एनओसी (NOC) क्या होता है



हमें एनओसी शब्द अक्सर सुननें को मिलता है, इसका कारण यह है कि यह एक प्रकार का अत्यंत महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज होता है | एनओसी सर्टिफिकेट आमतौर पर शामिल पार्टियों की बुनियादी विवरण को प्रदर्शित करता है | दरअसल या ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसकी आवश्यकता विद्यालय, व्हीकल ट्रान्सफर करनें, बीजा आदि विभिन्न प्रकार के कार्यों में उपयोग में लाया जाता है |

कोई ऐसा कार्य या लेन-देन जहाँ पर आपत्ति की संभावना हो वहाँ पर एनओसी बनाया जाता है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपत्ति न हो | एनओसी (NOC) क्या होता है, एनओसी (NOC) का फुल फॉर्म और सर्टिफिकेट के बारे में आपको यहाँ पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे है |

आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)

एनओसी का फुल फॉर्म (NOC Full Form)

NOC (एनओसी) का फुल फॉर्म “No Objection Certificate (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट)” होता है तथा हिंदी भाषा में इसे ‘अनापत्ति प्रमाण पत्र’ कहते है | एनओसी एक ऐसा दस्तावेज होता है, जो आपको किसी तरह के नुकसान या विवाद की स्थिति में काफी लाभकारी सिद्ध होता है |  

NOC Full Form In EnglishNo Objection Certificate
एनओसी फुल फॉर्मइन हिंदीअनापत्ति प्रमाण पत्र

एनओसी का क्या मतलब होता है ?

नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट अर्थात एनओसी एक लीगल दस्तावेज है, जिसमें स्पष्ट रूप से यह लिखा जाता है कि किसी व्यक्ति, संगठन, एजेंसी या संस्थान को दस्तावेज में अंकित विवरणों से किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है | एनओसी कई उद्देश्य से बनवाया जा सकता है,एनओसी किसी संगठन, संस्थान, एजेंसी, कर्मचारी, मकान मालिक, किरायेदार या किसी विशेष मामलो में व्यक्ति द्वारा जारी किया जा सकता है |

इसके आलावा एनओसी जमीन से सम्बंधित विवदित मामलों में इसकी अयाश्यकता होती है | किसी भी प्रकार का वाहन, वीजा ,पासपोर्ट, एंप्लॉयमेंट, स्कूलकॉलेज,बैंक से लोन इत्यादि लेने के लिये नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) की आवश्यकता होती है | आवश्यकता के अनुसार आप इस प्रमाण पत्र का उपयोग कानूनी मामले (Legal Matter) या अदालत के फैसले (Decision Of Court) के विरोध में भी किया जा सकता है |

उदाहरण के लिये मान लीजिये कि आप किसी के घर में एक किरायेदार के रूप में रहते है | इसके लिए आप अपनें भवन स्वामी को प्रतिमाह एक निर्धारित धनराशि का भुगतान करते है | यदि किसी करण वश आपको वहां से जाना चाहते है अथवा मकान खाली करते समय भवन स्वामी से एनओसी सर्टिफिकेट की मांग कर सकते है | आप इस प्रमाण पत्र की सहायता से कभी भी यह सिद्ध कर सकते है, कि आपका किसी भी महीने का किराया बकाया नहीं है, अर्थात आपने किराये का पूरा भुगतान कर दिया है | 

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

एनओसी की आवश्यकता (Requirement of NOC)

एनओसी अर्थात नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट एक कानूनी दस्तावेज होता है, जिसकी आवश्यकता विभिन्न प्रकार के कार्यों तथा बैंक ऋण या लेन-देन के सम्बन्ध में जहाँ किसी प्रकार की आपत्ति की संभावना होती है, वहां एनओसी की आवश्यकता होती है | किसी भी कार्य से सम्बंधित एनओसी प्राप्त करना आपके लिए काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि यदि भविष्य में कोई भी किसी प्रकार से आपत्ति करता है, तो आपको कानूनी रूप से दोषी नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि आपके पास एनओसी है | इसके आलावा एनओसी विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों में बनवायी जाती है, जो इस प्रकार है-

बैंक ऋण का पूरा भुगतान करनें पर (Pay Full Bank Loan)

यदि आपनें किसी कार्य के लिए बैंक से लोन लिया है और समय के अनुसार आपनें बैंक को ऋण का भुगतान कर दिया है | ऐसी स्थिति में बैंक द्वारा एक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्रदान की जाती है | यदि आपको बैंक द्वारा एनओसी नहीं दी जाती है, तो आप बैंक से स्वयं एनओसी सर्टिफिकेट की मांग कर सकते है | इसके बैंक आपको माना नहीं कर सकता है |     

बैंक से लोन लेने पर (Taking Loan From Bank)

यदि किसी कार्य हेतु आप बैंक से ऋण प्राप्त करना चाहते है, तो बैंक आपसे विभिन्न प्रकार के डाक्यूमेंट्स के साथ-साथ एक एनओसी सर्टिफिकेट की मांग करती है बैंक द्वारा इस प्रमाण पत्र की मांग करती है | दरअसल बैंक द्वारा दस्तावेज के माध्यम से यह जानकरी प्राप्त करती है, कि आपनें किसी और बैंक से पहले ही ऋण तो नहीं लिया है |  

हैसियत प्रमाण पत्र क्या होता है

फाइनेंस वाहनों को किश्त की अदायगी पर (Finance Vehicles On Installment Payment)

यदि आपने किसी भी प्रकार का वाहन को फाइनेंस पर लिया है और आपने उसकी सभी किश्तों की अदायगी कर दी है, तो अनिवार्य रूप से उस फाइनेंस कम्पनी से एनओसी सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहिए | इस प्रमाण पत्र की सहायता से आप कानूनी रूप से यह सिद्ध कर सकते है, कि आपने फाइनेंसर का पूरी भुगतान कर दिया है |     

वाहन को दूसरे राज्य में ले जानें पर (Transfer Vehicle To Another State)

भारतीय मोटर अधिनियम के अनुसार यदि आप किसी वाहन को 3 माह से अधिक समय के लिए किसी दूसरे राज्य में ले जा रहे है, तो ऐसी स्थिति में आपको आरटीओ अर्थात राज्य परिवहन कार्यालय से एनओसी लेना आवश्यक है |  

किसी बिल्डिंग या मकान निर्माण हेतु (To Build A House)

यदि आप किसी क्षेत्र में बिल्डिंग या मकान का निर्माण कार्य करनें जा रहे है, तो आपको उस क्षेत्र की सम्बंधित नगर पालिका परिषद् या नगर निगम से एनओसी प्रमाण पत्र लेना आवश्यक है | यदि आप किसी सड़क के किनारे किसी अपार्टमेंट, शॉप आदि का निर्माण करनें जा रहे है, तो सबसे पहले आपको इसके लिए नक्शा पास कराना होगा, जिसमें आपको यातायात विभाग से एनओसी प्राप्त करना होगा |

यहां आपको एनओसी (NOC) के बारे में जानकारी दी गई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ऑनलाइन आय | जाति | निवास | प्रमाण पत्र का सत्यापन कैसे करें

Leave a Comment