दीक्षा पोर्टल क्या है



भारत समेत पूरा विश्व कोरोना महामारी की समस्या से जूझ रहा है | सरकार देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर ठोस कदम उठा रही है | परन्तु सरकार द्वारा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश के नागरिकों का जन जीवन अस्त – व्यस्त हो रहा है | इस तरह से देश का भविष्य स्टूडेंट्स के लिए सरकार द्वारा नया कदम उठाया गया है | सरकार देश की शिक्षा (Education) को बढ़ावा देने हेतु हर संभव प्रयास करने में लगी है।

img-1


जिसके अंतर्गत दीक्षा पोर्टल (Diksha Portal) को एक एकीकृत स्वरूप दिया गया है जिसके तहत आप प्रथम कक्षा से लेकर ग्रेजुएट (Graduate) और पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) तक की पढाई इसी पोर्टल के माध्यम से कर सकते है | इसमें लगभग सभी विषयों से सम्बंधित अध्ययन सामग्री उपस्थित (Study Material) कराई गई है | यदि आप भी दीक्षा पोर्टल क्या है, Diksha Portal मोबाइल एप्प डाउनलोड कैसे करे, इसके विषय में जानना चाहते है तो यहाँ पर पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है |

ई ग्राम पंचायत पोर्टल क्या है

Diksha Portal मोबाइल एप्प और पोर्टल

Diksha Portal मोबाइल एप्प और पोर्टल पहली कक्षा (First Class) से लेकर परास्नातक (Post Graduate) तक सिलेबस उपलब्ध होने के साथ शिक्षकों के प्रशिक्षण से भी सम्बंधित सभी अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई गई है। मंत्रालय (Ministry) द्वारा इस मोबाइल एप (Mobile App) को अपडेट किया गया है। ताकि छात्र मोबाइल के माध्यम से भी पढ़ाई करने में सुविधा प्राप्त कर पाए। इसी के साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Human Resource Development Ministry) एकीकृत पोर्टल पर स्कूली शिक्षा में सीबीएसई (CBSE) बोर्ड के साथ-साथ देशभर के सभी अन्य बोर्डों (Boards) से सबंधित अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं। इसके लिए अलग-अलग विश्वविद्यालयों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।इस तरह की सभी जानकारी आप Diksha Portal मोबाइल एप्प या फिर इसके पोर्टल पर आसानी से प्राप्त कर सकते है |



गेट (GATE) एग्जाम क्या होता है

डाउनलोड Diksha Portal मोबाइल एप्प

  • सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर में सर्च ऑप्शन पर “Diksha App” डालना होगा |
  • अब आपके सामने दीक्षा एप्प आ जायेगा, अब “इनस्टॉल” ऑप्शन दबाएं |
img-2
  • अब एप्प को ओपन करे, अब आपके सामने लोगो बनकर आ जायेगा |
img-3
  • इसके बाद अब आपको आपकी पसंदीदा भाषा का चयन करना होगा |
img-4
  • भाषा चुनने के बाद यदि आप टीचर है तो ‘शिक्षक’ ऑप्शन का चयन करे, स्टूडेंट है तो ‘विद्यार्थी’ ऑप्शन का चयन करे तथा अन्य कोई जानकारी लिए ‘अन्य’ ऑप्शन को चयनित करे |
img-5
  • अब अपने बोर्ड का चयन करे, इसके बाद माध्यम का चयन करे, फिर आपको कक्षा का चयन करना होगा |
img-6
  • इस तरह से एप्प डाउनलोड करने के बाद आसानी से चला सकेंगे |

एसएससी MTS की तैयारी कैसे करे?

यहाँ पर आपको Diksha Portal मोबाइल एप्प और पोर्टल के विषय में जानकारी दी गई है | यदि आप इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप www.hindiraj.com पर विजिट करे | इसके साथ अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते है | हम आपके सुझावों का हमे इन्तजार है | आपकी प्रतिक्रिया का शीघ्र उत्तर दिया जायेगा |

बीटेक (B.TECH) क्या है ?