Griha Pravesh Invitation Card Message



हमारे भारत में जब एक परिवार नया घर बनाता है तो वह उस घर में रहने से पहले गृह प्रवेश पूजा और हवन-कीर्तन करवाता है उसके बाद गृह प्रवेश करता है। गृह प्रवेश में वह अपने रिश्तेदारो, प्रियाजनों व दोस्तों को बुलाता है और उन्हें एक छोटी सी दावत देता है। यदि आप भी अपने नए घर में प्रवेश करने जा रहे हैं और इस अवसर पर अपने सभी जानने वालों को बुलाना चाहते हैं जिसके लिए आप एक अच्छा सा गृह प्रवेश निमंत्रण संदेश की तलाश में है

तो फिर आपको हमारे इस लेख में Grih Pravesh Invitation Card Message कैसे लिखें? से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी। जिसके माध्यम से आप अपने संबंधियों को एक अच्छा सा गृह प्रवेश इन्विटेशन मेसेज खुद लिखकर भेज सकते हैं।

सरकारी बैंक से होम लोन कैसे लें

Griha Pravesh Invitation Card Message

जब कोई भी व्यक्ति नया घर बनाता है तो वह गृह प्रवेश समारोह का आयोजन करता है। इस आयोजन पर वह अपने परिवार और दोस्तों को बुलाता है जिसके लिए उन्हें गृह प्रवेश निमंत्रण संदेश भेजता है। पहले Grih Pravesh Invitation Card दुकान पर जाकर बनाए जाते थे। लेकिन अब इंटरनेट का दौर है आप खुद इनविटेशन मैसेज लिख सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन ही व्हाट्सएप, ईमेल आदि के जरिए भेज सकते हैं। तो चलिए जानते आप खुद किस तरह गृह प्रवेश निमंत्रण संदेश पत्र लिख सकते हैं।

गृह प्रवेश निमंत्रण संदेश में क्या क्या लिखें?

गृह प्रवेश इनविटेशन संदेश लिखते समय नीचे दी गई बातों का जरूर पालन करें।

  • आप निमंत्रण संदेश (Invitation Message) लिखते समय अपने नए घर में प्रवेश करने जा रहे हैं इस बारे में जरूर लिखें।
  • संदेश में अपनापन दिखाएं और कुछ ऐसा जरूर लिखें कि उनका आना आपके लिए क्यों खास है।
  • कुछ जरूरी जानकारी जैसे- दिनांक, समय, स्थान‌ और गृह प्रवेश पूजा के बाद किस पार्टी यानी कि लंच या डिनर का आयोजन है उसके बारे में लिखना ना भूले।
  • मेहमानों को आपके घर आने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए घर की लोकेशन Girha Pravesh Invitation Card में टैग कर दे।

जमीन, प्लाट खरीदने व घर बनवाने के लिए लोन कैसे प्राप्त करे

गृह प्रवेश के लिए निमंत्रण संदेश पत्र

नीचे हम गृह प्रवेश समारोह में लोगों को आमंत्रण करने हेतु Invitation Card लिखने का डेमो दे रहे हैं। जिसकी सहायता से अपनी आवश्यकता गृह प्रवेश निमंत्रण संदेश लिख सकते हैं।

Griha Pravesh Invitation Card Message In Hindi

प्रिय फूफा जी,

मुझे मेरे नए घर के गृह प्रवेश के अवसर पर आपको आमंत्रित करते हुए बहुत खुशी हो रही है। मैं आशा करता हूं कि मेरे नए घर के गृह प्रवेश के अवसर पर आप सपरिवार के साथ गृह प्रवेश पूजा में उपस्थित होंगे। आपकी उपस्थिति से हमें एक अलग ऊर्जा और खुशी मिलेगी

दिनांक – 1/15/24

पता – नाइस अपार्टमेंट बिल्डिंग नंबर–3,जोगेश्वरी,ओशिवारा

समय – सायं 7 बजे

फोन नंबर – XXXXXXX85

सपरिवार हमारे नए घर पधार कर हमें आशीर्वाद दें।

 

Griha Pravesh Invitation Card Message In English 

 Dear Arun ji,

I am very happy to tell you that I am shifting to my new house. On this occasion I am organizing a Vidhi Vadha Puja at my new house.

Therefore, you are cordially invited on the auspicious occasion of housewarming ceremony. Make our family worthless with your presence.

Date: 15.07.2024

Address: Road no.5, Meera Road, Mumbai

Time: 8 PM

Regards,

Tarun Patel and family.

वीडियो फॉर्मेट में गृह प्रवेश निमंत्रण कार्ड संदेश

अगर आप वीडियो फॉर्मेट में गृह प्रवेश निमंत्रण कार्ड संदेश भेजना चाहते हैं, इसके लिए आप घर बनाने की पूरी यात्रा के कुछ चुनिंदा वीडियो का उपयोग कर एक छोटी सी वीडियो बना ले और उस वीडियो में आपने पूरे परिवार के साथ एक निमंत्रण संदेश वाला वीडियो बनाकर भी शामिल करें। इस समय कुछ वेबसाइट ऐसी है जो आपको पहले से ही बने टेम्पलेट प्रदान करती है जिनकी सहायता से आप आसानी से एक अच्छी वीडियो बना सकते हैं।

Condolence Message in Hindi

Leave a Comment