Love Letter Kaise Likhe



आज के इस इन्टरनेट युग में लोग अपनें प्यार का इजहार भी ऑनलाइन होनें लगा है, परन्तु जो मजा लव लेटर लिखनें तथा उसके माध्यम से अपनी फीलिंग बतानें में है, वह ऑनलाइन में नहीं है | एक समय में लोग अपनें प्यार का इजहार करनें के लिए लव लेटर लिखते थे | उस समय आज की तरह न ही इन्टरनेट था और न ही एसएमएस जैसी सुविधाएँ थी | वह भी क्या दौर था, जब अपनें दिल की भावनाओं को कलम से पत्र में उतारते थे, जबकि आज के दौर में जैसे कि वैलेंटाइन डे पर लोग अपनें प्यार को फूलो का गुलदस्ता या कार्ड्स देने का चलन है |



इस बीच यदि आप अपनें प्यार के लिए कुछ अनोखा करना चाहते है, तो अपनें हाथों से लव लेटर लिखकर उन्हें सरप्राइज दे सकते है | हालाँकि लव लेटर लिखना भी एक कला है, जो सभी को नहीं आती है | यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है, तो हम आपको यहाँ Love Letter Kaise Likhe अर्थात लव लेटर लिखनें के बारें में पूरी जानकारी दे रहे है |

वैलेंटाइन डे क्या होता है

लव-लेटर लिखने का महत्व (Importance Of Writing Love Letter)

प्रेम-पत्र अर्थात लव लेटर लिखनें का अर्थ है, कि आप अपनी/अपनें गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पति/पत्नी या किसी चाहनें वाले को पत्र के माध्यम से अपनें की भावनाओं को व्यक्त करना होता है | लव लेटर एक ऐसा माध्यम है, जिससे आप यह बता सकते है कि उनका आपके जीवन में क्या महत्व है और वह आपके लिए इतने खास क्यों हैं? आज से कुछ समय पहले लोग अपनें प्यार का इजहार लव लेटर द्वारा ही करते है परन्तु आज इनका स्थान व्हाट्सएप, एसएमएस, ईमेल आदि नें ले लिया है |



लव लेटर कैसा होना चाहिए (How Should The Love Letter)

शब्दों के माध्यम से अपनें दिल की भावनाओं को बेहतरीन ढ़ंग से प्रस्तुत किया जा सकता है | लव लेटर मुख्य रूप से आपके द्वारा लिखी गयी बातों की एक छाप छोड़ने का कार्य करता है, परन्तु इसके लिए यह आवश्यक है, कि लव लेटर कुछ ऐसा लिखा जाना चाहिए जिससे पढ़नें वाले के दिल को छू जाये | अपनी प्रेमिका को लव लेटर लिखनें में सबसे पहले आपको उनकी तारीफ के कुछ शब्द लिखना चहिये |

लव लेटर कैसे लिखे (How To Write Love Letter)

मुख्य रूप से लव लेटर में अपनी भावनाओं को जिस तरह प्रदर्शित कर सकते हैं, वैसा शायद किसी और माध्यम से कर पाना संभव नहीं है | जब आप अपनी दिल की बात एक कागज पर लिखते है, तो आपके अन्दर की सभी फीलिंग अपने आप ही प्रदर्शित होने लगती है | लव लेटर के माध्यम से आप वास्तव में अपने लवर को यह समझा सकते है, कि आपके दिल में क्या चल रहा है | विशेषज्ञों के अनुसार लव लेटर लिखना अपनें प्यार के इजहार का सबसे बेहतरीन तरीका है |

  • एक अच्छा लव लेटर लिखनें में आप अपनी सच्ची भावनाओं को लिखें, जैसे कि आप अपनें लवर के बारें में क्या सोचते है, आप उन्हें याद कर कैसा फील करते है आदि |
  • इस बात का ध्यान रखे कि लेटर में कोई भी ऐसी बात न लिखे जो आपके लविंग पार्टनर को बुरी लगे अर्थात आप मजाक करनें वाली बातें बिल्कुल न लिखे |
  • लेटर की शुरुआत आप उन्हें जिस निक नेम से कर सकते है |
  • लव लेटर लिखनें के लिए आप लेटर पैड का प्रयोग कर सकते है, और इस बात का ध्यान रखे कि लेटर पैड का कलर अट्रैक्टिव होना चाहिए |  
  • यदि आप लव लेटर पहली बार लिख रहे है और आपको लव लेटर लिखना नहीं आता है, तो आप अपनें मित्रों या इन्टरनेट की मदद ले सकते है |

Love Jihad (लव जिहाद) क्या है

लव लेटर लिखनें में सावधानियां (Precautions In Writing Love Letter)

  • लव लेटर लिखने के लिए आप जिस लेटर पैड या पेपर का यूज़ कर रहे है, वह नया और बिल्कुल साफ़ होना चाहिए |
  • प्रेम पत्र लिखनें में आप ऐसे पेन का प्रयोग करे जो बीच में रुके नहीं |
  • लव लेटर में Dear शब्द का प्रयोग बार-बार न करे और अपनी बात को घुमा-फिराकर लिखनें के बजाय सरल शब्दों में लिखे, ताकि आपके पार्टनर को समझनें में कोई परेशानी न हो |
  • पत्र में कहीं पर भी कोई ऐसी बात ना लिखें जिस पर विश्वास करना बहुत मुश्किल हो जाये |
  • आप जिस पार्टनर के बारे में लव लेटर लिख रहे हैं, उसमें उनकी कुछ बातों की तारीफ अवश्य करे |

लव लेटर का प्रभाव (Love Letter Effect)

लव लेटर हमेशा रहते है साथ

प्रेम पत्र या लव लेटर आपके प्यार को कभी पुराना नहीं होने देते है, आप कितनें वर्षो बाद भी जब कभी प्रेम पत्र को पढ़ते है तो आपकी सभी यादे तरो-ताजा हो जाती है | सबसे खास बात यह है, कि लव लेटर आपके पार्टनर के साथ हमेशा रहते है |  

प्यार जताने का सबसे सरल तरीका

प्यार में जितनी सादगी हो, वह उतना ही खूबसूरत हो जाता है | किसी के प्रेम पत्र का इंतजार करना, उसकी खुशबू को महसूस करना, यह सब-कुछ जितना सरल है उतना ही प्रभावकारी भी होता है |

शब्द कभी मरते नहीं

लव लेटर आपके प्यार की एक एक ऐसी निशानी है, जिसे आप सालों-साल संभलकर रख सकते हैं | आप जब चाहे उन लेटर्स को निकालकर प्यार की उस पहल को याद कर सकते हैं |

पत्र लेखन क्या होता है

लव लेटर फार्मेट इन हिंदी (Love Letter Format in Hindi PDF)

मुख्यमंत्री (CM) को पत्र कैसे लिखे

लव लेटर फार्मेट इन इंग्लिश (Love Letter Format in English PDF)

त्यागपत्र कैसे लिखे

यहाँ आपको Love Letter Kaise Likhe | Love Letter Format (Sample) in Hindi & English  इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है |  यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |  

प्रधानमंत्री (PM) को पत्र कैसे लिखे

Leave a Comment