कर्ज से मुक्ति कैसे पाए ?



इंसान को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा पैसे की जरूरत जरूर होती है, चाहे वह घर बनवाने के लिए हो, बच्चो या खुद की पढ़ाई के लिए हो, कोई नया वाहन खरीदना हो आदि हर जगह सबसे ज्यादा जरूरत सिर्फ एक चीज को होती है, वो है पैसा।



यही पैसा जब हमारे पास नही होता है, तब हम बैंक या वित्तीय संस्थानों का दरवाजा खटखटाते है और हमे हमारी जरूरत के हिसाब से कर्ज (Loan) मिल जाता है। लेकिन कभी किन्ही विपरीत परिस्थितियों में हम उस कर्ज को चुका नहीं पाते है। तो इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आसान उपाय, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े।

होम लोन स्कीम (Home Loan Scheme) क्या है

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आसान उपाय।

आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे, जिनके जीवन में कर्ज बहुत हो गया होगा। आप उन्हें चुकाना तो चाहते हैं, पर चुका पाने में असमर्थ है। जिसकी वजह से हमेशा टेंशन में रहते हैं और इस कोरोना काल ने तो और भी बुरा हाल कर दिया है। सभी बैंक्स कई सारे ऑफर्स के साथ प्रलोभित करने वाले लोन देती हैं।



जिन्हे देख कर शुरू में तो लगता है, की इन्हे आराम से भर लेंगे मगर एक बार लेने के बाद आप जीवन भर के लिए उसमे फस जाते हैं। तो आज हम ऐसे अनेकों टोटके/उपाय बताने वाले हैं। जिनको अगर आप पूरी ईमानदारी से करते है, बिना किसी चोरी, छल और बेईमानी के तो 100 प्रतिशत आप अपने कर्ज से मुक्त होने में सफलता प्राप्त कर लेंगे।

कर्ज से छुटकारा (निजात) कैसे पाये

पहला उपाय

अपने कर्ज से मुक्त होने के लिए आपको एक नारियल लेना है और उस नारियल पर चमेली के तेल से और सिंदूर से स्वस्तिक का चिन्ह बनाना है, और कुछ भोग जैसे लड्डू, फल इत्यादि उसपर रख देना है। फिर उसे मंगलवार वाले दिन शाम के समय स्नान करने के बाद पूरी ईमानदारी से और साफ मन से हनुमान जी के चरणों में जा कर चढ़ा कर आ जाना है।

ऐसा आप को लगभग पांच मंगलवार तक करना होगा, ऐसा करने में आपका कोई खास खर्चा भी नही होगा, जैसे ही आप एक दो मंगलवार इस विधि को श्रद्धा के साथ करेंगे तो आपको अहसास होगा कि हां कुछ न कुछ रास्ते दिखना शुरू हो गए हैं। लेकिन यह जरूरी है की उस समय आपका मन बिल्कुल साफ होना चाहिए।

दूसरा उपाय

दूसरा उपाय यह है कि, शनिवार के दिन आपको सुबह नित्यकर्म और स्नान इत्यादि करने के बाद जितनी आप की लंबाई है, ठीक उतना ही लंबा एक कला धागा लें, और एक नारियल ले लें, फिर अपने हाइट जितने लंबे काले धागे को उस नारियल पर लपेट दें ।

इसके बाद आपको वो नारियल शनिवार के दिन किसी नदी के पास, जहां पर बहता हुआ पानी दिखाई दे ध्यान रखे की पानी रुका हुआ न हो, पहले तो उस नारियल का पूजन घर में ही कर लें, फिर उस नारियल को नदी में बहा दें। इसके साथ ही नदी में नारियल बहाते वक्त ये प्रार्थना जरूर करें कि में इस नारियल के साथ अपनी मुसीबतें बहा रहा हूं, मेरे सभी कर्ज चुक जाएं इसीलिए मैं ऐसा कार्य कर रहा हू।

ऐसा करने पर आप जब नारियल को नदी में बहाएंगे तो वो नारियल नदी में बह कर जितना दूर जाएगा आपकी मुसीबत भी बह कर उतनी दूर चली जायगी। ध्यान रहे ये क्रिया आपको शनिवार के दिन ही करनी है, वो भी पूरी शुद्ध एवं साफ मन से।

हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) क्या होती है

तीसरा उपाय

तीसरा और एक अहम उपाय जिससे आप कर्ज़ से आसानी से मुक्त हो जाए यह है की सोमवार वाले दिन आपको किसी वट वृक्ष के पास जाएं और एक लोटे में जल साथ लेकर जाएं और उस एक लोटे जल को बट की जड़ों में ध्यान लगाकर चढ़ा दे, ये ध्यान करते हुए मन में की हम बटुकेश्वर भगवान को स्नान करा रहे हैं।

इस क्रिया के दौरान अपने सारे दुखों को वहां प्रकट करें। अपनी सारी कर्ज में डूबे होने की बातें बटुकेश्वर भगवान को बता दें, और ये क्रिया आपको 5 सोमवार तक लगातार बिना छोड़े करना है, और तीसरे अथवा पांचवे सोमवार वाले दिन आपको जल अर्पित करने के बाद उस बट वृक्ष की चोटी से जड़ तोड़ कर ले आनी है। 

अब आपको उस जड़ को अपने घर के पूजा स्थान में संभाल कर रख देना है। एक हफ्ते तक उसकी पूजा करनी है, फिर उसके बाद उस जड़ को एक लाल रंग के रक्षा सूत्र से पूरी तरह से बांध कर मूंद देना है, और फिर या तो उसे अपने गले में टांग लेना है।

इसके अलावा आप इस रक्षा सूत्र को अपनी जेब में रख सकते है और कम से कम 2 से 3 महीने तक अपने पास में ही रखना है, आप देखेंगे कि यह जड़ भी धीरे धीरे बढ़ती चली जायगी, इसे कोई जल की आवश्यकता नही पड़ेगी। वट वृक्ष में माता लक्ष्मी की असीम अनुकम्पा होती है।

इसके अलावा कई बार तो माता लक्ष्मी वट वृक्ष में ही निवास करती है। तो सोमवार के दिन जब आप पूरी श्रद्धा से वट के वृक्ष के नीचे जल डालते हैं तो आपको अपनी समस्या अवश्य बतानी है। ये उपाय करने से आपकी समस्या का समाधान भी जरूर होगा। उपाय करते समय आपका मन शुद्ध एवं पवित्र जरूर होना चाहिए।

चौथा उपाय

अगला उपाय आपको संकट मोचन बजरंगबली के पास में मिलेगा, और अगर बजरंगबली की कृपा हुई तो आप अपने कर्ज से तुरंत ही मुक्ति पा लेंगे। तो जैसा की हमसब जानते हैं मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है, यह दिन आपके कर्ज से मुक्ति के लिए सबसे उत्तम है।

आपको करना बस इतना है की मंगलवार को हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर के नारियल चढ़ाना है और आटे से बने दीपक को वट वृक्ष के पत्ते पर रख कर जलाना है। ऐसा आपको 5 पत्तों पर 5 दीपक रख कर करना है और हनुमान जी के चरणों में अर्पित करना है।

आपको अपने पूरे मन को शुद्ध एवं पवित्र रखते हुए ऐसा कम से कम 11 मंगलवार तक बिना छोड़े, पूरी श्रद्धा के साथ करना है। ऐसा करने से हनुमान जी आपके कर्ज मुक्ति के द्वार अवश्य खोलेंगे और आप सरलता से अपने सभी कर्ज से छुटकारा पा लेंगे।

पांचवा उपाय

आखरी उपाय इस प्रकार है कि, शुक्ल पक्ष के किसी भी मंगलवार की रात को आपको हनुमान जी के मंदिर में 2 दीपक जलाना है, और हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करना है। पहला दीपक छोटा दीपक रहेगा जिसमे आपको घी का उपयोग करना है। दूसरा दीपका बड़ा दीपक रहेगा जिसमे आपको 9 बत्तियां और सरसों के तेल का उपयोग करना है।

बड़े दीपक में आप इतना तेल डाल दें की वो पूरी रात जल सके और साथ ही में आपको बड़े दीपक में 2 लौंग भी डाल देनी है। साथ ही साथ छोटे दीपक को आपको अपने दाहिनी तरफ रखना है। बड़े दीपक का मुख आपको हनुमान जी के ठीक सामने रखना है। ऐसा आप 5 मंगलवार तक करें, जिससे की आपके कर्ज मुक्ति के द्वार खुलेंगे।

तो ये थे 5 अमूल्य उपाय/टोटके जिनको पूरी श्रद्धा के साथ संपन्न करने पर आपके ऊपर अवश्य ही संकट मोचन बजरंगबली की और माता लक्ष्मी की कृपा बनेगी, और एक बार माता लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बरस गई तो फिर तो आपका सारा कर्ज पानी की तरह चुकते हुए खत्म होता चला ही जाएगा, और बजरंगबली आपके सभी कष्टों को, आपके ऊपर आने वाले सभी संकटों को हर कर आपको जीवन में उन्नति की राह पर ले जायेंगे

Hanuman Chalisa Hindi Mein

Leave a Comment