। इसमें आपका नाम और पता आदि के साथ लिखा होता है कि आपका चरित्र कैसा है। इसके साथ ही प्रिंसिपल के हस्ताक्षर भी इसमें किये होते हैं।

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Leave a Comment