इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) क्या है



पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर जहाँ एक तरफ लोग काफी परेशान है, वहीँ इन वाहनों से निकलनें वाले धुएं से लोगो का जीवन संकटमय होता जा रहा है | हालाँकि प्रदूषण की समस्या से निपटनें के लिए सरकार अब बीएस-6 वाहनों को प्राथमिकता दे रही है, इसके साथ ही देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने का लिए हर संभव प्रयास कर कर रही है |

img-1


यहाँ तक कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर मुफ्त रजिस्ट्रेशन, बीमा के साथ ही अन्य कई प्रकार की छूट दी जा रही है |  इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) क्या है, भारत में इलेक्ट्रिक कार की कीमत आदि के बारें में इस पेज पर विस्तार से जानकरी दे रहे है |

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) क्या होता है?

इलेक्ट्रिक वाहन क्या है (What Is Electric Vehicle)

एक इलेक्ट्रिक वाहन (ElectricVehicle) वह है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होती है | इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रयुक्त होनें वाली मोटर को उर्जा बैटरी द्वारा प्राप्त होती है अर्थात इन्हें चलानें के लिए किसी प्रकार के ईंधन की आवश्यकता नहीं होती है | इलेक्ट्रिक व्हीकल की सबसे खास बात यह होती है, कि यह ईंधन (पेट्रोल, डीजल) से चलनें वाले वाहनों की अपेक्षा प्रदूषण बहुत कम करते है | इससे सबसे लाभ यह होगा, कि दुनिया के अन्य देशों से आयात किये जानें वाले ईंधन पर निर्भरता कम होगी, जिससे देश की अर्थव्यस्था को मजबूत बनानें में काफी बल मिलेगा |



ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर डिस्काउंट (Discount On Electric Vehicle In India)

दरअसल भारत सरकार नें वर्ष 2030 तक ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 30 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यहाँ तक कि लोगो को इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदनें हेतु प्रोत्साहित (Encouraged) करने के लिए सब्सिडी देने की योजना बनायीं है | भारत में किसी भी व्यक्ति द्वारा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर या थ्री-व्हीलर (Electric Two or Three Wheeler) खरीदनें पर लभग 30 हजार रुपये तक सब्सिडी प्रदान की जाती है | इसके आलावा यदि आप कोई भी इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर खरीदते है, तो लगभग 1.5 लाख रुपये की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जाती है | यहाँ तक कि कोई भी इलेक्ट्रिक दो पहिया या चार पहिया वाहन खरीदनें के पश्चात आपको किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन शुल्क (Registration Fees) भी नहीं देना होगा | 

फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन कैसे करे

2.5 लाख की आयकर छूट (Income Tax Exemption of 2.5 Lakhs)

यदि आप कोई भी टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर लोन अर्थात बैंक से ऋण लेकर खरीदते है, तो उस लोन पर लगनें वाले ब्याज पर प्रतिवर्ष  1.5 लाख रुपये तक की आयकर (Income Tax) छूट प्राप्त कर सकते हैं, जबकि पूरी ऋण अवधि में अधिकतम 2.5 लाख रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते है |

Traffic Rules in Hindi

जीएसटी में कटौती (GST Cut)

सरकार नें इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर लगनें वाले जीएसटी (GST) में कटौती करनें की घोषणा स्पष्ट रूप से की है | यहाँ तक कि सरकार नें इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जीएसटी घटाने का प्रस्ताव जीएसटी काउंसिल (GST Council) को पहले ही दे चुकी है | सरकार द्वारा दिया गये प्रस्ताव के अनुसार, 12 फीसदी जीएसटी को घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है | कुल मिलाकर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदनें पर आयकर के साथ-साथ जीएसटी में भी छूट मिलेगी | 

एसयूवी | हैचबैक | सेडान क्या है

भारत में इलेक्ट्रिक कार की कीमत (Electric Car Price In India)

हाल ही कुछ सालों में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगो की रूचि काफी तेजी से बढ़ी है | यही कारण है, कि भारत में कई कम्पनियों नें अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लांच करना शुरू कर दिया है | देश में पिछले कुछ वर्षों में कई इलेक्ट्रिक कारें लांच हो चुकी है और इस वर्ष अर्थात 2021 में भी कई इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री होनें की संभावना है, इसमें शार्ट रेंज और लांग रेंज की कारें शामिल है | आइए जानते है भारत में लांच की गयी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत और उनके फीचर्स के बारें में- 

टाटा टिगोर (Tata Tigor)

img-2

यदि आप टाटा की गाड़ियाँ पसंद करते है और आप फोर व्हीलर भी इसी कम्पनी की खरीदना चाहते है, तो इसमें टाटा टिगोर का विकल्प मौजूद है | इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है |  टाटा टिगोर में 16.2kWh बैटरी दी गयी है, जो फुल चार्ज होनें की स्थिति में लगभग 140 किलोमीटर का सफ़र तय कर सकती है |

यदि हम इसकी चार्जिंग की बात करे तो इसमें 15kW का डीसी फास्ट चार्जर दिया गया है, जिससे मात्र 90 मिनट में 80 फीसदी तक बैटरी चार्ज हो सकती है | इसके साथ ही कम्पनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक कार पर 1 लाख 25 हजार किमी० या 3 साल की वारंटी गाड़ी और बैटरी दोनों पर भी दी जा रही है |       

PUC CERTIFICATE KYA HAI

महिंद्रा e2o प्लस (Mahindra e2o Plus)

img-3

महिंद्रा e2o प्लस इलेक्ट्रिक कार 5 लाख 50 हजार से लेकर 8 लाख 50 हजार की कीमत में उपलब्ध है | कम्पनी के अनुसार यह कार फुल चार्ज में  140 किलोमीटर तक का सफ़र तय कर सकती है | इसकी चार्जिंग की बात करे तो इसे चार्ज करनें में लगभग 6 घंटे का समय लगता है | यदि हम इसके टॉप वेरिएंटकार की बैटरी 7 घंटे 20 मिनट में फुल चार्ज होती है | हालाँकि कम्पनी इसके साथ 10 KW 3phase 32A फास्ट चार्जर दे रही है, जिससे मात्र 1 घंटे 30 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है |

इस कार में सबसे खास बात यह है, कि इसमें ‘रिवाइव’ फीचर दिया है | रिवाइव फीचर का मतलब जैसे मोटरसाइकिल में रिजर्व की सुविधा होती है | ठीक उसी प्रकार चार्जिंग ख़त्म होनें पर आप 5 किलोमीटर का सफ़र आसानी से तय कर सकते है | 

दिल्ली चालक योजना

महिंद्रा ईवेरिटो (Mahindra eVerito)

img-4

महिंद्रा कम्पनी की यह कार कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट का हिस्सा है। इस कार की कीमत 13.17 – 13.53 लाख रुपये के बीच है। यह कार फुल चार्ज होनें पर 110 किलोमीटर का सफ़र और इसका हाई वैरिएंट से 140 किलोमीटर तक सफ़र किया जा सकता है | इस कार में 13.91 KWh लीथियम ऑयन बैटरी और हाई वैरिएंट में 18.55 KWh की बैटरी दी गयी है, जो क्रमशः 8 घंटे 30 मिनट और 11 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज होती है |

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) क्या होता है ?

हुंडई कोना (Hyundai Cona)

img-5

हुंडई कोना देश में लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इस कार की शुरूआती कीमत 23.72 लाख रुपये है। हुंडई कोना काफी दमदार होने के साथ ही इसे काफी बोल्ड डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा गया है |

सर्विस टैक्स या सेवा कर क्या होता है

यहां आपको इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) के विषय में जानकारी दी गई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

जीएसटी परिषद (काउंसिल) क्या है

Leave a Comment