भारत के ग्रामीण इलाकों में पीने योग्य पानी की अभी भी विकराल समस्या देखने को मिलती है, उत्तर प्रदेश के कई गाँव ऐसे है जो अभी भी पीने के पानी से वंचित है, जिन्हे स्वच्छ जल मुहैया नहीं हो पाता है | इस सभी को देखते हुए, उत्तर प्रदेश राज्य में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई पहल के साथ “पीएम हर घर नल योजना” नाम से एक योजना लांच की है | इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के लगभग 3 हजार गांवों को लाभ प्राप्त होगा |
इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के ग्रामीण लोगों को राहत की साँस मिलेगी और उन्हें स्वच्छ जल मिल पायेगा | इसके अंतर्गत 2024 तक केंद्र सरकार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में हर एक घर में पीने के पानी का कनेक्शन देने की योजना बना रही है। यदि आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है और “पीएम हर घर नल योजना” का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो यहाँ पर इस योजना की जानकारी और फॉर्म भरने के तरीके को बताया गया है |
भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी
योजना में शामिल जिलें और गांव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में ‘हर घर नल योजना (Har Ghar Nal Scheme)’ को 22 नवंबर को योजना का शुभारम्भ किया। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र जिलें के 3,000 गांवों को शामिल किया गया है। योजना को लांच करते समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें | इसे पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना के चलते दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉच किया | जिसमे दो जिलों की लगभग 41 लाख आबादी को इसका लाभ प्राप्त होगा |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) क्या है
हर घर नल योजना के लिए बजट
इस योजना पर 5,555.38 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए बजट दिया गया है | इससे ग्रामीण इलाकों में पानी पहुंचाने में खर्च किया जायेगा | यह बजट केवल उत्तर प्रदेश (UP) राज्य के लिए ही होगा | इस बजट के 3212 करोड़ रुपये सोनभद्र जिले के लिए तथा मिर्जापुर जिले के लिए 2343 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है |
इसे जारी करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि “यह क्षेत्र संसाधनों से भरपूर है, लेकिन आजादी के बाद से अब तक नजर अंदाज किया गया है। क्षेत्र में कई नदियां होने के बाद भी यहां सूखे की समस्या रही है। हालांकि इस सरकार ने पानी की किल्लत को दूर करने के लिए काम किया है और इसी तहत आज ‘हर घर नल योजना’ की शुरुआत की जा रही है।”
पीएम हर घर नल योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य 2024 तक केंद्र सरकार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर में पीने के पानी का कनेक्शन देने पर विचार कर रही है। जिसके अंतर्गत घरों तक पानी पहुंचाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) बनाने की तैयारी की गई है | जिससे अब लोगों को सीधे घरों तक पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध हो जायेगा और कहीं घर से दूर से पानी लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी लोन योजना
PM Har Ghar Nal Scheme – ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड
- पीएम हर घर नल योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सर्व प्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- अब आवेदन में मांगी गई संबंधित जानकारी (आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, मकान नम्बर, मोहल्ले का नाम, विधान सभा, ब्लॉक) को सही – सही भरना होगा|
- अब दिए गए नियमों का अनुपालन करे |
- मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन के माध्यम से संलग्न कर दें |
- अब भविष्य के लिए इसका प्रिंट लें |
- इस तरह से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाएं
यहाँ पर पीएम हर घर नल योजना | PM Har Ghar Nal Scheme के विषय में जानकारी दी गई है | यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करे और अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही निवारण किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे