हैकर कैसे बने ?



आपने कभी न कभी हैकिंग के बारे में तो सुना ही होगा और आपके मन में अक्सर ये प्रश्न आता होगा कि हैकिंग क्या होती हैं, Hacker Kaise Bane, हैकर बनने के लिए कोर्स, फीस योग्यता आदि क्या है, तो आज इस आर्टिकल में आप Hacker बनने से जुड़ी इन सभी जानकारियों के बारे में डिटेल में जानेंगे। 

img-1


वर्तमान में हैकिंग के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। आज टेक्नोलॉजी के अच्छे जानकार आसानी से आपका कोई भी अकाउंट हैक कर सकते हैं। चाहे सोशल मीडिया हो या चाहे बैंक अकाउंट या बड़ी कंपनीज का डाटा, Hackers द्वारा कोई भी अकाउंट, डाटा आसानी से हैक किया जा सकता है। वहीं देखा जाए तो, बड़ी से बड़ी Companies, अपने डाटा को सेक्युरिटी देने के लिए Hackers को रखती हैं, जिसके लिए उन्हें अच्छा Pay भी किया जाता है। ऐसे में युवाओं में हैकिंग को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। तो आईये अब बिना देर किए हैकर कैसे बने के बारे में जान लेते हैं। 

कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड चार्ट

हैकर क्या होता है ?

Hacker Kise Kahate Hain: हैकर वह होता है, जो किसी भी अन्य व्यक्ति अथवा किसी कंपनी के इम्पोर्टेंट और प्राइवेट डाटा को अपने कंट्रोल में ले सकता है और चाहे तो उसे हैक अथवा लीक भी कर सकता है। Hackers अच्छे और बुरे दोनों तरह के होते हैं। Ethical Hackers, किसी कंपनी के प्राइवेट डाटा को बुरे हैकर्स से बचाने और Security को बढाने के लिए समाधान ढूंढता है।इसे एक प्रकार से कंप्यूटर एक्सपर्ट भी कहा जा सकता है। hacker kise kahate hainहैकर वह होता है, जो किसी भी अन्य व्यक्ति अथवा किसी कंपनी के इम्पोर्टेंट और प्राइवेट डाटा को अपने कंट्रोल में ले सकता है और चाहे तो उसे हैक अथवा लीक भी कर सकता है। Hackers अच्छे और बुरे दोनों तरह के होते हैं। Ethical Hackers, किसी कंपनी के प्राइवेट डाटा को बुरे हैकर्स से बचाने और Security को बढाने के लिए समाधान ढूंढता है। इसे एक प्रकार से कंप्यूटर एक्सपर्ट भी कहा जा सकता है। 



हैकर द्वारा किसी कंप्यूटर, सिस्टम नेटवर्क अथवा किसी के सारे पर्सनल डाटा को अपने कंट्रोल में ले लेने की इस प्रक्रिया को हैकिंग कहते हैं।

हैकर के प्रकार

हैकर मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं:

  1. Black Hat Hacker
  2. White Hat Hacker
  3. Grey Hat Hacker

Black Hat Hacker

ब्लैक हैट हैकर वे होते हैं, जो किसी दूसरे व्यक्ति, किसी कंपनी के कम्प्यूटर अथवा वेबसाइट के पर्सनल डाटा को उनकी अनुमति के बिना गैर कानूनी तरीके से चोरी (हैक) कर लेते हैं। ये साइबर क्राइम के अन्तर्गत आते हैं।

White Hat Hacker

व्हाइट हैट हैकर वे होते हैं, जो किसी कंपनी के पर्सनल और महत्वपूर्ण डाटा को ब्लैक हैट हैकर यानि बुरे हैकर्स से बचाने और कंपनी की Security को और भी मजबूत करने का काम करते हैं।

Grey Hat Hackers

ग्रे हैट हैकर वे होते हैं, जो शौक के तौर पर हैकिंग करते हैं, ये अच्छे भी हो सकते हैं और बुरे भी मतलब ये किसी के प्राइवेट डाटा को हैक भी कर सकते हैं और किसी के प्राइवेट डाटा को सुरक्षित रखने के लिए भी काम कर सकते हैं।

कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने

हैकर कैसे बने – Ethical Hacker Kaise Bane in Hindi

एथिकल हैकर बनने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होता है :-

  1. Linux Operating System का यूज करें-

एक Ethical Hacker बनने के लिए आपको Linux Operating System का इस्तेमाल करते आना चाहिए, क्योंकि सभी हैकर्स, हैकिंग के लिए Linux OS का ही उपयोग करते हैं, लीनक्स एक ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे आप फ्री में ही अपने कम्प्यूटर में इंस्टॉल कर सकते हैं।

  1. Programming Language सीखें

एक प्रोफेशनल हैकर बनने के लिए आप जितनी अधिक से अधिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस सीख सकें सीख लें- जैसे, C, C++, Java, SQL, Mysql आदि।

  1. HTML Coding जरूर सीखें

अगर आपको आपको Programming Languages सीखना थोड़ा मुश्किल पड़ता है, तो आप HTML Coding को जरूर सीखें, HTML कोडिंग अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की अपेक्षा कुछ सरल होती है।

  1. Computer Networks के बारे में सीखें

Hacker बनने के लिए आपको कम्प्यूटर नेटवर्किंग के बारे विशेष रूप से सीखना होगा, जिसमें LAN, MAN, WAN, TCP/IP, Protocols, OSI Model, Routers, Switch, DNA आदि के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करनी होगी, की Computers, इंटरनेट से कैसे Connected होते हैं, कैसे कम्युनिकेट करते हैं, कम्प्यूटर में Security कैसे होती है, कैसे आप इनके जरिए कम्प्यूटर की कमी को खोजकर, उसे कंट्रोल कर सकते हैं। यह सब आप कम्प्यूटर नेटवर्किंग के जरिए ही सीख सकते हैं।

  1. Cryptography के बारे सीखें

Cryptography, हैकिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसमें आप Encryption व Decryption के बारे में सीखेंगे। जिसमें Entryption के जरिए किसी भी कम्प्यूटर अथवा नेटवर्क को security देने के लिए पासवर्ड सेट कर सकते हैं, वहीं Decryption में एक कोड के जरिए encrypted Password को तोड़ा जा सकता है।

  1. Experiment करें 

किसी भी चीज को सीखने के बाद उसकी प्रैक्टिस करना जरूरी होता है। पर आप यह ध्यान रखें, कि आप बिना किसी के अनुमति के किसी के भी प्राइवेट डाटा को हैक करने की कोशिश न करें। आप अनुमति लेकर ही लीगल तरीके से Hacking का एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।

चूंकि हैकिंग, कंप्यूटर एवं टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई चीज है, इसलिए वर्तमान परिदृश्य में इसका क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, जिस हेतु आज छात्रों में इस कोर्स को लेकर  अच्छा खासा क्रेज बढ़ रहा है। ऐसे में इस कोर्स को लेकर कई यूनिवर्सिटीज और संस्थान इस कोर्स को कराते हैं जिसमें सभी संस्थान और यूनिवर्सिटीज अपने अपने हिसाब से प्रोग्राम डिजाइन करते हैं और फीस तय करते हैं।

जावास्क्रिप्ट (JavaScript) क्या है ?

हैकिंग के लिए उपलब्ध कोर्सेज – Hacking Course in Hindi

हैकिंग कोर्स कहाँ से करें : हैकिंग कोर्स को करने के भारत में कई सारे संस्थान मौजूद है, जो हैकिंग से संबंधित कोर्स कराते हैं जो कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों में उपलब्ध होते हैं। हैकिंग से संबंधित कुछ कोर्स नीचे दिए गए हैं।

  • सीसीएनए सर्टिफिकेशन |
  • सर्टिफाइड एथिकल हैकर |
  • पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ।
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन साइबर लॉ |
  • एडवांस डिप्लोमा इन एथिकल हैकिंग।
  • सर्टिफाइड इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी प्रोफेशन |
  • एसएससी साइबर फोरेंसिकस एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी |
  • पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल एंड साइबर फोरेंसिक्स |

ये सभी कोर्स हैकिंग से संबंधित कोर्स हैं जिन्हें प्राइवेट या शासकीय किसी भी संस्थान से किया जा सकता है।

हैकिंग कोर्स की फीस

Hacking Course Fees: बात अगर हैकिंग सीखने के हो तो इन्हें किसी मान्य संस्थान से करना ज्यादा उचित रहता है, इसमें शासकीय एवं प्राइवेट दोनो प्रकार के संस्थान इन कोर्सेज को कराते हैं जिनकी फीस अलग-अलग होती है। 

भारत में हैकिंग के कोर्स को करने के लिए लगभग 9000 से 18000 प्रतिमाह का भुगतान करना होता है और ये भुगतान हर संस्थान का अलग-अलग हो सकता है।

हैकिंग के लिए योग्यता 

सर्टिफाइड एथिकल हैकर एलिजिबिलिटी : अगर आप कंप्यूटर चलाने मैं माहिर है और आपको कंप्यूटर की सभी भाषाओं जैंसे C++, Java आदि का अच्छा ज्ञान है, तो आप Hacking सीख सकते हैं। Hacking सीखने के लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस एवं इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री आवश्यक रूप से होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का अच्छा ज्ञान और कंप्यूटर में प्रयुक्त होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम जैंसे विंडोज या लिनक्स का अच्छा नॉलेज होना चाहिए।

भारत के कुछ प्रमुख संस्थान जहां से हैकिंग का कोर्स किया जा सकता है

  • सीईआरटी  |
  • एन आई ई एल आई टी।
  • इंडियन स्कूल ऑफ एथिकल हैकिंग |
  • तिलक महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी |
  • इन्नोबज नॉलेज सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड |
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी |

आदि संस्थान सर्टिफाइड हैकिंग एवम डिप्लोमा कोर्स को कराते है या संस्थान हैकिंग के क्षेत्र में अपना अग्रणी स्थान रखते हैं।

एचटीएमएल (HTML) क्या है

Hacking करना सही है या गलत

अगर किसी Hacker की हैकिंग किसी अन्य व्यक्ति को नुकसान पहुंचाती है तो वह ग़लत है और उसको इस गलती के लिए सजा भी मिल सकती है। अब आप सोच रहे होंगे कि Hacking करना गलत है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। क्योंकि कुछ Hackers ऐसे भी है जो अपनी Hacking के टैलेंट का इस्तेमाल दूसरों की मदद करने में करते हैं‌। इसलिए अगर हैकिंग टैलेंट का इस्तेमाल किसी की मदद करने के लिए करते हैं तो वह सही है। यदि आप अपनी हैकिंग का इस्तेमाल किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए करते हैं तो इस तरह की Hacking करना गलत है।

कोडिंग (Coding) कैसे सीखें ?