Google Pay से पैसे कैसे ट्रांसफर करें



आज के इस डिजिटल युग में हम अपनें अनेकों कार्य जैसे- ऑनलाइन शापिंग, डीटीएच या मोबाइल रिचार्ज, रेलवे टिकट बुक करना यहाँ तक कि ऑनलाइन पैसे भेजना और प्राप्त करना आज एक आम बात हो गयी है | वास्तव में इन्टरनेट नें हमारे जीवन को पूरी तरह से परिवर्तित कर दिया है | एक समय हमें पैसों को जमा करनें, निकालनें के लिए बैंक के चक्कर लगानें पड़ते थे,परन्तु आज के आधुनिक युग में ऐसे कई मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध है, जिनकी सहायता से कुछ ही सेकंड्स में पैसों का आदान-प्रदान कर सकते है |

img-1


आज हम आपको एक फ्री एप्लीकेशन गूगल पे के बारें में बतानें जा रहे है, जिसे कोई भी स्मार्टफोन यूज़र अपना गूगल पे अकाउंट बनाकर उपयोग कर सकता है | इस एप्लीकेशन का उपयोग मुख्य तौर पर ऑनलाइन लेन देन के लिए किया जाता है | Google Pay से पैसे कैसे ट्रांसफर करें इसकी जानकारी से यहाँ अवगत कराया गया है | इसके अलावा अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो उसके लिए गूगल पे टोल फ्री कस्टमर केयर नम्बर पर शिकायत करके समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है, इसके अलावा ई-मेल के माध्यम से भी शिकायत या जानकारी प्राप्त कर सकते है |

PhonePe से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ?

गूगल पे क्या है (What Is Google Pay)

गूगल पे एक यूपीआई (UPI) आधारित डिजिटल पेमेंट एप है, जिसे स्वयं गूगल द्वारा बनाया गया है | हालाँकि वर्तमान समय में पेटीएम, फोन पे, भीम आदि कई ऐसे एप उपलब्ध है, जिनका उपयोग कर आप ऑनलाइन शापिंग और पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। बल्कि गूगल पे के फीचर्स दूसरे डिजिटल पेमेंट एप जैसे ही है, परन्तु इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर दिए गये है, जो इसे ख़ास बनाते है | इसमें ‘Tap For Cash Mode’ एक ऐसा फीचर दिया गया है, जिसकी हेल्प से आप बगैर अपनी पहचान बताए किसी को भी पैसा ट्रान्सफर करनें के साथ ही पैसे मंगा भी सकते हैं।



गूगल नें इस एप को पहले गूगल तेज (Google Tez) पेमेंट एप के नाम से लांच किया था | हालाँकि कुछ समय बाद गूगल नें इस एप में कुछ एक्स्ट्रा फीचर एड कर इस वर्जन को अपग्रेड करनें के बाद इसका नाम 28 अगस्त 2018 को परिवर्तित कर गूगल पे कर दिया |  दरअसल यह गूगल तेज एप का अपग्रेड वर्जन है |  गूगल पे किसी भी प्रकार के डिजिटल पेमेंट के लिए पूरी तरह से सेफ अर्थात सुरक्षित है | इसके साथ ही इस एप का इस्तेमाल करने पर यूजर को कैशबैक और इनाम के रूप में पैसे भी मिलते है | 

गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये (How to Create Google Pay Account)

गूगल पे से मनी ट्रांसफर करने के लिए आपके मोबाइल में गूगल पे एप इनस्टॉल होना आवश्यक है | यदि यह एप आपके मोबाइल में इनस्टॉल नहीं है, तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है | एप इनस्टॉल करनें के पश्चात आपको सबसे पहले गूगल पे अकाउंट (Google Pay Account) बनाना होगा | इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल पे एप को ओपन करे |
  • यहाँ आपको सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज कर Next पर क्लिक करना होगा |
img-2
  • अगले स्टेप में आपके मोबाइल में साइन-इन जीमेल शो होगी, यदि आप इस मेल अलावा किसी और जीमेल का यूज़ करना चाहते है, तो साइड में दिए गये पेंसिल के आप्शन पर क्लिक कर न्यू जीमेल इंटर कर Next पर क्लिक करे |
img-3
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज कर Start Using Google Pay पर क्लिक करे | इस प्रकार आपका गूगल पे अकाउंट बन जायेगा |
img-4
  • आप अपनें इस अकाउंट को सुरक्षित रखनें के लिए Create Phone screen lock के अंतर्गत पैटर्न लॉक और Use Google Pin के अंतर्गत 4 अंकों का कोड दर्ज कर continue पर क्लिक करे | 
img-5

पेटीएम से पैसे ट्रांसफर कैसे करें

गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें (How to Transfer Money From Google Pay)

गूगल पे के माध्यम से आप कई तरीके से पैसे ट्रांसफर कर सकते है, जो इस प्रकार है-

बैंक एकाउंट नंबर के माध्यम से (Through Bank Account Number)

यदि किसी व्यक्ति के पास सिर्फ बैंक खाते का नंबर है और किसी भी पेमेंट एप का उपयोग नहीं करते है, तो आप उनका बैंक अकाउंट नंबर लेकर उनके बैंक खाते में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है, इसका प्रोसेस इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आप अपनें मोबाइल में गूगल पे एप ओपन करे और New Payment के आप्शन पर क्लिक करे |
img-6
  • अब आपको Bank Transfer के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
img-7
  • आप जिस बैंक खाते में पैसे भेजना चाहते है, उस एकाउंट से सम्बंधित कुछ जानकारियां जैसे- Account number, Re-enter account number, IFSC Code और Recipient name दर्ज कर Continue पर क्लिक करना होगा |
img-8
  • अब आपको वह अमाउंट लिखना होगा, जितना आप ट्रान्सफर करना चाहते है, इसके बाद आपको Proceed To Pay के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
img-9
  • अब आपके सामनें Grant location permission का विकल्प दिखाई देगा, यहाँ आपको Grant पर क्लिक कर Location allow पर क्लिक करना है |
img-10
  • अब आपको अपना UPI पिन दर्ज कर (✔) के निशान पर क्लिक करना होगा, और आपको Successfully Transfer लिखा हुआ Show होगा | इस प्रकार आप पैसे ट्रान्सफर कर सकते है |
img-11

मोबाइल नंबर द्वारा (By Mobile Number)

आप इस आप्शन का यूज़ करनें के लिए दुसरे व्यक्ति के पास गूगल पे अकाउंट होना आवश्यक है, इसके स्टेप्स इस प्रकार है-     

  • सबसे पहले आपको अ[ना एप ओपन कर New payment पर क्लिक करनें के बाद  Phone number पर के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
img-12
  • अब आपको उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर दर्ज कर Verify पर क्लिक करना होगा | अब स्क्रीन पर उस व्यक्ति का नाम दिखाई देगा | सही व्यक्ति होनें पर ok पर क्लिक करनें के बाद Pay पर क्लिक करे |
img-13
  • अब आप जिस अमाउंट को भेजना चाहते है वह एंटर कर Proceed to pay पर क्लिक करना है, इसके पश्चात लोकेशन ऑन कर अपना UPI Pin enter करे | इस प्रकार सफलता पूर्वक पैसे ट्रान्सफर हो जायेंगे |

यूपीआई आईडी द्वारा (By UPI ID)

  • सबसे पहले New Payment पर क्लिक करनें के पश्चात UPI ID or QR पर क्लिक करना होगा |
img-14
  • अब आपको Pay to Option में UPI ID पर क्लिक कर अपनी UPI ID दर्ज करनें के बाद Verify पर क्लिक कर Ok पर क्लिक करना होगा |
img-15
  • अब आपको Pay आप्शन पर क्लिक करना होगा |
img-16
  • इसके पश्चात अमाउंट, लोकेशन और 4 अंको का यूपीआई पिन दर्ज करना होगा | इस प्रकार आप सफलता पूर्वक पैसे ट्रान्सफर कर सकते है |

Bank Balance Kaise Check Kare

Leave a Comment