वर्तमान समय में कार सभी की पहली पसंद होती है | प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह मध्यमवर्गीय हो या धनवान हो प्रत्येक व्यक्ति को कार रखने में रुचि होती है | पूरे विश्व में कारों के अनेकों मॉडल उपलब्ध भारत देश में कार के अनेको मॉडल उपलब्ध है | छोटे परिवार तथा पार्किंग स्थानों की कमी को देखते हुए भारत देश में छोटी कारो की मांग ज्यादा है सभी ऑटो कम्पनिया भारतीय बाजार में एक के बाद एक कार ला रही है |
यदि आप कार में दिलचस्पी रखते है तो आपने एसयुवी (SUV), सेडान (Sedan) , हैचबैक (Hatchback), ऍमपीवी (MPV) आदि वाहनों के नाम सुने होंगे | आप लोगो में से बहुत से लोग कार खरीदना चाहते है, लेकिन कुछ लोगो को इस विषय में विशेष जानकारी ना उपलब्ध होने के कारण वह अपनी जरूरत के अनुसार वाहन का चुनाव नहीं कर पाते है, इस लिए इस पोस्ट में आपकी आवश्यकताओ को ध्यान देते हुए “एसयूवी (SUV) ,हैचबैक (Hatchback) ,सेडान (Sedan) क्या है? | मतलब, फुल फॉर्म के बारे में जानकारी” उपलब्ध कराई गयी है |
एसयूवी क्या है ? (What is SUV)
एसयूवी (SUV) का फुलफॉर्म “Sport Utility Vehicle” (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल) होता है तथा इसका हिन्दी में अर्थ “ट्रैक्टर और फॉर्म उपकरण” होता है एसयूवी (SUV) शब्द का प्रयोग बड़े वाहनों में किया जाता है | यह एक विशिष्ट प्रकार का खेल में प्रयुक्त होने वाला वाहन है | इस वाहन में 5 से 7 पैसेंजर बैठ सकते है यह सभी प्रकार की सड़को पर चलने के लिए उपयुक्त है | इस वाहन में ग्राउंड क्लियरेंस सामान्य कारो की तुलना में अधिक होती है | इस वाहन को आनरोड तथा ऑफरोड तथा सभी प्रकार की सतहों पर चलाया जा सकता है |
इस वाहन के टायर भी सामान्य कारो की अपेक्षा थोड़े बड़े होते है, यह विशिष्ट प्रकार का मजबूत चार पहिया वाहन है एसयूवी (SUV) का इंजन अधिक हार्स पॉवर का होता है | यह वाहन अपनी विशाल और मजबूत बॉडी तथा इंजन पॉवर के लिए जाना जाता है | इस वाहन के चेचीस को लेडर फ्रेम चेचिस कहते है यह एक अलग प्रकार की चेचिस होती है | इस प्रकार की चेचिस का प्रयोग ट्रक तथा बस में किया जाता है | बिना किसी समस्या के कैसी भी सड़क हो किसी भी परिस्थिति में इस वाहन को चलाया जा सकता है | जहा पर सामान्य कार नहीं चलायी जा सकती है | एसयूवी(SUV) वाहन में स्कार्पियो, फार्च्यूनर, सफारी, एंडेवर आदि आते है |
एसयूवी (SUV) को अपने इंटीरियर स्पेस तथा आकार के आधार पर 5 प्रकार में वर्गीकृत किया गया है वह इस प्रकार है |
- मिनी एसयूवी (Mini SUV)
- मिड – साईजड एसयूवी (Mid-sized SUV)
- कम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV)
- फुल साईजड एसयूवी (Full-sized SUV)
- एक्सटेंड लेन्थ एसयूवी (Extended-length SUV)
हैचबैक क्या है ? (What is Hatchback)
हैचबैक कारो का निर्माण लोकप्रिय आकर में किया जाता है | भारत देश में सर्वाधिक मांग हैचबैक कार की है | हैचबैक का मतलब पीछे के दरवाजे वाली कार होता है, हैचबैक कार में चार दरवाजे होते है, तथा प्रीमियम हैचबैक कारो में दो दरवाजे भी होते है | इसके दरवाजे सामने की तरफ खुलते है, हैचबैक कारो में बैठने की जगह दो कतारों में होती है, तथा इन करो में डिक्की नहीं होती है | यह कार छोटे परिवार तथा यातायात के लिए उपयुक्त होती है | भारत देश में हैचबैक गाड़ियों के अधितम मॉडल उपलब्ध है जैसे मारुति 800, ह्युंडई सेन्ट्रो, टाटा इंडिका, ऑल्टो, वैगन-आर, स्विफ्ट्, हुंडई सैंट्रो, रेनाल्ड क्विड आदि |
विदेशों में प्रयोग की जा रही बेहतरीन पर्फॉरमेंस वाली हैचबैक कारों को ‘हॉट हैच’ कहा जाता है, जैसे फोक्सवागन गॉल्फ, फोर्ड फोकस आदि यह कार टू बॉक्स कारें कहलाती हैं क्योंकि इनमें इंजन के लिए अलग तथा ड्राइवर, पैसेंजर और सामान के लिए एक कंपार्टमेंट होता है। कंपनी के अनुसार इसका माइलेज 20 से 27 किमी प्रति लीटर होता है तथा यह कार पेट्रोल तथा डीजल दोनों में उपलब्ध है हैचबैक की एंट्री लेवल की कारो की लम्बाई 3394 से 3600 एमएम होती है चौड़ाई तथा ऊचाई 1450 से 1500 एमएम तक होती है तथा इन कारो की कीमत 3 लाख से 10 लाख तक की होती है | हैचबैक कार तीन प्रकार की होती है इस प्रकार है:-
- एंट्री लेवल इसका इंजन 800 सीसी या उससे कम का होता है यह कार सबसे छोटी तथा सस्ती होती है |
- मिड लेवल की होती है इसका आकर थोड़ा बड़ा तथा इंजन 1000 से 1200 सीसी का होता है |
- प्रीमियम कैचबैक सेगमेंट की कार है फीचर्स तथा स्थान के आधार पर इसमें काफी जगह होती है इसकी तुलना बड़ी कारों से की जा सकती है तथा इसका इंजन 1200 से 1500 सीसी तक का होता है |
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) क्या होता है?
सेडान क्या है? (What is Sedan)
सेडान (Sedan) कार को सैलून के नाम से जाना जाता है | इस कार के बाहरी आकर का निर्माण लोकप्रिय मॉडल के रूप में किया गया है | इस कार में भी 4 दरवाजे होते है, लेकिन इस कार की डिक्की में सामान रखने के लिए काफी स्थान होता है इस कार को दो कतरो में विभाजित किया गया है, यह कार थोड़ी लम्बी होती है शहर तथा हाईवे पर चलाने में उपयुक्त तथा परिवार के साथ जाने के लिए बेहतरीन कार है| यह कार डीजल तथा पेट्रोल दोनों में उपलब्ध है लेकिन डीजल इंजन मॉडल पेट्रोल की तुलना में अधिक बेहतर है | इस कार की मेन्टीनेन्स में एसयूवी की तुलना में कम खर्च आता है | इसमें (SUV) कार्गो स्पेस हैचबैक (Hatchback) कार की तुलना में अधिक अच्छा होता है | यह स्पेस नीचे की तरफ दबा होता है, जिस वजह से अच्छा स्थान मिल जाता है |
सेडान (Sedan) कार की मीडियम रेंज में लोकप्रीय मॉडल हुंडई वरना, होंडा सिटी, मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, होंडा अमेज, मारुति सियाज़ है | सेडान (Sedan) मॉडल की सभी कार 8 लाख से 15 लाख तक की कीमत में मिल जाती है |
सर्विस टैक्स या सेवा कर क्या होता है
इस पोस्ट में आपको एसयूवी (SUV),हैचबैक (Hatchback),सेडान (Sedan) क्या है, मतलब, फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गयी है | अब उम्मीद है आपको जानकारी जरूर पसंद आयी होगी | यदि आप इससे संतुष्ट है, या फिर अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके पूंछ सकते है, और अपना सुझाव दे सकते है | आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही जवाब देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |