Chingari App Download



यदि आप पहले Tiktok App का ईस्तमाल किया करते थे जोकि भारत में अब बंद किया जा चूका है, तो घबराने की जरुरत नहीं है | क्योंकी आज हम एक ऐसी देशी एप्प के बारे में बात करेगे जिसे इनस्टॉल करने के बाद आप टिकटोक को भूल जायेगे | यह एप्प TikTok Alternative के रूप में भी आराम से यूज़ की जा सकती है व इसमें आपको वही सब फीचर मिलेगे जो आपको टिकटोक एप्प में मिला करते थे |

img-1


इस एप्प का नाम है चिंगारी एप्प | यह एक भारतीय सोशल नेटवर्किंग एप्प है जिसमे Tiktok Like और उससे ज्यादा फीचर है | यह एप्लीकेशन एंड्राइड, एप्पल व जिओ फोन में आराम से डाउनलोड कर सकते है और यूज़ कर सकते है | यदि आप चिंगारी एप्प के बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो कृपया यह चिंगारी एप्प डाउनलोड से सम्बंधित लेख को पूरा पढ़े |

SAI App Kya Hai

चिंगारी एप्प क्या है ?

भारत में चीनी एप्प के खतरनाक रेवैये को देखते हुए भारत सरकार ने चीन (China) की कुछ 50 से अधिक एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसके कारण जो लोग पहले उस एप्प का यूज़ कर रहे थे, अब उन एप्लीकेशन के बदले किसी और एप्लीकेशन का रूख कर रहे है, अब ऐसे में टोक टोक एप्प के लिए देश में भारत की पहली टिक टोक जैसी एप्प चिंगारी (Chingari) का डेवलपमेंट एक भारतीय (Indian) द्वारा किया गया है |



यह एप्प भारत के साथ साथ कई देशो में परचलित है और इसमें कई सारे फीचर होने के साथ यह लोगो को खूब लुभा रही है | इस एप्प की प्रशंसा महेंद्र एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी की है | चिंगारी एप्प को सुमित घोष (Sumit Ghosh) के नाम के व्यक्ति बनाया है | चिंगारी एप्प डाउनलोड (download Chingari App) के लिए कई सारे भारतीय भाषाओ में उपलब्ध है | यह भारतीय एंड्राइड मार्किट में 3 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है |

चिंगारी एप्लीकेशन की कुछ ख़ास बाते

  • चिंगारी एप्प से कई तरह की शोर्ट विडियो बनायी जा सकती है |
  • यह एप्प एंड्राइड (Android), आईओएस (iOS) , व जिओ (Jio) प्लेटफार्म भी उपलब्ध है |
  • यह टिक टोक एप्प के सारे फीचर से लेस है व इसमें रीजनल लैंग्वेज में भी आप चिंगारी एप्प को यूज़ कर सकते है |
  • चिंगारी ऐप विभिन्न भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, बंगला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध है |
img-2
  • चिंगारी एप्प 3 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है |
  • चिंगारी एप्प के ओनर का नाम सुमित घोष है जोकि एक बहुत बड़े भारतीय इंटरप्रेन्योर है |
  • चिंगारी एप्प में आप शोर्ट विडियो के सैट साथ न्यूज़ व गेम का मज़ा भी उठा सकते है |

चिंगारी एप्प कैसे डाउनलोड करे ?

गूगल प्ले स्टोर से

  • यदि आप एंड्राइड मोबाइल फ़ोन यूज़ करते है तो आप चिंगारी आप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है |
  • इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा, व ‘Chingari App Download’ सर्च करना होगा |
img-3
  • यदि आपको एप्प का लिंक नहीं मिल पा रहा है तो https://play.google.com/store/apps/details?id=io.chingari.app&hl=hi&gl=US ओपन कर सकते है |
  • जब आपको चिंगारी एप्प का आइकॉन दिखेगा तो आपको ‘Install’ पर क्लिक करके चिंगारी एप्प को इनस्टॉल करना होगा |
  • इसके बाद एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको अपना खाता चिंगारी एप्प में बनाना होगा |
  • इसके बाद आप चिंगारी एप्प के माध्यम से न्यूज़, शोर्ट वीडियोस व गेम खेलने का लुत्फ़ उठा पायेगे |

Corona Kavach App डाउनलोड कैसे करे

एप्पल स्टोर (iOS Store) से चिंगारी एप्प डाउनलोड करे ?

  • यदि एप्पल का आईफोन का यूज़ करते है तो आप एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से भी चिंगारी एप्प डाउनलोड कर सकते है |
img-4
  • आप सीधा लिंक के लिए https://apps.apple.com/ae/app/chingari/id1526811171 देख सकते है |
  • इसके लिए आपको अपने फ़ोन पर एप्पल स्टोर के आइकॉन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको ‘Chingari App‘ सर्च करना होगा जिसके बाद आपको एप्प का आइकॉन दिखाए देगा |
  • अब आपको अपने आईफ़ोन पर चिनगारी एप्प को सही से यूज़ कर सकते है |

JioPhone में Chingari App कैसे डाउनलोड करे ?

  • यदि रिलायंस जिओ फ़ोन का यूज़ करते है तो आपको मालूम होगा कि जिओ फ़ोन गूगल के एंड्राइड प्लेटफार्म का ही यूज़ करता है |
  • आप किसी भी जिओ फ़ोन में चिंगारी को ऐसे ही डाउनलोड कर सकते है जैसे एक एप्प को एंड्राइड प्लेटफार्म पर इनस्टॉल किया जाता है |
  • इसके लिए आपको अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाकर चिंगारी एप्प सर्च करना होगा व डाउनलोड करना होगा |

FAQ

चिंगारी एप्प के मालिक कौन है ?

सुमित घोष चिंगारी एप्प के मालिक है |

चिंगारी एप्प किस प्लेटफार्म पर उपलब्ध है ?

एंड्राइड और एप्पल iOS ऑपरेशन सिस्टम पर यह एप्लीकेशन इनस्टॉल की जा सकती है |

चिंगारी एप्प, टिकटोक जैसी एप्प है ?

आप चिंगारी एप्प से शोर्ट वीडियो के साथ साथ गेम व न्यूज़ का भी आनंद ले सकते है |

Delhi Corona App