एंटी भू-माफिया पोर्टल



भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहाँ की वर्तमान जनसंख्या लगभग 135 करोड़ से भी अधिक है | इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश राज्य जनसंख्या की द्रष्टि से उत्तर प्रदेश लगभग 21 करोड़ से भी अधिक जनसंख्या वाला राज्य है | उत्तर प्रदेश की विश्व की जनसंख्या से अगर तुलना की जाये तो सिर्फ 5 देश जनसंख्या में अधिक है | इतनी अधिक जनसंख्या वाले राज्य की सरकार को चलाना इतना आसान नहीं माना जाता है | वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी है, जो कड़े निर्णय लेने के लिए बहुत अधिक प्रसिद्द है |

उत्तर प्रदेश में जमीन के अवैध कब्जे के मामलें बहुत अधिक मामलें देखने को मिलते रहे है, भू – माफियाओंका गुंडाराज तथा अवैध कब्जे को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने “एंटी भू-माफिया पोर्टल” का शुभारम्भ किया है | इस पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश का कोई भी पीड़ित परिवार अर्थात नागरिक पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है | इस आर्टिकल के माध्यम से आपको “जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत कैसे करे तथा इसके लिए सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर (उत्तर प्रदेश)” की जानकारी से अवगत कराने का प्रयास किया गया है |

दाखिल खारिज का क्या मतलब होता है ?

एंटी भू-माफिया पोर्टल क्या है ?

वर्तमान समय की स्थिति देखते हुए अगर बात की जाये तो, अवैध तरीके से कब्जा की गई जमीन से जुडी शिकायते प्रत्येक सरकार में देखने को मिलती रही है, इसका मुख्य कारण यह रहा है कि सम्बंधित अधिकारियो द्वारा समय पर कोई एक्शन राजनीतिक दबाव के चलते नहीं लिया जाता है और नागरिकों की समस्या का निवारण नहीं हो पता है, और समस्या ऐसे ही बनी रहती है। ऐसी ही समस्या को देखते हुए ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भी शिकायत दर्ज करवापाएंगे, इसके साथ समस्या के निवारण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पत्येक तहसील और सभी मंडलों में एंटी भू माफिया टास्क फ़ोर्स का गठन किया है |

इस टास्क फ़ोर्स के द्वारा इस राज्य के नागरिकों की समस्याओ का जल्द से जल्द निवारण करने का प्रावधान बनाया गया है | भूमि कब्जे की समस्या के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश का कोई भी निवासी सम्बंधित अधिकारी 24*7 आपकी सेवा में उपस्थित कराए गए है। उत्तर प्रदेश के जो नागरिक शिकायत पंजीकरण करवाना चाहते है, वह Uttar Pradesh Anti Bhu Mafia jansunwai portal यानि कि https://jansunwai.up.nic.in/ABMP.html# पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करवा सकते है, और अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते है |

एंटी भू-माफिया पोर्टल (अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में विवरण)

उत्तर प्रदेश में भू-माफियाओं द्वारा सरकारी और निजी सम्पत्तियों (प्रॉपर्टी) पर अवैध कब्जे की शिकायतें शासन एवं प्रशासन के पास सभी सरकारों में प्राप्त होती रही हैं। इस तरह के अतिक्रमणकर्ताओं/भूमाफियाओं की पहचान करके उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करना आवश्यक है, ताकि प्रदेश की जनता में सुरक्षा की भावना पूर्णतया बनी रहे।

एंटी भू-माफिया पोर्टल (Anti Bhu Mafia Portal) से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी

पोर्टल का नामएंटी भू माफिया पोर्टल यूपी (ABMP)
इसके द्वारा शुरू की गयी हैउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
उद्देश्यभूमि के अवैध तरीके से किये गए कब्ज़े से जुडी शिकायतों का समाधान 
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://jansunwai.up.nic.in/ABMP.html#

जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत कैसे करे (Anti Bhu Mafia Portal Online Complaint Registration Process) ?

एंटी भू-माफिया पोर्टल पर शिकायत करने की प्रक्रिया को उत्तर प्रदेश के नागरिकों ले लिए बेहद आसान कर दिया है, यदि आपकी जमीन पर अवैध कब्जा है, तो इन स्टेप का पालन करे:-

  • पीड़ित नागरिक को सबसे पहले“एंटी भू माफिया” की अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) https://jansunwai.up.nic.in/ABMP.html#पर लॉग इन करना होगा, अबआपके समक्ष Official Website का होम पेज खुल जायेगा |
  • अब “शिकायत पंजीकरण” के विकल्प का चयन करना होगा, इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण का पेज ओपन हो जायेगा |
  • इसके बाद आवेदक को अपना मोबाइल नम्बर भरने के साथ – साथ ई मेल आईडी और अंत में कैप्चा कोड भरकर “ओ०टी०पी० भेजे” विकल्प का चयन करके आगे बढ़ जाये, यदि आपसे जानकारी गलत भर गई है, तो “रिसेट करे” विकल्प का चयन करके पुनः जानकारी भर सकते है |
  • अब अंकित किये गए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा, जिसका सत्यापन करने के बाद यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |
  • इसके बाद आपके सामने पीड़ित की समस्या को लिखना तथा जमीन से सम्बंधित दस्तावेजों को स्कैन के माध्यम से अपलोड करना होगा |
  • अब अंत में आवेदक अपने द्वारा दर्ज कराई गई जानकारी की सही से जांच करके “सन्दर्भ सुरक्षित करे” विकल्प का चयन करना होगा और आपकी ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी |
  • अब शिकायत पंजीकरण के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर स्टेटस की जानकारी अपडेट होती रहेगी |

जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखे?

एंटी भू माफिया शिकायत का स्टेटस कैसे चेक करे (Check Anti Bhu Mafia Portal Complaint Status)

एंटी भू माफिया शिकायत पोर्टल पर शिकायत पंजीकरण के बाद, ऑनलाइन स्टेटस चेक करने का विकल्प भी दिया जाता है, जिसे आप दिए गए स्टेप के माध्यम से चेक कर सकते है:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा, अब होम पेज खुलने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • अब आपके सामने “शिकायत की स्थिति” के विकल्प का चयन करना होगा, जिसके बाद आपको दी गई जानकारी को भरना होगा |
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर प्राप्त “शिकायत संख्या” को भरना होगा |
  • इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर या इ मेल आईडी भरना होगा, इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “सबमिट करे” विकल्प का चयन करके आगे बढ़ें |
  • यदि आपकी इसमें डाली गई जानकारी गलत हो गई है तो “रिसेट” विकल्प का चयन करे |

जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत कैसे करे – टोल फ्री नम्बर (उत्तर प्रदेश)

यदि आपकी जमीन पर किसी ने अवैध कब्जा कर लिया है, आपकी सम्बंधित थाने या चौकी में सुनवाई नहीं हो रही है, और शिकायत करने की आप ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं कर पाते है, तो उसके लिए आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर (CM Helpline Number) टोल फ्री नम्बर 1076 पर भी कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है |

निष्कर्ष

इस प्रकार सूचना की जानकारी लेकर आप किसी भी प्रकार की जमीन चाहे वो आवासीय, कृषि, सर्वजनिक व ग्राम समाज किसी भी प्रकार की भूमि का अवैध कब्ज़ा हटवा सकते है | यदि आपकी शिकायत किसी कारण से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दर्ज नहीं हो पा रही है तो आप जिले की जिस तहसील में जमीन पर कब्ज़ा किया गया है, उसकी तहसील के एसडीएम से शिकायत कर सकते है |

यदि आपकी बात एसडीएम भी नहीं सुन रहे है तो आपको जिलाधिकारी से इस विषय में शिकायत करनी चाहिए व संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी द्वारा यदि सबकुछ सही पाया जाता है तो एसडीएम को कार्यवाही करने का आदेश दिया जा सकता है जिसकी अवमानना एसडीएम अधिकारी नहीं कर सकते है |

क्या एंटी भू-माफिया पोर्टल के लिए मोबाइल नम्बर जरूरी है ?

जी, हाँ | आपसे अकाउंट बनाते समय मोबाइल नम्बर दर्ज करने के लिए पुछा जाएगा |

ABMP (Anti Bhumafia Portal) के माध्यम से किस प्रकार की शिकायत की जा सकती है ?

इसमें आवासीय, कृषि, सर्वजनिक व ग्राम समाज आदि सभी प्रकार की जमीन पर किये कब्ज़े की शिकायत दर्ज की जा सकती है |

क्या एंटी भू-माफिया पोर्टल के माध्यम से सच में कार्यवाही होती है ?

जी, हाँ | क्योंकि शिकायत ऑनलाइन लिखित रूप से दर्ज की जायेगी जिसका कंप्लेंट नम्बर भी आपको दिया जाएगा | आप शिकायत का स्टेटस भी समय समय पर चेक कर सकते है, और कार्यवही न होने पर आप सीएम हेल्पलाइन नम्बर पर इसकी सूचना दे सकते है |

प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) कैसे बने

Leave a Comment