VFX Meaning in Hindi: अगर आप हॉलीवुड, टॉलीवुड या फिर बॉलीवुड की फिल्म देखते हैं तो आपने इस बात को नोटिस किया होगा कि फिल्म के अंदर कुछ सीन ऐसे होते हैं जिन्हें वास्तविक तौर पर सूट करना संभव ही नहीं होता है, परंतु उसके बावजूद इस फिल्म में वह सीन दिखाए जाते हैं। ऐसे में आप सोचते होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है ?
तो बता दें कि ऐसा संभव हो पाता है विजुअल इफेक्ट टेक्नोलॉजी (VFX) की वजह से, जिसे की संक्षेप में वीएफएक्स कहा जाता है। इसका इस्तेमाल हॉलीवुड/ बॉलीवुड की फिल्म मे भी किया जाता है। विजुअल इफेक्ट के द्वारा जो सीन सूट किया जाता है वह रियल सीन होता है। आइए इस पेज पर जानते हैं कि “VFX Kya Hota Hai | VFX कैसे काम करता है – पूरी जानकारी इस पेज पर मिलेगी”
फिल्म प्रोड्यूसर (Film Producer) कैसे बने
वीएफएक्स क्या होता है ? What is VFX in Hindi
VFX यानी “Visual Effects” वो प्रकिया जिसमें कंप्यूटर और तकनीक का इस्तेमाल कर ऐसी तस्वीरें और फुटेज तैयारी की जाती हैं जो स्क्रीन/परदे पर बिल्कुल वास्तविक प्रतीत होते हैं।
आज लगभग सभी तरह के टेलीविजन और फिल्म प्रोडक्शन में इस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। एक फिल्म का निर्माण जब किया जाता है तब उसमें अलग-अलग सीन को शूट करने की आवश्यकता होती है, ताकि एक शानदार फिल्म का निर्माण हो सके।
फिल्म को बनाने में जिस सीन की शूटिंग होती है उनमें से कुछ रियल सीन होते हैं तो कुछ शूटिंग को करने के लिए विजुअल इफेक्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है।
इसके द्वारा जो सीन शूट किए जाते हैं वह काल्पनिक होते हैं। विजुअल इफेक्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल फिल्मों में तब किया जाता है जब किसी ऐसे सीन को शूट करने की आवश्यकता होती है जिसे फिल्माना खतरनाक होता है या फिर महंगा होता है।
जैसे कि एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी पर हीरो को जंप करवाना अथवा किसी महंगे महल में आग लगवाना इत्यादि। कुल मिलाकर इसके द्वारा ऐसे सीन को शूट किया जाता है जिसे करना हीरो या फिर हीरोइन के लिए असंभव होता है।
वीएफएक्स का फुल फॉर्म
VFX: VISUAL EFFECTS वीएफएक्स का अंग्रेजी भाषा में फुल फॉर्म विजुअल इफेक्ट होता है। VFX Full Form in Hindi में दृष्टि प्रभाव कहते हैं।
वीएफएक्स कैसे काम करती है ? How Does VFX Works
किसी भी फिल्म को जब बनाने का काम शुरू किया जाता है तब विजुअल इफेक्ट को उसमें शामिल नहीं किया जाता है, बल्कि इसे अलग ही रखा जाता है। क्योंकि विजुअल इफेक्ट में किसी भी छोटी चीज को बड़ा बना कर दिखाया जाता है अथवा कानूनी तौर पर किसी भी दूसरे सीन को दिखा दिया जाता है।
इस प्रकार का सीन जब फिल्म रिलीज होने के बाद सिनेमा हॉल में आता है तो लोग इन्हें वास्तविक सीन मानते हैं। इस प्रकार के सीन को कंप्यूटर से बनाया हुआ सीन यानी कि “Computer-Generated” इमेजरी कहा जाता है जिसके तहत Eye on Fusion, Auto desk Maya, Stop Motion Pro, Adobe After Effects जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है।
वीएफएक्स की विशेषताएं | Features of VFX in Hindi
किसी भी वीडियो में विशेष इफेक्ट्स डालने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाता है। आप विजुअल इफेक्ट के द्वारा एक बेहतरीन बैकग्राउंड किसी भी वीडियो या फिर फोटो में दे सकते हैं।
विजुअल इफेक्ट के द्वारा जो भी बैकग्राउंड दिए जाते हैं वह बिल्कुल वास्तविक दिखाई देते हैं। विजुअल इफेक्ट का इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को बेहतरीन से बेहतरीन बनाने में सफल हो सकते हैं।
वीएफएक्स कैसे इस्तेमाल किया जाता है ?
विजुअल इफेक्ट का इस्तेमाल करने के लिए बेहतरीन एडिटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है, जिसके नाम हमने आपको आर्टिकल में बताए हुए हैं।
- विजुअल इफेक्ट का इस्तेमाल करने के लिए पहले किसी भी फिल्म को बना लिया जाता है, क्योंकि विजुअल इफेक्ट का इस्तेमाल साथ में नहीं होता है ।
- फिल्म बन जाने के बाद जिस भी सीन को बदलना होता है वहां पर नेचुरल बैकग्राउंड के तहत नीले/हरे रंग के बैकग्राउंड का इस्तेमाल किया जाता है।
- शूट किए गए सीन को विजुअल इफेक्ट एडिटिंग सॉफ्टवेयर के द्वारा नीले और हरे रंग के बैकग्राउंड को हटा करके अपनी इच्छा के अनुसार शानदार बनाया जाता है। इस प्रकार से विजुअल इफेक्ट का इस्तेमाल किया जाता है।
फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है ?
मूवी बनाने में वीएफएक्स के लिए सॉफ्टवेयर
VFX Compositing Software List : फिल्म का निर्माण करने के लिए जब विजुअल इफेक्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है, तब उसके अंतर्गत निम्न सॉफ्टवेयर शामिल होते हैं।
- Celtx
- Final Draft.
- Apple’s Pages (It Includes A Useful
- Screenplay Template
- Final Cut Pro.
- Adobe Premiere.
- Avid.
- Protocols.
- Adobe Sound booth.
- Audacity.
- Adobe After Effects.
- Adobe Photoshop.
- Nuke.
- Blender.
- 3D Studio Max.
- Maya
- Cinema 4D.
वीएफएक्स के लाभ | Benefits of VFX in Hidni
विजुअल इफेक्ट टेक्नोलॉजी के फायदे क्या हैं, आइए इसकी जानकारी प्राप्त करते हैं।
- आजकल बड़े पैमाने पर विजुअल इफेक्ट का इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग की फील्ड में किया जा रहा है जिसकी वजह से व्यक्ति के समय की भी बचत हो रही है साथ ही उसके पैसे की भी बचत हो रही है और उसका प्रोजेक्ट कम खर्चे में तथा कम समय में आसानी से कंप्लीट हो जा रहा है।
- विजुअल इफेक्ट की वजह से ही हीरो और हीरोइन को किसी खतरनाक सीन को शूट करने के लिए खतरनाक जगह पर जाने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है।
- जिसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावना भी बहुत ही कम हो जाती है, क्योंकि विजुअल इफेक्ट बड़े से बड़े खतरनाक सीन को आसानी से सूट करना संभव बनाता है और जब यह सीन पर्दे पर आता है तब लोगों को वास्तविक सीन लगता है।
- विजुअल इफेक्ट में कंप्यूटर के ग्राफिक का इस्तेमाल करके नए-नए इफेक्ट का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से एक फिल्म बहुत ही शानदार लगती है। इसकी वजह से ही फिल्म के ग्राफिक भी बहुत ही हाई क्वालिटी वाले होते हैं।
- ऐसे सीन जिसे पहले सूट करना संभव नहीं था उन्हें भी अब विजुअल इफेक्ट के द्वारा आसानी से शूट किया जाना संभव हो चुका है। यह फिल्म के क्षेत्र में एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है।
वीएफएक्स के प्रकार | Types of VFX
विजुअल इफेक्ट को विभिन्न प्रकार की तकनीक में बांटा गया है जिसके उदाहरण निम्नानुसार है।
Rigging
इसका अन्य नाम स्केलेटल एनिमेशन होता है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आर्टिफिशियल बॉडी का निर्माण किया जाता है और उसे कंट्रोल किया जाता है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल फिल्म के अंदर निर्जीव वस्तु के कंट्रोलिंग के लिए भी किया जाता है।
Composting
इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके Computer-Generated फोटो और रियल लाइफ वस्तु का सामंजस्य बिठाया जाता है।
Animation
एनिमेशन का इस्तेमाल करके जो भी फोटो होती है उन्हें इस प्रकार से दिखाया जाता है कि जैसे वह इधर से उधर हो रही है। यह टेक्नोलॉजी 3D में भी उपलब्ध होती है और 2D में भी उपलब्ध होती है। बड़े पैमाने पर फिल्म के अलावा कार्टून बनाने में भी एनिमेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है।
Motion Capturing
यह एक ऐसी बेहतरीन टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा लोगों या फिर वस्तु की एक्टिविटी अथवा बहुत ही छोटी एक्टिविटी को पर्दे पर उतारा जाता है।
Matte Painting
इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करके डिस्टेंस लैंडस्केप इत्यादि की शूटिंग की जाती है जो कि वास्तविक तौर पर उपलब्ध ही नहीं होते हैं।
वीएफएक्स कैसे सीखें ?
VFX Kaise Sikhe : अगर आप विजुअल इफ़ेक्ट सीखना चाहते हैं और विजुअल इफेक्ट आर्टिस्ट बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी बेस्ट विजुअल इफेक्ट सिखाने वाले इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना पड़ेगा। अगर आप अपने आसपास नजर दौड़ाएंगे तो आपको ऐसे कई बेहतरीन इंस्टिट्यूट प्राप्त भी हो जाएंगे।
आपको ऐसे इंस्टिट्यूट में जाना है और वहां पर विजुअल इफेक्ट कोर्स के बारे में बातचीत करनी है। उसके बाद आवश्यक फीस भरकर और पंजीकरण की कार्यवाही पूरी करके आपको विजुअल इफेक्ट कोर्स में एडमिशन लेना है।
अब आपको जितने महीने का कोर्स है उतने महीने मेहनत करनी है और विजुअल इफेक्ट्स सीख लेना है। इसके बाद आप अपनी शुरूआत यूट्यूब पर विजुअल इफेक्ट वाले वीडियो बनाकर कर सकते हैं, साथ ही विभिन्न डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के पास जाकर अपना प्रेजेंटेशन देकर के भी काम पाने का प्रयास कर सकते हैं।
वीएफएक्स के लिए टॉप कोर्स
- Diploma in VFX.
- Diploma in 3D Animation and VFX.
- Bachelor in Visual Arts.
- BSc Animation, Gaming VFX advance Program.
- MSc Animation and VFX.
- Master in Visual Basic.
वीएफएक्स के लिए टॉप एंड्रॉयड और आईओएस एप
- Videoshop.
- MoviesRide FX.
- Filmora.
- Movie Booth FX Free.
- VHS Camcorder.
- FXGuru.
FAQ:
वीएफएक्स का फुल फॉर्म क्या है?
VISUAL EFFECTS
VISUAL EFFECTS को हिंदी में क्या कहते हैं?
दृष्टि प्रभाव