गुपकार गैंग क्या है



वर्तमान समय में गुपकार शब्द काफी चर्चा में है, यह चर्चा और तेज हो गयी जब हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नें गुपकार गठबंधन को गुपकार गैंग कह दिया, जिसके बाद से ही गुपकर को लेकर जम्मू-कश्मीर के अलावा पूरे देश में बवाल मचा हुआ है | दरअसल मोदी सरकार नें 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को हटा दिया था | केंद्र सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम का पुरजोर विरोध हुआ |



इसके पश्चात जम्मू-कश्मीर के सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता एक साथ हो गये | धारा 370 हटने से ठीक एक दिन पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के घर पर बैठक हुई,जो कि गुपकार रोड पर स्थित है | यही से जम्मू-कश्मीर की सियासत में गुपकार शब्द शामिल हो गया, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है | अब ऐसे में प्रश्न यह उठता है, कि गुपकर गैंग क्या है, गुपकर घोषणा पत्र और इसमें शामिल पार्टियों के बारें में आपको विस्तार से जानकारी दे रहे है |

अधिवास (डोमिसाइल कानून) क्या होता है

गुपकार क्या है (What is Gupkar)

4 अगस्त 2019 को नैशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के गुपकार रोड स्थित आवास पर 8 स्थानीय राजनीतिक पार्टियों नें मिलकर एक बैठक की थी | उस समय जम्मू-कश्मीर में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था, इसके साथ ही दुनिया भर से आये हुए पर्यटकों को वहां से जानें के लिए कह दिया गया था | ऐसे में पूरे देश में असमंजस की स्थिति उत्पन हो गयी, कि आखिर केंद्र सरकार क्या कदम उठाने जा रही है | इस असमंजस के माहौल को देखते हुए कश्मीरी राजनीतिक दलों ने एक मीटिंग बुलाई और उस  मीटिंग में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसे गुपकार घोषणा का नाम दिया गया |   



जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य के दर्जे को बहाल कराने के उद्देश्य से एक बहुदलीय समूह का निर्माण किया गया है उसे ही ‘पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लयरेशन’ (पीएजीडी) या गुपकार कहा जाता है | इस गठबंधन में पीएजीडी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सहित सात राजनीतिक दल शामिल है, जो जम्मू-कश्मीर को पहले की भाति विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं |

एनएसए (NSA) क्या है

गुपकर घोषणा क्या है (What is Gupkar Declaration)

जम्मू कश्मीर को पहले की तरह विशेष राज्य का दर्जा दिलानें के लिए कश्मीर के विपक्षी दलों नें पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लेयरेशन (पीएजीडी) का ऐलान किया, जो एक तरह का घोषणा पत्र है, जिसे गुपकर घोषणापत्र गठबंधन का भी नाम दिया गया है | इस गठबंधन में पीडीपी के साथ-साथ कई अन्य छोटे दल भी शामिल हैं | हाल ही में फारूक अब्दुल्ला को गुपकर घोषणापत्र गठबंधन का अध्यक्ष, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को उपाध्यक्ष, सीपीएम के नेता युसूफ तारिगामी को संयोजक और पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन को प्रवक्ता चुना गया है |

जनता कर्फ्यू (JANTA CURFEW ) क्या होता है

गुपकार में शामिल राजनीतिक दल  (Political Parties Involved in Gupkar)

गुपकार में पीपल्स कॉन्फ्रेंस, सीपीआई (एम) पीपल्स यूनाइटेड फ्रंट, पीडीपी, अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बैठक में भाग लिया था | फारूक अब्दुल्ला ने इस बैठक की अध्यक्षता की थी, इस बैठक में महबूबा मुफ्ती, अली मोहम्मद सागर, जस्टिस हसनैन मसूदी, इमरान रजा अंसारी, अब्दुल रहमान वीरी, मुहम्मद अकबर लोन, अब्दुल गनी वकील, शाह फैसल, सुहैल बुखारी, एमवाई तारिगामी आदि लोग शामिल हुए थे |

केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) क्या है

गुपकार गठबंधन का एजेंडा (Agenda of the Gupkar Alliance

‘पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लयरेशन’ का गठन करनें के पश्चात नेकां के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला नें कहा कि जम्मू कश्मीर को पहले की तरह ही विशेष राज्य का दर्जा दिलानें के लिए हर संभव प्रयास करेगा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से जो छीन लिया गया है, उसकी बहाली के लिए हम संघर्ष करेंगे, क्योंकि यह हमारी संवैधानिक लड़ाई है संविधान की बहाली के लिए प्रयास करेंगे, जैसा कि 5 अगस्त 2019 से पहले था |

एलएसी या वास्तविक नियंत्रण रेखा क्या है

गुपकर घोषणा के उद्देश्य (Gupkar Declaration Objectives)

इस गठबंधन का मुख्य उद्देश्य जम्मू और कश्मीर को वापस विशेष दर्जा दिलानें के लिए सभी हित धारकों तथा अलगाववादी नेताओं के साथ राजनीतिक रूप से वार्ता करना है | इस गुपकार घोषणा पत्र में कश्मीर के राजनीतिक दलों नें सर्वसम्मति से जम्मू-कश्मीर की पहचान, स्वायत्तता और विशेष राज्य का दर्जा की स्थिति की रक्षा और बचाव के अपने प्रयासों में एकजुट होने पर सहमति व्यक्त की थी |

केंद्र शासित प्रदेश का मतलब क्या होता है ?

यहाँ आपको गुपकार गैंग के विषय की जानकारी से अवगत कराया गया है | अब उम्मीद करता हूँ आपको जानकारी जरूर पसंद आयी होगी | यदि आप इससे रिलेटेड अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके पूंछ सकते है| आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही जवाब देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

भारत में कितने राजनीतिक दल है

Leave a Comment