एसएसबी इंटरव्यू क्या है



समयानुसार UPSC के द्वारा नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), CDS के रिजल्ट को जारी किया जाता है और जिन अभ्यर्थियों का नाम उसमे आता है उन्हें फिर एसएसबी इंटरव्यू (SSB interview) में शामिल होने के लिए कहा जाता है और इसके पश्चात जब एसएसबी के इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को बुलावा भेजा जाता है।



तो उन्हें इंटरव्यू में जाना पड़ता है और उन्हें लगातार पांच दिनों तक अलग-अलग प्रकार के इंटरव्यू देने होते हैं और उसके पश्चात ही उनके नाम पर आखिरी मुहर लगती है। आखिर यह SSB इंटरव्यू क्या है, SSB Interview में क्या-क्या होता है व इस इंटरव्यू को क्रैक कैसे करें? इस बारे में हर कोई जानना चाहता है। तो आइए जानें |

सेना में भर्ती कैसे होती है

SSB इंटरव्यू क्या है? SSB interview in Hindi

SSb का संक्षिप्त नाम “Service Selection Board” होता है। जिसे हिंदी में सेवा चयन बोर्ड कहा जाता है। इस बोर्ड के द्वारा अभ्यर्थियों से जो इंटरव्यू लिया जाता है, उसे ही एसएसबी इंटरव्यू कहा जाता है। इस इंटरव्यू को देने के बाद ही अभ्यर्थी का सिलेक्शन सेना में ऑफिसर की पोस्ट पर होता है। जो अभ्यर्थी सेना में परमानेंट ऑफिसर अथवा टास्क ऑफिसर बनना चाहते है उसे एसएसबी का इंटरव्यू देना जरूरी होता है।



जिस प्रकार यूपीएससी के इंटरव्यू को पास करना कठिन होता है उसी प्रकार सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा लिए जाने वाले इंटरव्यू को भी पास करना कठिन होता है, क्योंकि इंटरव्यू में शामिल होने से पूर्व आपको पर्याप्त तैयारी करनी होती है।

सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा लिए जाने वाले इंटरव्यू में वैसे तो कई अभ्यर्थी शामिल होते हैं परंतु इस इंटरव्यू को मुश्किल से मुश्किल 10 प्रतिशत अभ्यर्थी ही पास कर पाते हैं जो स्वयं इस बात की गवाही देता है कि इस इंटरव्यू को पास करना कितना कठिन है? हालांकि जिन अभ्यर्थियों ने सही मेहनत की होती है उनके द्वारा इस इंटरव्यू को क्रैक कर लिया जाता है।

सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा लिया जाने वाला इंटरव्यू कुल 5 दिनों तक चलता है और 5 दिनों में 80 प्रतिशत मानसिक साक्षरता तथा 20 परसेंट शारीरिक फिटनेस की एग्जाम ली जाती है। बता दें SSB देश के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है।

हमारे देश में वर्तमान के समय में 11 सर्विस सिलेक्शन बोर्ड मौजूद है, जहां पर इंटरव्यू देने के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाता है। SSB इंटरव्यू को पास करने के पश्चात अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग पर भेज दिया जाता है। एसएसबी के टोटल 8 ट्रेनिंग सेंटर इंडिया में मौजूद है‌।

एसएसबी इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आपको एनडीए, सीडीएस, AFCAT, TES, SSC (T) और UES जैसी एग्जाम को पास करना आवश्यक होता है। हालांकि कभी-कभी डायरेक्ट लेटर के जरिए भी अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलावा भेजा जाता है।

एसएसबी इंटरव्यू के लिए जब अभ्यर्थियों को कॉल लेटर प्राप्त होता है तो उन्हें निश्चित तारीख पर एसएसबी सेंटर में जाना होता है। एसएसबी सेंटर जाने का भाड़ा गवर्नमेंट के द्वारा अभ्यर्थी को दिया जाता है।

SSB इंटरव्यू क्रैक कैसे करे? How to crack SSB interview in Hindi

सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा लिए जाने वाले इंटरव्यू को पास करने के लिए यह आवश्यक है कि आपको एसएसबी इंटरव्यू के बारे में पूरी जानकारी पहले से ही पता हो, ताकि आप बेहतर ढंग से एसएसबी इंटरव्यू की तैयारी कर सके और एसएसबी इंटरव्यू को पास कर सकें।

कुल 5 दिनों तक चलने वाले एसएसबी इंटरव्यू में आखिर क्या-क्या होता है और आपसे क्या-क्या कराया जाता है, इसके बारे में आपको नीचे हम पूरी जानकारी दे रहे हैं, क्योंकि पूरी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात ही आप एसएसबी इंटरव्यू के लिए अपनी प्रिपरेशन समय रहते हुए सही प्रकार से कर सकेंगे।

एसएसबी इंटरव्यू का पहला दिन

पहले दिन दो एग्जाम का आयोजन करवाया जाता है, साथ ही आपका स्क्रीनिंग टेस्ट भी लिया जाता है। सबसे पहले आपको ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग वाला टेस्ट देना होता है और इस टेस्ट को देने के पश्चात आपको पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्क्रिप्शन टेस्ट देना होता है।

ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग के टेस्ट में आपसे क्वानटेटिव एप्टीट्यूड से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं साथ ही वरबल और नॉन वर्बल रीजनिंग से संबंधित क्वेश्चन भी पूछे जाते हैं। टोटल 50 क्वेश्चन इस एग्जाम में आपसे पूछे जाते हैं और 30 मिनट का समय आपको इस एग्जाम को देने के लिए दिया जाता है।

पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्क्रिप्शन टेस्ट के अंतर्गत आपको कुछ फोटो दिखाई जाती है और उन फोटो को देखते हुए आपको एक नैतिकता वाली कहानी को लिख करके तैयार करना होता है। इस प्रकार से इस एग्जाम में आपकी रचनात्मकता का टेस्ट लिया जाता है।

एसएसबी इंटरव्यू का दूसरा दिन

दूसरे दिन में आपके मनोविज्ञान की एग्जाम ली जाती है और इसके लिए विभिन्न प्रकार के टेस्ट का आयोजन करवाया जाता है। जो विद्यार्थी सभी टेस्ट में सफल होते हैं उन्हें ही अगले दिन के लिए सिलेक्ट किया जाता है।

थेमेटिक एप्लीकेशन टेस्ट (TAT)

इस टेस्ट में आपको कुछ थीम दिए जाते हैं और उसी थीम के ऊपर आधारित आपको एक कहानी बनानी होती है। इस टेस्ट में आपको अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करना होता है।

प्रथम टेस्ट के अंतर्गत आपको 11 धुंधली तस्वीर दिखाई जाती है और तस्वीर को देखने के पश्चात आपको कहानी तैयार करनी होती है। कहानी तैयार करने के बाद आखरी में आपको अपनी कहानी का सारांश भी लिखना होता है।

वर्ड एसोसिएशन टेस्ट (WAT)

अंग्रेजी के कुल 60 शब्दों को आप को एक-एक करके इस टेस्ट में प्रोजेक्टर के ऊपर दिखाया जाता है और आपको हर शब्द के साथ एक पॉजिटिव घटना का सेंटेंस क्रिएट करना होता है। इसके द्वारा आपकी पॉजिटिविटी की चेकिंग की जाती है।

सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट (SRT)

इस टेस्ट के अंतर्गत आपको कुछ परिस्थिति दी जाती है और आपको यह बताना होता है कि आप उस परिस्थिति में कैसा निर्णय लेंगे, साथ ही आपको यह भी बताना होता है कि उस सिचुएशन से बाहर निकलने के लिए आप क्या करेंगे।

इस परीक्षा में टोटल 60 क्वेश्चन होते हैं और क्वेश्चन का जवाब देने के लिए आपको 10 मिनट का समय दिया जाता है और आपको हर एक सिचुएशन के हिसाब से दो-तीन सेंटेंस तैयार करने होते हैं।

डीजीपी का मतलब क्या होता है

एसएसबी इंटरव्यू का तीसरा और चौथा दिन

तीसरे और चौथे दिन आपको महत्वपूर्ण प्रक्रिया से गुजरना होता है। इस दिन एक अधिकारी के द्वारा आप लोगों का एक ग्रुप बना करके तैयार किया जाता है और वह आपके द्वारा किए जाने वाले कामों का निरीक्षण करता है।

जिस ऑफिसर के द्वारा इस दिन आप की परीक्षा ली जाती है उसे एसएसबी इंटरव्यू का सबसे इंपोर्टेंट ऑफिसर कहा जाता है। इस दिन आपके विभिन्न गुणों की एग्जाम ली जाती है और आपको नीचे दिए हुए टास्क में शामिल होना पड़ता है।

ग्रुप डिस्कशन

ग्रुप डिस्कशन के अंतर्गत आपको अपने ग्रुप में शामिल लोगों के साथ मिलकर के समाज में होने वाली घटनाएं और वर्तमान की सामाजिक और पॉलिटिकल घटनाएं तथा सिक्योरिटी की घटनाओं पर चर्चा करनी होती है।

इस प्रकार से आपके द्वारा की जाने वाली चर्चा से ऑफिसर इस बात का अंदाजा लगाते हैं कि आप लोगों में सोचने अथवा निर्णय लेने की क्षमता कितनी है। ग्रुप डिस्कशन के अंतर्गत आपको अपनी बात रखने के पश्चात ग्रुप में शामिल अन्य लोगों की बातों को भी अपनी बातों को रखने के लिए कहना चाहिए ताकि लोग एक दूसरे की बातों को जान सकें।

ग्रुप प्लैनिंग एक्सरसाइज

इसमें कुल 5 भाग में आपकी एग्जाम ली जाती है। आपको अपने मॉडल की व्याख्या करना होता है। जीटीओ के द्वारा दिए गए निर्देशों की व्याख्या करनी होती है। 5 मिनट के लिए सेल्फ रीडिंग करनी होती है। 10 मिनट में आपको अपना प्लान लिखना होता है और सबसे आखिरी के 20 मिनट में आपको अपने अंतिम प्लान के बारे में बताना होता है।

प्रोग्रेसिव ग्रुप टास्क

प्रोग्रेसिव ग्रुप टास्क के अंतर्गत आपको एक खुले हुए मैदान में ले करके जाया जाता है, जहां पर आपको कुछ परेशानियां दी जाती हैं और आपको बिना बताए हुए अपने साथी के साथ बातचीत करनी होती है। और आपको अपने साथी को उन परेशानियों से पार पाने के लिए क्या करना है? इसके बारे में बातचीत करनी होती है और आपको प्लान के अंतर्गत उस परेशानी को पार करना होता है।

जैसे जैसे आप बाधा के लेवल को पार करते जाएंगे वैसे-वैसे बाधा का लेबल और भी मजबूत होता जाएगा। इसीलिए इसे प्रोग्रेसिव ग्रुप टास्क कहा जाता है। इसमें आपको अपनी टीम के साथ मिल कर के अपना हुनर दिखाना होता है।

ग्रुप ऑब्सटेकल रेस

इसमें आपको टोटल 6 बाधाओं को पार करना होता है जिसमें आपके साथी भी शामिल होते हैं। इसके द्वारा जीटीओ आपके अंदर मौजूद अगुआ के गुण को पहचानता है और यह भी देखता है कि कैसे आप अपनी टीम की सरदारी करते हैं।

हाफ ग्रुप टास्क

इसमें आपकी टीम को दो भागों में विभाजित कर दिया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि जीटीओ के द्वारा आपकी टीम के अंदर शामिल हर एक मेंबर का व्यक्तिगत तौर पर परीक्षण किया जा सके।

लेक्चररेट

लेक्चररेट वाले टास्क में आपको जीटीओ के सामने तकरीबन 3 मिनट तक अपनी टीम के साथ भाषण देना होता है और 3 मिनट के भाषण में जीटीओ के द्वारा आपकी बॉडी लैंग्वेज, पर्सनैलिटी, भाषण प्रवाह और आत्मविश्वास तथा करंट अफेयर की परीक्षा की जाती है।

इंडिविजुअल ऑब्सटेकल

इसमें आपको सिर्फ अकेले को ही 10 बाधाओं को पार करना आवश्यक होता है।

कमांड टास्क

इस वाले टास्क को करवा कर आपके अंदर मौजूद कमांडिंग के गुण का परीक्षण किया जाता है। आपको इस टास्क के अंतर्गत अपनी टीम के अंदर मौजूद सिर्फ दो मेंबर का सिलेक्शन करना होता है और उनके साथ मिल कर के आप को कुछ बाधाओं को पार करना होता है।

एनसीसी या राष्ट्रीय कैडेट कोर क्या है

फाइनल ग्रुप टास्क

अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर के आपको इस राउंड में विभिन्न प्रकार की बाधाओं को पार करना होता है और इस राउंड का उद्देश्य ही यही है कि आप कितने बेहतर तरीके से अपनी टीम के साथ तालमेल बिठा सकते हैं और काम कर सकते हैं।

इस राउंड की प्लानिंग करने के लिए आपको काफी कम टाइम ही दिया जाता है और आपको समय का सदुपयोग करते हुए इस राउंड को सफलतापूर्वक पास करना होता है।

एसएसबी इंटरव्यू का पांचवा दिन

यह इंटरव्यू का सबसे लास्ट वाला दिन होता है और आपको इस दिन इंटरव्यू लेने वाले लोगों की टीम के सामने उपस्थित होना होता है और इसी दिन आपको पिछले दिनों के रिजल्ट के बारे में भी बताया जाता है। सभी विद्यार्थियों का इंटरव्यू पैनल में कॉन्फ्रेंस हो जाने के पश्चात रिजल्ट की घोषणा की जाती है।

एसएसबी के सेंटर

नीचे आपको इंडियन आर्मी, एयर फोर्स और इंडियन नेवी के मुख्य सर्विस सेंटर के नाम दिए गए हैं ।

इंडियन आर्मी

  • सिलेक्शन सेंटर ईस्ट : इलाहाबाद |
  • सिलेक्शन सेंटर सेंट्रल: भोपाल |
  • सिलेक्शन सेंटर साउथ: बैंगलोर |

इंडियन एयर फोर्स

  • देहरादून
  • मैसूर
  • गांधी नगर
  • वाराणसी

इंडियन नेवी

  • भोपाल
  • बैंगलोर
  • कोइम्ब्तुर

क्या एसएसबी इंटरव्यू कठिन होता है? is SSB Interview Really Tough?

अगर आपने एनडीए की लिखित एग्जाम को पास कर लिया है तो उसके पश्चात आपको सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कहा जाता है और जैसा कि हम जानते हैं कि सर्विस सिलेक्शन बोर्ड का इंटरव्यू चुनौतियुक्त इंटरव्यू में गिना जाता है।

इसीलिए कुछ ही कैंडिडेट पहले प्रयास में इस इंटरव्यू को पास कर पाते हैं। इसलिए यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि एसएसबी का इंटरव्यू कठिन इंटरव्यू होता है। हालांकि इस इंटरव्यू को पास करना नामुमकिन नहीं है। सही मेहनत और सही स्टडी के द्वारा आप एसएसबी इंटरव्यू को पास कर सकते हैं।

FAQ:

SSb का पूरा नाम क्या है?

सर्विस सिलेक्शन बोर्ड

SSb इंटरव्यू कितने दिनों का होता है?

5

इंडियन एयरफोर्स (IAF) में पायलट कैसे बने

Leave a Comment