BNYS Course क्या है ?



हमारे देश में काफी लोग ऐसे हैं जो किसी कारणवश MBBS, BAMS जैसे कोर्स नहीं कर पाते और डॉक्टर बनने का उनका सपना अधूरा रह जाता है। इस वजह से वह अपने भविष्य को उज्ज्वल नहीं बना पाते और उन्हें निराशा का सामना करना पड़ता है।

img-1


परन्तु अब उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको ऐसे कोर्स के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप डॉक्टर बन सकते हैं। यह BNYS कोर्स है। BNYS Course के बारे में अधिक जानने के लिए आपको इस लेख को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ना होगा।

बीएएमएस (BAMS) क्या है ?

बीएनवाईएस कोर्स (BNYS Course) क्या है

बीएनवाईएस कोर्स (BNYS Course) एक बैचलर्स डिग्री कोर्स है जिसमें आपको योग और नेचुरोपैथी के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स के दौरान आपको आयुर्वेद के साथ साथ योग का  भी ज्ञान दिया जाता है। आपको इस कोर्स में जानना होता है कि कैसे हम योग और नेचुरोपैथी की मदद से रोगों का इलाज कर सकते हैं।



बहुत सारे लोगों को कई कई वर्षों तक किसी विशेष रोग से जूझना पड़ता है तो वह इनका सफल इलाज योग और नेचुरोपैथी से पाते हैं। इस कोर्स को उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है जो किसी कारणवश MBBS और BAMS आदि जैसे कोर्स नहीं कर पाते।

बीएनवाईएस (BNYS Course) का फूल फॉर्म

बीएनवाईएस कोर्स (BNYS Course) का फूल फॉर्म “बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस (Bachelor of Naturopathy and Yogic Science)” है। हिंदी भाषा में इसे हिंदी में इसे “प्राकृतिक चिकित्सा और योगिक विज्ञान में स्नातक” कहा जाता है। यह एक बैचलर्स डिग्री कोर्स है जोकि प्राकृतिक चिकित्सा और योगिक विज्ञान की पढ़ाई करने के चाहवानों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

बीएनवाईएस कोर्स (BNYS Course) के लिए पात्रता मापदंड

जब हम किसी कोर्स के लिए एडमिशन लेने जाते हैं तो उसके लिए हमें उसके कुछ पात्रता मापदंडों को पूरा करना होता है। बीएनवाईएस (BNYS Course) के लिए पात्रता मापदंडों की जानकारी हम आपको निम्न प्रदान करने जा रहे हैं:-

  • आपकी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के द्वारा भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (BiPC) विषयों के साथ 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की होनी चाहिए।
  • जीव विज्ञान में खासकर आपको 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • कई कॉलेजों में आपको BNYS कोर्स के लिए NEET परीक्षा के स्कोर की भी जरूरत होती है।
  • यदि आप विदेश में BNYS की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो वहां पर कॉलेजों में आपको SOP, LOR के साथ IELTS / TOEFL स्कोर की जरूरत भी पड़ सकती है।
  • विदेश के कॉलेजों में कुछ विश्वविद्यालय NEET और MCAT स्कोर की भी मांग करते हैं।

बीएनवाईएस कोर्स (BNYS Course) कितने सालों का होता है

बीएनवाईएस कोर्स (BNYS Course) कोर्स 5 सालों का होता है जिसमें पहले चार सालों को अलग अलग सेमेस्टरों में विभाजित किया जाता है और योग ओर नेचुरोपैथी द्वारा रोगों का इलाज करने की आपको जानकारी दी जाती है। अंत के 1 वर्ष में आपको एक डॉक्टर के रूप में इंटर्नशिप करनी होती है जिसमें आपको असल ज़िंदगी में मरीज़ों की समस्याओं को सुलझाने का मौका मिलता है। हालांकि कुछ कॉलेजों में यह इंटर्नशिप 6 माह के लिए भी हो सकती है जिसका अर्थ है कि यह कोर्स कुछ कॉलेजों में साढ़े चार वर्षों का भी हो सकता है।

बीएनवाईएस कोर्स (BNYS Course) में एडमिशन के लिए आपको प्रवेश परीक्षा से गुज़रना होता है। ज़्यादातर कॉलेज BNYS कोर्स में एडमिशन NEET परीक्षा स्कोर के आधार पर मिलता हैं। हालांकि कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जो अपनी ही प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं। आपको बता दें कि कुछ कॉलेज ऐसे भी हो सकते हैं जो आपको बिना प्रवेश परीक्षा के एडमिशन दे सकते हैं। परन्तु इन कॉलेजों में आपको ज़्यादा फीस देनी पड़ सकती है। BNYS के लिए प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं निम्नलिखित हैं।

  • नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET), नेशनल टेस्टिंग एजेंसी |
  • कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर आयुर्वेद एंड होम्योपैथी (CEEAH), गुवाहाटी विश्वविद्यालय |
  • CG BNSY एंट्रेंस एग्जाम, छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड |
  • DSRRAU PAT, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय-जोधपुर |
  • पंजाब आयुष एंट्रेंस टेस्ट, गुरु रविदास आयुर्वेद विश्वविद्यालय |
  • कंबाइंड प्री आयुष टेस्ट UP CPAT, महात्मा गांधी कृषि विद्यापीठ |

बीएनवाईएस कोर्स (BNYS Course) की फीस

बीएनवाईएस कोर्स (BNYS Course) की फीस अलग अलग कॉलेजों में अलग अलग तय की जाती है। सामान्य तौर पर BNYS कोर्स की फीस 50,000 से लेकर 2 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है। यह फीस कॉलेज के स्थान और उसमें दी जा रही सुविधाओं पर निर्भर करती है। प्राइवेट कॉलेजों की फीस सरकारी कॉलेजों के मुकाबले कम होती है इसलिए यदि आप कम खर्चे में इस कोर्स को करना चाहते हैं तो सरकारी कॉलेज में ही एडमिशन लें।

पैथोलॉजी क्या होता है ?

बीएनवाईएस (BNYS Course) के लिए आवेदन कैसे करें

बीएनवाईएस (BNYS Course) के लिए आवेदन करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-

  1. BNYS के आवेदन के लिए सर्वपर्थम आपको यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसमें आप एडमिशन लेना चाहते हैं।
  2. वेबसाइट के ओपन करने के बाद आपको इस वेबसाइट में रजिस्टर करना होगा।
  3. अब आपको यूनिवर्सिटी द्वारा यूज़रनेम और पासवर्ड दिया जाएगा जिससे आप वेबसाइट पर साइन इन कर सकते हैं।
  4. साइन इन करने के बाद अब आपको शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  5. फॉर्म में सारी जानकारी सही सही भरने के बाद फॉर्म को सब्मिट करें और आवश्यक आवेदन शुल्क की पेमेंट करें।
  6. यदि एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगी तो आपको पहले प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा और उसमें आए रिजल्ट के बाद आप इस कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

BNYS Course के बाद नौकरी

BNYS Course के बाद नौकरी के लिए बहुत सारे दरवाज़े खुल जाते हैं। आप इस कोर्स के बाद किसी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के रूप में नौकरी कर सकते हैं और अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप नौकरी नहीं करना चाहते तो आप अपना खुद का प्राइवेट क्लिनिक खोलकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा भी और बहुत सारी जॉब प्रोफाइल्स हैं जो आप BNYS कोर्स के बाद कर सकते हैं।

BNYS कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल्स

  • आयुर्वेद सलाहकार |
  • प्राकृतिक चिकित्सक (naturopath)
  • आयुष प्रैक्टिशनर |
  • पैरा-क्लिनिकल एक्सपर्ट |
  • योगा ट्रेनर |
  • रिसर्चर |
  • आयुष प्रोफेसर |
  • पोषण और आहार विशेषज्ञ |

BNYS Course के बाद सैलरी

BNYS के कोर्स के बाद सैलरी आपकी जॉब पोज़ीशन और जॉब लोकेशन पर निर्भर करती है। इस कोर्स के बाद आपकी शुरुआती सैलरी 3 लाख से लेकर 5 लाख रूपये तक हो सकती है। साथ ही साथ जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है उसी प्रकार से आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती रहती है।

BNYS Course करने के फायदे

BNYS Course करने के हमें  बहुत सारे फायदे देखने को मिलते हैं जिनमें से कुछ फायदे हम निम्नलिखित बता रहे हैं:-

  • इस क्षेत्र में कम कंपीटिशन होने की वजह से आप आसानी से इसमें अपना करियर बना सकते हैं।
  • इस क्षेत्र में केवल प्राकृतिक माध्यमों से रोगों का इलाज किया जाता है इसलिए BNYS डाक्टरों की मांग धीरे धीरे बढ़ रही है।
  • BNYS कोर्स के बाद आप अपना खुद का Naturopathy centre या yoga centre खोल कर लोगों का इलाज कर सकते हैं।
  • इस कोर्स में ज़्यादा फीस नहीं होती इसलिए आप बिना पैसों की चिंता किए BNYS कोर्स को कर सकते हैं।

गायनेकोलॉजिस्ट (Gynaecologist) क्या है ?

BNYS Course के लिए तैयारी कैसे करें

जब BNYS कोर्स के लिए तैयारी करने की बात आती है तो अभ्यर्थियों को थोड़ी चिंता होती है क्योंकि यह क्षेत्र उनके लिए थोड़ा नया होता है  ऐसे में आपको हम निम्न BNYS कोर्स की तैयारी करने के लिए टिप्स देने जा रहे हैं।

  • Time Management – जब आप टाइम को मैनेज करना सीख जाते हैं तो किसी भी कोर्स को आसानी से क्लियर करना आसान हो जाता है। इसलिए टाइम को अच्छे से मैनेज करना सीखें और सही समय पर अपने पढ़ाई संबंधित कार्यों को खत्म करें।
  • Practice Regularly – आप किसी भी विषय की अच्छे से प्रैक्टिस करते हैं तो उस विषय के आप माहिर भी बन सकते हैं। इस कोर्स में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए हर रोज़ पढ़ाई करें।
  • Solve Previous Year Question Papers – पिछले वर्षों के पेपर हल करने के बाद आपके लिए पेपर को हल करना आसान हो जाता है और आपको आईडिया भी हो जाता है कि प्रश्न पत्र कितने समय में हल हो सकता है।
  • Contact With Professional – जो लोग इस कोर्स को पूरा कर चुके हैं या इस क्षेत्र में माहिर हैं वह इस कोर्स और परीक्षा के बारे में आपको अच्छे से सलाह दे सकते हैं। इसलिए हमेशा माहिरों के संपर्क में रहें।
  • Make Time Table – किसी भी कार्य को जब संयोजित करके किया जाता है तो वह कार्य बेहतर ढंग से होता है। इसलिए एक टाइम टेबल जरूर बनाए और तय करें किस विषय की पढ़ाई कब और कितनी करनी है।

BNYS Course के बाद क्या करें?

BNYS के बाद आप अच्छी सी नौकरी कर या प्राइवेट क्लिनिक खोलकर बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। इस कोर्स के बाद आपके लिए रोज़गार के अवसर बन जाते हैं परन्तु अगर आप इन अवसरों को और बढ़ाना चाहते हैं और अधिक कमाई करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित कोर्स भी कर सकते हैं:-

  • MBA in Healthcare Management.
  • M.D. in Naturopathy Medicine.
  • MD in Yoga and Rehabilitation.
  • MA in Yoga, Journalism and Mass Communication.
  • Post Graduate Diploma in Yoga Therapy.
  • MBA in Hospital Management.

BNYS Course के बाद नौकरी के लिए जरूरी कौशल

BNYS कोर्स के बाद जब हम नौकरी के लिए जाते हैं या खुद का क्लीनिक खोलते हैं तो हमें केवल डिग्री ही नहीं, साथ ही कुछ कौशलों की भी जरूरत होती है जिससे उस क्षेत्र में हमारे लिए काम करना आसान हो जाता है। इन कौशलों को आपको समय साथ साथ खुद में डेवेलप करने चाहिए। यह कौशल कुछ इस प्रकार हैं:-

  • संचार कौशल |
  •  पारस्परिक कौशल |
  •  अवलोकन कौशल |
  •  प्रगति निगरानी |
  •  तर्क कौशल |
  •  विश्लेषणात्मक कौशल |
  •  दूसरों के प्रति सहानुभूति |

BNYS Course का सिलेबस

BNYS Course के दौरान हमें अलग अलग विषयों को पढ़ना होता है जिसके बारे में जानकारी आपको हम निम्नलिखित दे रहे हैं:-

पहला वर्षदूसरा वर्ष
प्रिंसिपल ऑफ योगाटॉक्सिकोलॉजी
फोरेंसिक मेडिसिनकलर एंड मैग्नेटो थैरेपी I
बायोकेमिस्ट्रीपैथोलॉजी
फिलोसॉफी ऑफ नेचुरल क्योरबेसिक फार्माकोलॉजी
ह्यूमन एनाटॉमीमाइक्रोबायोलॉजी
ह्यूमन फिजियोलॉजीकलर एंड मैग्नेटो थैरेपी II
हॉस्पिटल मैनेजमेंटकम्युनिटी मेडिसिन
तीसरा वर्षचौथा वर्ष
मैनिपुलेटिव थैरेपीइमरजेंसी मेडिसिन, माइनर सर्जरी एंड फर्स्ट एड
नेचुरोपैथिक एंड मॉडर्न डायग्नोसिसफिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन
साइकोलॉजी एंड बेसिक साइकेट्रीक्लिनिकल नेचुरोपैथी
रिसर्च मेथोडोलॉजी एंड रीसेंट एडवांसेजफास्टिंग एंड डाइट थैरेपी
योगा एंड फिजिकल कल्चरऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी
न्यूट्रीशन एंड हर्बोलॉजीहाइड्रोथेरेपी एंड मड थैरेपी
एक्यूपंक्चर, एक्यूप्रेशर, रिफ्लेक्सोलॉजी और प्रानिक हीलिंगयोग थैरेपी

BNYS कोर्स के लिए टॉप कॉलेज

BNYS कोर्स करने के लिए भारत में बहुत सारे कॉलेज मौजूद हैं जिनमें से कुछ बेहतरीन कॉलेज निम्नलिखित है:-

  • CMJ विश्वविद्यालय, शिलांग |
  • SDM कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज, कर्नाटक |
  • डॉ. NTR हेल्थ साइंस विश्वविद्यालय, विजयवाड़ा |
  • जेएसएस इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज, नीलगिरी |
  • डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर |
  • एडीएन मेडिकल कॉलेज और पैरामेडिकल साइंसेज, नागपुर |
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS, दिल्ली |
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज |
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज |
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज |

कार्डियोलॉजिस्ट ( cardiologist) क्या होता है ?

Leave a Comment