आज के समय में हर व्यक्ति अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता है, साथ ही साथ उसके अंदर एक ऐसी इच्छा भी जागृत होती है जिसके माध्यम से वह चाहता है ज्यादा से ज्यादा लोग उसे पहचान सके और उसके काम को पसंद करें |
ऐसे में लोगों के द्वारा कई प्रकार के हथकंडे अपनाए जाते हैं लेकिन अगर आप भी जल्द से जल्द फेमस (Famous) होना चाहते हैं, तो इसके लिए भी आपका साथ सोशल मीडिया निभा सकती हैं जहां पर आप लाखों लोगों का साथ प्राप्त करते हुए आगे बढ़ सकते हैं और अपने भविष्य को नई दिशा की ओर ले जा सकते हैं | अतः आज हम आपको सोशल मीडिया के माध्यम से फेमस होने के बारे में उचित जानकारी देने वाले हैं, जो कहीं ना कहीं आपके लिए फायदेमंद होगी।
सोशल मीडिया देता है फेमस (Famous) होने की गारंटी
अगर आपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया है तो आपको पता होगा कि इसके माध्यम से जल्द से जल्द फेमस होना आसान हो जाता है। अगर आप फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं आप निश्चित रूप से ही खुद को इस ग्रुप में डाल सकते हैं कि आप फेमस (Famous) हो सके |
ऐसे में यह देखा जाता है कि अगर आप सोशल मीडिया में लगातार एक्टिव रहते हैं तो निश्चित रूप से आपको सफलता प्राप्त होती है और आप जल्द से जल्द फेमस (Famous) हो सकते हैं। सोशल मीडिया में फेमस होने के लिए एक बात पर ध्यान देना आवश्यक है इसके लिए आपका कंटेंट अच्छा होना चाहिए जो लोगों को आकर्षित कर सके और लोगों के द्वारा पसंद किया जा सके |
सोशल मीडिया के अंतर्गत आने वाले प्लेटफार्म
अगर आप सोशल मीडिया के माध्यम से फेमस (Famous) होना चाहते हैं तो इसके अंतर्गत मुख्य रूप से फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब जैसे अकाउंट आते हैं जिनका आज के समय में लाखों लोग उपयोग करते हैं और ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन हासिल करते हैं |
सोशल मीडिया के माध्यम से फेमस होने के आसान तरीके | रातों रात हो सकते हैं फेमस
आज हम आपको सोशल मीडिया के माध्यम से फेमस होने के बारे में कुछ विशेष तरीके बताने वाले हैं जो कि आपके काम आ सकते हैं |
अपनी पहचान बनाए
वैसे तो आज के समय में लगभग सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और खुद भी उसमें एक्टिव रहते हैं। ऐसे में अगर आप फेमस होना चाहते हैं, तो आपको लोगों के समक्ष अपनी पहचान बनानी होगी | इसके लिए सबसे पहले आपको ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड बनाते हुए उन्हें फॉलो करना होगा | फिर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मुलाकात करके भी सोशल मीडिया के बारे में बता सकते हैं जिसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग आपको फॉलो कर सके और इसका लाभ आपको प्राप्त हो सके |
ज्यादा से ज्यादा फोटो और वीडियो डालें
सोशल मीडिया में फेमस होने का सबसे बड़ा कारण आपकी फोटो और वीडियो होती हैं,जो लोगों के द्वारा पसंद की जाती है | जब भी आपने यूट्यूब या इंस्टाग्राम का उपयोग किया होगा तो आपने देखा होगा इसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग आपको देखने लगते हैं जो कहीं ना कहीं आपके लिए फायदेमंद साबित होता है | जब ज्यादा लोग देखते हैं तो निश्चित रूप से ही आपको फॉलो करने लगते हैं और यूट्यूब में अगर आपने ज्यादा अच्छी वीडियो डाली है तो लोग आपको सब्सक्राइब करते हैं इसके माध्यम से ज्यादा लोग आपको देख पाते हैं और आप जल्दी फेमस हो सकते हैं |
यूट्यूब में अन्य लोगों से हटकर वीडियो डालें
यूट्यूब सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से आप जल्द से जल्द लोगों के सामने अपने विचारों को व्यक्त कर सकते हैं | ऐसी स्थिति में आपको ऐसे कंटेंट का चुनाव करना होगा,जो आज के समय में लोगों को ज्यादा पसंद आता हो। आप चाहे तो मोटिवेशनल, ओरिजिनल, या फिर कुछ ऐसे वीडियो बनाकर डाल सकते हैं जिसके माध्यम से लोगों का ज्ञान बढ़ता हो तो निश्चित रूप से ही आप जल्दी से फेमस हो सकते हैं | जब यूट्यूब में वीडियो बनाएं तो एक बात का ध्यान रखें कि शुरुआत में आपका वीडियो ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए जिससे लोगों को बोरियत ना हो और आपको भी लोग पसंद कर सके |
ट्विटर पर हो सकते है फेमस
आज के समय में ज्यादा से ज्यादा बड़े सितारे ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं और उस पर ही अपनी प्रतिक्रिया देते हैं| कभी-कभी हम किसी सेलिब्रिटी के ट्वीट करने पर रिट्विट कर देते हैं और जहां पर हमारा वह स्टेटमेंट वायरल होने लगता है। ऐसे में अगर आप भी फेमस होना चाहते हैं, तो अपने ट्विटर अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉलो करना होगा और जिसके माध्यम से आपके द्वारा किया गया ट्वीट ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकेंगे और आप के फेमस होने के चांस बढ़ जाते हैं | इस प्रकार फेमस होने के लिए ट्विटर का सहारा लिया जा सकता है |
इंस्टाग्राम पर करे हैंशटैग का इस्तेमाल
आपने गौर किया होगा कि टीवी और फिल्मी सितारे ज्यादा से ज्यादा इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं और इसमें तरह तरह के फोटो और वीडियो डालते हैं | कुछ फोटो इस प्रकार की होती हैं जिसे बड़े ही विशेष तरीके के साथ खींचा जाता है और ऐसे में लोगों के द्वारा ज्यादा से ज्यादा वह देखी जाती है | ऐसे में अगर आप भी इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं तो उसमें आपको ऐसी फोटो को डालना होगा जिसमें आपका एंगल बिल्कुल नहीं आता हो और आप अलग नजर आते हो।
जब भी आप कोई नई फोटो या वीडियो डालते हैं उसमें आपको हैंशटैग इस्तेमाल जरूर करना होगा | जब भी आप किसी भी प्रकार का हैंशटैग इस्तेमाल करते हैं तो इसमें संबंधित खोज करने वाले लोगों को आप की फोटो या वीडियो नजर आने लगती है और आप जल्द ही फेमस होने की दौड़ में शामिल हो जाते हैं |
फेमस लोगों पर टिप्पणी करें
अगर आप भी सोशल मीडिया के माध्यम से फेमस होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उन सभी फेमस लोगों को फॉलो करना होगा,जो ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहना पसंद करते हैं | उन लोगों को देखने के अलावा अगर आप निश्चित रूप से ही अपना विशेष कमेंट करते हैं तो उसके माध्यम से भी आप फेमस हो सकते हैं | कमेंट कुछ ऐसा होना चाहिए जिससे लोगों का ध्यान आकर्षित हो सके और जो पढ़ने में मजेदार हो |
कुछ नया शेयर करने की कोशिश करें
सामान्य रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर करने का ऑप्शन भी दिया होता है जिसके माध्यम से आप अपने काम को आसान बना सकते हैं। लोगों को कुछ नई चीजें शेयर करने के लिए आपको नया प्लेटफार्म मिलता है तो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों, फॉलोअर्स के साथ कुछ ऐसा सांझा करें जों उनको पसंद आए या फिर जो उनके लिए उपयोगी साबित हो सके।
अपना आत्मविश्वास बनाए रखें
सामान्य रूप से देखा जाता है कि जब भी किसी नए काम की शुरुआत की जाती है तो आत्मविश्वास साथ नहीं देता और ऐसे में हमारा मन भी डावाडोल होने लगता है| ऐसे में जब भी आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं उस समय भी आपको आत्मविश्वास बनाए रखना होगा और धैर्य के साथ काम करना होगा |
कई बार सोशल मीडिया उपयोग करने वाले लोग यह चाहते हैं कि जल्द से जल्द वे फेमस हो जाए लेकिन ऐसा होता नहीं है और वे हताश होते है | ऐसे में हमेशा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहिए और नए नए तरीके के वीडियो बनाते रहिए जिससे लोगों को धीरे-धीरे आपका काम पसंद आने लगेगा और आसानी के साथ आगे बढ़ने लगेंगे | अगर ज्यादा दर्शक नहीं मिलते हैं या ज्यादा सब्सक्रिप्शन नहीं होता है ऐसे में परेशान ना हो और अपने काम पर मेहनत करते रहे | इसे निश्चित रूप से ही आपको जल्द से जल्द सफलता मिल जाएगी |
एक नया पेज बनाएं
कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक में यह सुविधा उपलब्ध है जिसमें आप अपना नया पेज बना सकते हैं और जिसके माध्यम से आप उसमें अपने हिसाब से फोटो और वीडियो डाल सकते हैं | कई बार लोग अपने खुद को व्यवसाय को एक पेज के माध्यम से लोगों के सामने पेश करते हैं। अगर लोगों को आपके द्वारा डाले गए प्रोडक्ट अच्छे लगते हो, तो निश्चित रूप से ही इससे आपका फायदा हो सकता है और आप जल्द ही फेमस हो सकते हैं |
नई मुहिम की शुरुआत
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सोशल मीडिया में एक नई मुहिम की शुरुआत करते हैं जिसके अंतर्गत पशु पक्षियों की जान बचाना, गरीबों की मदद करना, भूखों को खाना खिलाना, बच्चों को मुफ्त में पढ़ाना, नए-नए आइडिया देना जैसे काम की शुरुआत करते हैं, जो कहीं ना कहीं लोगों को पसंद आता है और जिसके माध्यम से फेमस (Famous) रहने का एक नया रास्ता मिल जाता है | आज भी भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें सामाजिक काम करना अच्छा लगता है और जो लोगों की जानवरों की सेवा करते हुए परोपकार का काम करते हैं | ऐसे में ही निश्चित रूप से नए काम की या नए मुहिम की शुरुआत करते हुए भी फेमस होने का आईडिया लगाया जा सकता है |
अपने काम को खुद ही पूरा करें
सोशल मीडिया में फेमस (Famous) होने के लिए अपने काम की शुरुआत खुद ही करनी पड़ती है जिसके अंतर्गत अगर किसी प्रकार की दिक्कत हो तो भी आपको इसका सामना करना पड़ता है | शुरुआत करते समय आपको बहुत सारे लोग मिलते हैं जो बेवकूफ बनाने का काम करते हैं और आपके द्वारा किए हुए काम का श्रेय खुद लेने लगते हैं | ऐसे में सोशल मीडिया में फेमस होने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है साथ ही साथ अपने द्वारा शुरू किए हुए काम को खुद ही खत्म करना होता है जिसके माध्यम से आप कहीं ना कहीं फेमस होने की कतार में शामिल होने लगते हैं जो आपके लिए फायदेमंद होता है |
सकारात्मक बने रहे
जब हमारा काम नहीं बनता है तो हम परेशान हो जाते हैं और कई बार हम दुखी रहने लगते हैं | लेकिन सोशल मीडिया में फेमस (Famous) होने के लिए आपको सकारात्मक बने रहने की आवश्यकता है क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि आपका हर वीडियो या फोटो वायरल हो जाए | ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आपको हर समय सकारात्मक बने रहना होगा ताकि आप पहले से कहीं ज्यादा अपने काम में निखार लाते हुए आगे बढ़ सके |