GNWL, TQWL, RLWL, RSWL, RQWL, PQWL Meaning



यदि आप ट्रैन से यात्रा करते है, तो आपने अक्सर उसकी टिकट पर कई तरह के कोड लिखे हुए देखे होंगे | यह एक तरह के खास कोड होते है जिनका अपना एक अलग मतलब होता है | यह सभी कोड GNWL, TQWL, RLWL, RSWL, RQWL, PQWL इस तरह के शार्ट फॉर्म के रूप में लिखे होते है |

इस तरह के शार्ट फॉर्म कोड अक्सर ट्रैन में रिजर्वेशन कराने पर टिकट में लिखे पाए जाते है | जिन्हे देखकर लोग अक्सर ही सोच में पड़ जाते है, कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं | इस पोस्ट में आपको GNWL, TQWL, RLWL, RSWL, RQWL, PQWL Meaning, Full Form in IRCTC रेलवे की टिकट की ऐसी ही कुछ शार्ट फॉर्म के बारे में बताया गया है, जिन्हे जानकर आप यह समझ सकते है कि आपके टिकट पर लिखे हुए इन शार्ट फॉर्म का मतलब क्या है |

Railway Shramik Special Train List

GNWL (General Waiting List)

रिजर्वेशन टिकट में लिखे इस शार्ट फॉर्म का मतलब जनरल वेटिंग लिस्ट (सामान्य प्रतीक्षा सूची) होता है, टिकट में इस तरह के शार्ट फॉर्म का उपयोग तब किया जाता है, जब यात्रा करने वाला यात्री किसी रुट के प्रारंभिक स्टेशन या उसके आसपास के स्टेशनों से यात्रा प्रारम्भ करता है | यह कोड वेटिंग लिस्ट में काफी सामान्य होता है, तथा इस तरह के टिकट की पुष्टि की सम्भावना अधिक होती है |

रेलवे टिकट रिफंड के नियम

RLWL (Remote Location Waiting List)

RLWL रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट (दूरस्थ स्थान प्रतीक्षा सूची) इस तरह के कोड का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब ट्रैन के शुरुआती और अंतिम स्टॉपेज के बीच में कही पड़ते है | इन्हे इंटरमीडिएट स्टेशन कहा जाता है, जो कि उस रूप के पड़ने वाले महत्वपूर्ण कस्बे और शहर से होते हुए आते है | इस टिकेट्स की अपनी एक अलग प्राथमिकता होती है |

इनके कन्फर्म होने की सम्भावना इस बात पर निर्भर करती है, कि रिमोट लोकेशन के लिए कराया गया टिकट कन्फर्म टिकट कैंसल हो | इसमें रिमोट लोकेशन वाले स्टेशन ट्रैन के रवाना होने से दो-तीन घंटे पहले अपना चार्ट तैयार कर लेते है | इस तरह के टिकट कि पुष्टि होने की संभावना सबसे कम होती है |

रेलवे में टिकट कलेक्टर कैसे बने

RSWL (Roadside Station Waiting List)

RSWL रोडसाइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट इस तरह का कोड टिकट के ऊपर तब लिखा मिलता है जब बर्थ या सीटें प्रारंभिक स्टेशन से रोडसाइड स्टेशन या फिर उसके निकट पड़ने वाले स्टेशनो के लिए बुक कराई जाती है | इस तरह की टिकट में वेटिंग टिकट में भी पुष्टीकरण की संभावना काफी कम होती है |

रेलवे में स्टेशन मास्टर कैसे बने ?

PQWL (Pooled Quota Waiting List)

PQWL (Pooled Quota Waiting List) तरह के कोड का इस्तेमाल गिने-चुने स्टेशनो के लिए किया जाता है, इसका हिंदी उच्चारण पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (जमा कोटा प्रतीक्षा सूची) होता है | यह कोटा वेटिंग लिस्ट प्रारंभिक स्टेशन से ही संचालित की जाती है, तथा पूरे सफर के दौरान एक ही पूल्ड कोटा होता है | इसमें आमतौर पर उन यात्रियों को वेटिंग टिकट दिया जाता है, जो ट्रैन रुट के प्रारंभिक स्टेशन के किसी नजदीक के स्टेशन तथा इंटरमीडिएट स्टेशन या दो इंटरमीडिएट स्टेशनो के मध्य सफर को तय करते है |

RLGN (Remote Location General Waiting List)

RLGN रिमोट लोकेशन जनरल वेटिंग लिस्ट (दूरस्थ स्थान सामान्य प्रतीक्षा सूची) इस तरह का कोड टिकट के ऊपर तब लिखा मिलता है | जब यात्री टिकट बुक करता है, और वह वेटिंग लिस्ट कोटा और रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट होता है | इसका मतलब यह है, कि टिकट के बुकिंग के दौरान यह रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट तथा टिकट के बुक होने के बाद यह रिमोट लोकेशन जनरल वेटिंग लिस्ट हो जाता है |

आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा क्या है ?

RQWL (Request Waiting List)

रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट (अनुरोध प्रतीक्षा सूची) इस तरह के कोड का इस्तेमाल तब किया जाता है| इसका अंग्रेजी में पूरा नाम RQWL (Request Waiting List) होता है | जब किसी इंटरमीडिएट स्टेशन से दूसरे इंटरमीडिएट स्टेशन तक के लिए बुक की जाती है और वह सामान्य कोटे, रिमोट लोकेशन कोटा या पूल्ड कोटा के अंतर्गत नहीं आती है, तो उस रिक्वेस्ट को रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट में भेज दिया जाता है |

आईआईटी जैम (IIT JAM) क्या होता है ?

TQWL (Tatkal Quota Waiting List)

TQWL (Tatkal Quota Waiting List) तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (तत्काल कोटा प्रतीक्षा सूची) इस तरह के कोड को पहले CKWL कहा जाता है | वर्ष 2016 में इसके नाम को बदलकर TQWL रखा गया | चार्ट के तैयार होने से पहले यदि तत्काल कोटे का कन्फर्म टिकट कैंसल कराया जाता है, तो उस स्थिति में TQWL टिकट अपने आप ही प्राथमिकता सूची में ऊपर आ जाता है | इस तरह की श्रेणी में RAC (Reservation Against Cancellation) का विकल्प नहीं मिलता है |

इसमें चार्ट तैयार होने के समय जनरल वेटिंग लिस्ट को तत्काल वेटिंग लिस्ट से अधिक प्राथमिकता दी जाती है | इस तरह से तत्काल वेटिंग लिस्ट वाली टिकट की पुष्टि इसके मुकाबले कम होती है | ऐसी परिस्थितियों में तत्काल वेटिंग में टिकट होने पर आखरी समय तक इंतजार करे इस दौरान यदि टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो वह अपने आप ही रद्द हो जाता है, और बाद में उसकी धन वापसी हो जाती है |

इस तरह से आपको भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा जारी किये गए कोडो के बारे में जानकारी से आपको सफर करने में आने वाली समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा, और पूर्ण जानकारी रहेगी | बताये गए कोडो (Codes) के बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होती है | यदि अब भी आपके मन में इस जानकारी समबन्धित कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरुर पूछें | अधिक जानकारी के लिए हमारे पोर्टल पर www.hindiraj.com विजिट करते रहे |

क्लर्क (CLERK) कैसे बने ?

Leave a Comment