eNAM PORTAL क्या है



देश की जनता को हर तरह की सुविधाएं और लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की गई है | इसी तरह लोगों को और भी अधिक सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना किसकी शुरुआत की गई है | यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जो प्रमुख रूप से किसानो के लिए शुरू की गई है |  राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) एक पैन-इंडिया इलेक्ट्रॉनिक व्यापार पोर्टल है, जो कृषि से संबंधित उपजो के लिए एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार का निर्माण करने के लिए मौजूदा ए.पी.एम.सी मंडी का एक प्रसार है।

इसलिए यदि आपको eNAM PORTAL के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको eNAM PORTAL क्या है | राष्ट्रीय कृषि बाज़ार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (enam.gov.in) | इसी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | 

एक देश एक कृषि बाजार योजना क्या है

eNAM PORTAL का क्या मतलब है ? 

ई-नाम पोर्टल एक समांतर मार्केटिंग संरचना नहीं है बल्कि यह भौतिक मंडियों के राष्ट्रीय नेटवर्क का निर्माण करने वाला एक ऐसा उपाय है, जिसमें आप ऑनलाइन पहुंच सकते है | यह एक ऐसा पोर्टल है, जो ऑनलाइन व्यापारिक पोर्टल के माध्यम से मंडी की भौतिक अवसंरचना का लाभ उठाने की कोशिश करता है, जो स्थानीय स्तर पर व्यापार में भाग लेने के लिए राज्य के बाहर भी स्थित खरीददारों को सक्षम बना देता है | ई-नाम पोर्टल की शुरुआत प्रमुख रूप से कृषि उपजो के लिए सामान्य राष्ट्रीय बाजार के उद्भव को मुहैया कराने के लिए की गई है। वर्तमान ए.पी.एम.सी विनियमित बाजार यार्ड पहले विक्रय स्थल (अर्थात् जब किसान उपज को फसल की कटाई के बाद बेचने के लिए लाते हैं) तो इसके लिये जानेवाले कृषि से संबंधित सामग्रियों के व्यापार को तालुका/तहसील या बहुत अधिक जिला स्तर के स्थानीय मंडी तक ही सीमित रखता है | 

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना

ई-नाम पोर्टल का उद्देश्य

  1. राष्ट्रीय कृषि बाज़ार योजना को विनियमित बाजार में पारदर्शी विक्रय सुविधा और मूल्य की खोज के लिए शुरू किया गया है | 
  2. अपनी राज्य कृषि विपणन बोर्ड/ए.पी.एम.सी के द्वारा ई-व्यापार के विज्ञापन के लिए इच्छुक राज्य अपनी ए.पी.एम.सी अधिनियम में तदनुसार उपयुक्त प्रावधानों को पूरा कर लेते है | 
  3. व्यापारी का एक लाइसेंस राज्य भर के सभी बाजारों में मान्य माना जाएगा | 
  4. कृषि उपज की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप और खरीददारों द्वारा सूचित बोली सक्षम करने के लिए प्रत्येक बाजार में परख करने की क्रिया के लिए (गुणवत्ता परीक्षण) यह योजना मूलभूत सुविधाओ का प्रावधान है ।
  5. सामान्य व्यापार के लिए गुणवतियो को अब तक 90 उपजों के लिए विकसित कर लिया गया है| 
  6. बाजार शुल्क एकत्र करने के एक स्तर, अर्थात् किसान के पहले थोक खरीद का है ।
  7. इस योजना को आने वाले किसानों की सुविधा के लिए मंडी में ही उपयोग करने के लिए चयनित मंडी में/ या नजदीक मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है | 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) क्या है

राष्ट्रीय कृषि बाज़ार योजना से मिलने वाले लाभ

  1. एक राज्य के लिए एक ही एकीकृत कृषि बाजार नहीं होता है बल्कि उसके लिए अलग-अलग कृष बाजार होते है और उसी राज्य के भीतर किसी एक बाजार क्षेत्र से किसी दूसरे बाजार क्षेत्र में जाने वाली उपज पर लेन-देन शुल्क भी लगाया जाता है । यदि कोई किसान एक ही राज्य के विभिन्न बाजारों में व्यापार करता है है, तो उसके लिए उसके पास एकाधिक लाइसेंस होना आवश्यक हैं। ये सभी कृषि अर्थव्यवस्था को अत्यधिक सस्ता और बहुत अधिक महंगा बनाने का कार्य करते हैं |
  2. जो बड़े पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं और जिला एवं राज्य की सीमाओं के पार कृषि उत्पादों की मूल गति को रोकने का काम करते है | 
  3. इसका निर्माण स्थानीय मंडी की सामर्थ्य पर किया जाता है तथा यह अपनी उपज को राष्ट्रीय स्तर पर पेश करने की अनुमति प्रदान करता है।
  4. सेब, आलू प्याज, हरा मटर, महूआ का फूल, अरहर साबूत, मूंग साबूत, मसूर साबूत (मसूर), उड़द साबूत, गेहूँ, मक्का, चना साबूत, बाजरा, जौ, ज्वार, धान, अरंडी का बीच, सरसों का बीज, सोया बीन, मूंगफली, कपास, जीरा, लाल मिर्च और हल्दी के प्रायोगिक व्यापार की शुरुआत 14 अप्रैल 2016 को 8 राज्यों के 21 मंडियों में कर दी गई थी | 
  5. हरियाणा की अन्य 02 मंडियों अंबाला और शाहबाद को 1 जून 2016 को ई-नाम पर डाल दिया गया था जिसके आधार पर, 31 अक्टूबर 2017 तक देश की पहली 470 मंडियों को ई-नाम के साथ एकीकृत किया गया था |

खसरा खतौनी और जमाबंदी का क्या मतलब होता है

संपर्क सूत्र नंबर | eNAM HELPLINE NUMBER

  1. लघु कृषक कृषि व्यापार संघ
  2. मुख्य कार्यालय:

एन.सी.यू.आई. ऑडिटोरियम बिल्डिंग, 5थ फ्लोर, 3, सीरी इंस्टिट्यूशनल एरिया,

अगस्त क्रांति मार्ग, हौज खास, न्यू डेल्ही – 110016.

(T) 1800 270 0224

(F) +91-11- 26862367

(E) nam[at]sfac[dot]in

ई मंडी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

राष्ट्रीय कृषि बाजार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

  1. जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो उन्हें सबसे पहले दी गई gov.in वेबसाइट पर क्लिक करना होता है | 
  1. इसके बाद उनके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा | 
  2. फिर आप इस पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक कर दें |
  1. रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करने के बाद आपके सामने PAGE खुलकर आएगा |
  2. इस FORM में पूछा गई पूरी जानकारी को आप ध्यानपूर्वक भरकर सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दें | 
  3. इसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी |
  4. फिर आप इस योजना का पूरा लाभ उठा सकते है |

किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है

यहाँ पर हमने आपको eNAM PORTAL क्या है ? इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

LAGHU, SEEMANT KISAN IN HINDI