आईटीआई (ITI) कोर्स क्या है?



अगर आप दसवीं या बारहवीं के बाद ही जॉब करने के इच्छुक है, तो आप आईटीआई (ITI) कोर्स कर सकते है, आईटीआई (ITI) का पूरा नाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institutes) है | इसके अंतर्गत बहुत से कोर्स कराये जाते है, आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते है |

प्रवेश के लिए समय- समय पर राज्य सरकार के द्वारा दिशा- निर्देश में परिवर्तन किया जाता रहा है | वर्तमान समय में आईटीआई में प्रवेश शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनायीं गयी मेरिट के अनुसार किया जाता है |

बीटेक (B.TECH) क्या है?

आईटीआई कोर्स क्या है (What is ITI Course)?

आईटीआई (ITI) एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है | इस संस्थान के द्वारा कई क्षेत्रों में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग (Industrial Training) दी जाती है, इस ट्रेनिंग के बाद उसी क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव संस्थान के द्वारा दिलाया जाता है, जिसे अप्रेंटिसशिप कहते है | अप्रेंटिस शिप के बाद सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है |

आईटीआई का उद्देश्य (THE PURPOSE OF ITI)

आईटीआई (ITI) का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत अल्पकालीन एवं रोजगारपरक व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है, जिससे देश या राज्य में बेरोजगारी की समस्या को कम किया जा सके |

आईटीआई (ITI) कोर्स की समय अवधि (DURATION)

आईटीआई (ITI) संस्थान के द्वारा विभिन्न प्रकार के कोर्स का संचालन किया जाता है, इनकी अवधि छ : माह से दो वर्षीय होती है | इसके बाद अप्रेंटिस शिप करनी होती है |

योग्यता (QUALIFICATION)

आईटीआई (ITI) संस्थान के द्वारा कई कोर्स का संचालन होता है, इसमें योग्यता कोर्स के अनुरूप होती है, यह योग्यता आठवीं से लेकर इंटरमीडियट तक रहती है |

आवेदन शुल्क (APPLICATION FEE)

प्रत्येक वर्ष राज्य सरकार के निर्देश पर प्रवेश प्रकिया का प्रारम्भ किया जाता है, जिसमें आवेदन शुल्क इस प्रकार है-

  • सामान्य / पिछडा वर्ग 250/- रुपये
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति 150/- रूपये

प्रवेश प्रक्रिया (ADMISSION PROCESS)

  • आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य के अनुसार आईटीआई कॉलेज का चुनाव करना है |
  • जैसे यदि आप उत्तर प्रदेश में आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको https://www.scvtup.in/hi ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होता है |
  • यही से आप अपने राज्य में सरकारी व प्राइवेट आईटीआई कॉलेज की सूची भी ऑनलाइन देख सकते है |
  • यहाँ पर आपको ‘ऑनलाइन आवेदन करे’ का विकल्प प्राप्त होगा | आप इसके माध्यम से आवेदन कर सकते है |
  • सभी राज्य में आईटीआई दाखिला लेने की प्रक्रिया भिन्न भिन्न हो सकती है, इसीलिए आप पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को पढ़े, तभी एडमिशन प्रक्रिया में भाग ले |
  • आवेदन के बाद शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट का निर्माण किया जाता है |
  • इसके बाद काउंसलिंग कराई जाती है, जिन छात्रों के अच्छे अंक होते है, उन्हें सरकारी संस्थान आसानी से प्राप्त हो जाता है, जिनके कम अंक होते है, उन्हें प्राइवेट संस्थान आवंटित किया जाता है | संस्थान आवंटित होने के बाद आप प्रवेश प्राप्त कर सकते है

SCVT UP Helpline

  • ई-मेल ==> help@admissionscvtup.in
  • तकनीकि हेल्पलाइन ==> 0522-4150500, +91 7897992063
  • अन्य किसी जानकारी हेतु ==> 0522-4047658, +91 9628372929 (WhatsApp)
  • हेल्पलाइन खुलने का समय ==> 10:00AM – 6:00PM (कार्यदिवस पर)

क्लर्क (CLERK) कैसे बने?

कोर्स फ़ीस (COURSE FEE)

पाठ्यक्रम शुल्क संरचना: आईटीआई पाठ्यक्रम शुल्क राज्य और ट्रेड पर निर्भर करता है, चाहे वह सरकारी आईटीआई हो या निजी आईटीआई हो | सरकारी आईटीआई में इंजीनियरिंग आईटीआई ट्रेड की फीस 1,000 रुपए से 9,000 रूपये तक हो सकती है, जबकि गैर-इंजीनियरिंग आईटीआई ट्रेडों के लिए यह शुल्क 3,950 रुपए से 7,000 रूपये तक हो सकता है | निजी आईटीआई संस्थान में यह फीस 20000 रुपए से 80000 रुपए हजार तक हो सकती है |

तैयारी (PREPARATION)

आईटीआई में प्रवेश प्राप्त करने के लिए आपको प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के एक महीने पहले ही अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज को तैयार कर लेना चाहिए यह डॉक्यूमेंट इस प्रकार से है-

आवेदन भरने से पहले आपको दिए गए निर्देश को भली- भांति पढ़ लेना चाहिए | जिससे आवेदन पत्र भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो सके | यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है, तो आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाता है | इसलिए आवेदन पत्र भरते समय अत्यंत सावधानी रखनी चाहिए | आप इस प्रकार से आईटीआई में प्रवेश प्राप्त कर सकते है |

नीट (NEET) परीक्षा क्या होता है?