डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें ?



जिस प्रकार भारत में रहनें वाले व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है, ठीक उसी प्रकार सभी नागरिको के लिए पैन कार्ड होना जरूरी है| दरअसल पैन कार्ड का सीधा सम्बन्ध कार्ड धारक के वित्तीय लेन-देन से होता है | अभी तक पैन कार्ड का इस्तेमाल मुख्य रूप से बड़े लेनदेन में किया जाता था, परन्तु नोटबंदी के बाद केंद्रीय बैंक द्वारा इसे सभी खाता धारकों के लिए जरूरी कर दिया है | वर्तमान समय में पैन कार्ड के बिना आप किसी भी बैंक में अकाउंट ओपन नही कर सकते |



ऐसे में यदि आपके पास पैन कार्ड है, परन्तु वह खो गया या चोरी हो जाने या फट जानें की स्थिति में अब आप डुप्लीकेट पैन कार्ड ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है | डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें ? इसके बारें में जानकारी देने के अतिरिक्त आपको यहाँ Duplicate/Reprint PAN Card Online Apply और आवेदन शुल्क से सम्बंधित पूरी जानकारी बिंदुवार दी जा रही है |

ई-पैन ( E-PAN) क्या है

डुप्लीकेट पैन कार्ड क्या होता है (What is Duplicate PAN Card ) ?

पैन कार्ड अर्थात परमानेंट अकाउंट नंबर भारत सरकार के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) द्वारा जारी किया जानें वाला 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक (Alphanumeric) कार्ड होता है | इस कार्ड के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के वित्तीय (Financial) लेन-देन से सम्बंधित जानकारी आयकर विभाग को प्राप्त होती है |



दरअसल जब किसी व्यक्ति द्वारा पैन कार्ड के लिए आवेदन किया जाता है, तो आयकर विभाग द्वारा उन्हें एक यूनिक परमानेंट अकाउंट नंबर (Unique Permanent Account Number) प्रदान किया जाता है | जिसके माध्यम से व्यक्ति टैक्स अर्थात कर और अन्य वित्त के लेन-देन से संबंधित सभी कार्य सम्पादित होते है |

ऐसे में यदि किसी व्यक्ति का कार्ड किसी करणवश गुम या चोरी हो जाता है, तो उन्हें अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है | सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन माध्यम से डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड (Duplicate PAN Card Download) करनें की सुविधा प्रदान की है | कहने का आशय यह है, कि E-Pan Card डाउनलोड कर सकते है। जिसे आप हर जगह एक वैध-दस्तावेज (Valid Document) के रूप में इस्तेमाल कर सकते है |

डुप्लीकेट पैन कार्ड से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी (Duplicate PAN Card Related Information)

  • डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त करनें के लिए आवेदक के पास 10 अंको का पैन कार्ड नंबर होना आवश्यक है |
  • एक से अधिक पैन कार्ड बनवाने या रखनें पर सेक्शन 272 बी के मुताबिक 10 हजार रुपये का फाइन लगाया जा सकता है |  
  • आप अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से बनवा सकते हैं।
  • पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है |
  • चोरी होने के बाद यदि आपके पास पैन कार्ड नंबर नहीं है, तो आप अपने पैन कार्ड नंबर की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

डुप्लीकेट पैन कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़ (Duplicate PAN Card Documents)

डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें (Duplicate PAN Card Online Apply)

आप डुप्लीकेट पैन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और एनएसडीएल की अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है | इसके लिए बताये गये स्टेप्स को फालो करे –

  • जैसे ही होम पेज ओपन होगा आपको दो आप्शन Acknowledgement Number और PAN नंबर मिलेंगे, इनमें आपको किसी एक को सेलेक्ट करना होगा |
  • इसके पश्चात आपको आपना आधार नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ तथा कैप्चा कोड दर्ज कर सहमति पर टिक कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ओटीपी सेंड करनें का आप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर वैलीडीएट ओटीपी पर क्लिक करे |
  • अब आपको ई-पैन को पीडीएफ में डाउनलोड करने का आप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर आप अपना डुप्लीकेट पैन डाउनलोड कर सकते है।

आधार कार्ड को पैन कार्ड (PAN Card) से लिंक कैसे करें

Utiitsl वेबसाइट द्वारा (By utiitsl Website)

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि utiitsl वेबसाइट अंडर गवर्नमेंट कम्पनी है, जहाँ आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर डुप्लीकेट पैन प्राप्त कर सकते है. जो इस प्रकार है-

  • वेबसाइट के होम पेज पर PAN Card Services में Apply PAN Card पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको कई आप्शन मिलेंगे जिसमें से Download e-PAN के आप्शन पर क्लिक करे |
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको पैन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ आदि दर्ज करनें के पश्चात कैप्चा कोड भरकर submit पर क्लिक करे |
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर, ई मेल और कैप्चा दर्ज कर I Agreed पर टिक कर गेट ओटीपी पर क्लिक करे |
  • ओटीपी दर्ज करनें के पश्चात डुप्लीकेट पैन कार्ड हेतु शुल्क का भुगतान करे |
  • पेमेंट करनें के पश्चात आपकी मेल पर डुप्लीकेट पैन डाउनलोड करनें का लिंक सेंड कर दिया जायेगा |
  • अब आप अपनी मेल ओपन कर लिंक पर क्लिक करे, इस प्रकार आप अपना E Pan डाउनलोड कर सकते है | 

पैन कार्ड से सम्बंधित आवेदन शुल्क (PAN Card Application Fee)

भारत के नागरिकों को नए पैन कार्ड हेतु आवेदन के लिए उन्हें 101 रुपये का शुल्क देना होगा, जिसमें 86 रुपये प्रोसेसिंग फी और 18% का गुड्स एंड सर्विस टैक्स शामिल है। एक तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था ने कई विदेशी व्यापारियों को आकर्षित किया है, जो देश में व्यापार करने के इच्छुक हैं। ऐसी संस्थाओं के लिए एक पैन अनिवार्य है, इसने लिए नए पैन हेतु 1011.00 रुपये [(आवेदन शुल्क + प्रेषण शुल्क 857] + 18.00% गुड्स एंड सर्विस टैक्स] का भुगतान करना होता है | चूँकि भारत सरकार द्वारा लोगो को डुप्लीकेट पैन प्राप्त करनें के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है | इसके लिए उन्हें 56 रुपये 10.08 रुपये जीएसटी कुल मिलकर आपको 66 रुपये का भुगतान करना होता है |  

UAN को आधार कार्ड से कैसे जोड़े

Leave a Comment