मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे



Maternity Leave Application : बहुत-सी महिलाओं को मातृत्व अवकाश एप्लीकेशन के बारे में जानकारी नहीं होती है और उन्हें यह नहीं पता होता है कि मेटरनिटी लीव कैसे लिखी जाती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपके साथ “मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे | Maternity Leave Application In Hindi [Format] जानेंगे।

गर्भवती महिलाओं को काम से छुट्टी लेने के लिए मातृत्व अवकाश एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता होती है। मातृत्व अवकाश एप्लीकेशन अप्रूव होने के पश्चात गर्भवती महिलाओं को 6 महीने से लेकर के 2 साल तक की छुट्टी काम से प्राप्त हो जाती है।

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

मातृत्व अवकाश एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

मैटरनिटी लीव एप्लीकेशन इन हिंदी: गवर्नमेंट अथवा प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश होता है। अगर किसी महिला के द्वारा गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट या फिर प्राइवेट इंस्टिट्यूट में काम किया जा रहा है।

और वह गर्भवती है तो ऐसी अवस्था में प्रेगनेंसी के 90 दिन पहले या फिर अपनी आवश्यकता के अनुसार महिला मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन कर सकती है।

मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन करने हेतु महिलाओं को मातृत्व अवकाश एप्लीकेशन अर्थात मेटरनिटी लीव एप्लीकेशन लिखनी होती है और इसे अपनी कंपनी के संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होता है।

अधिकारी के द्वारा संपूर्ण जांच करने के पश्चात मेटरनिटी लीव को मान्यता दी जाती है और उसके पश्चात महिलाओं को 6 महीने से लेकर के 2 साल तक की छुट्टी मिल जाती है। हालांकि अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा अलग-अलग दिन की अथवा महीने की छुट्टी महिलाओं को दी जाती है।

मातृत्व अवकाश क्या है ?

मैटरनिटी लीव क्या होता है : मातृत्व अवकाश को अंग्रेजी भाषा में मेटरनिटी लीव कहा जाता है। अपने इस अधिकार के बारे में हर महिला को जानना अति आवश्यक होता है। मातृत्व अवकाश गर्भवती महिलाओं को प्रदान किया गया है।

ऐसी महिलाएं जो गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट में कोई भी काम कर रही है अर्थात किसी भी पद पर काम कर रही हैं उन्हें गर्भावस्था के दरमियांन 6 महीने से लेकर के 2 साल की छुट्टी प्रदान की जाती है।

प्राइवेट इंस्टिट्यूट में भी काम करने वाली महिलाओं को इस प्रकार की छुट्टी प्राप्त होती है। हालांकि कुछ प्राइवेट इंस्टिट्यूट के द्वारा अवकाश के दरमियान काम करने वाली महिला की पगार में से थोड़े बहुत पैसे की कटौती की जाती है। वहीं कुछ प्राइवेट संस्थाएं छुट्टी देने के साथ ही साथ महिलाओं की पगार में से ₹1 भी नहीं काटती हैं।

बिजली मीटर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र

Maternity Leave Application Format

मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र : मातृत्व अवकाश एप्लीकेशन अर्थात मेटरनिटी लीव के तहत दो प्रकार के एप्लीकेशन गर्भवती महिलाओं के द्वारा लिखे जा सकते हैं जो कि निम्न अनुसार हैं।

1: मातृत्व अवकाश एप्लीकेशन में सरकारी कर्मचारियों के लिए

सेवा में,

श्रीमान…..( अधिकारी या पद का नाम )

…………( सरकारी संस्था का नाम )

…………( शहर का नाम या पता )

विषय : मातृत्व अवकाश के संबंध में।

महोदय,

मैं …………( नाम ) आप को इस बात से अवगत कराना चाहती हूं कि मैं पिछले 7 महीने से गर्भवती हूं और रूटीन चेकअप के दरमियान हमारे फैमिली डॉक्टर के द्वारा यह सलाह दी गई है कि अब मुझे घर पर ही आराम करना चाहिए और निश्चित दिनों तक काम से छुट्टी लेनी चाहिए। इसलिए मुझे गर्भावस्था के दरमियान अथवा प्रसव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए मातृत्व अवकाश की अति आवश्यकता है।

मैं कल………( दिनांक ) से लेकर के अगले 7 महीने के बाद ही वापस अपने पद पर काम करना प्रारंभ कर सकूंगी। अतः मेरी अनुपस्थिति में किसी अन्य व्यक्ति को मेरे पद पर काम दिया जाए और मुझे शीघ्र अति शीघ्र मातृत्व अवकाश देने की कृपा की जाए। इस काम के लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूंगी।

धन्यवाद,

आपकी विश्वसनीय,

………………( नाम )

………………( पद )

………………(  पता )

……………..( दिनांक )

……………( हस्ताक्षर )

2: मातृत्व अवकाश एप्लीकेशन प्राइवेट कंपनी वर्कर के लिए

सेवा में,

श्रीमान…………( संस्था के अधिकारी का नाम या पद )

……………….. ( संस्था या कंपनी का नाम )

……………….. ( संस्था या कंपनी का पता )

विषय : मातृत्व अवकाश के संबंध में।

महोदय,

मैं …………( नाम ) पिछले 7 महीने से गर्भवती हूं और हमारे डॉक्टर के द्वारा इस बात की सलाह दी गई है कि अब मुझे काम से छुट्टी लेनी चाहिए और अपने स्वास्थ्य और अपने बच्चे के स्वास्थ्य के लिए घर पर ही आराम करना चाहिए, क्योंकि अब मुझे कभी भी प्रसव पीड़ा उत्पन्न हो सकती है अथवा अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

इसीलिए मेरा महोदय से निवेदन है कि मुझे मातृत्व अवकाश देने की कृपा की जाए। मैं कल से लेकर के अगले 7 महीने तक अपने पद से अनुपस्थित रहूंगी। इस दरमियान मेरे पद पर किसी अन्य व्यक्ति को काम करने के लिए आज्ञा दी जाए। गर्भावस्था और गर्भावस्था के बाद सबकुछ सही हो जाने पर मैं वापस अपने पद पर काम करने के लिए आ जाऊंगी। इसीलिए मेरा महोदय से निवेदन है कि मुझे मातृत्व अवकाश के तहत छुट्टी देने की कृपा की जाए। इस काम के लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूंगी।

धन्यवाद,

आपकी विश्वसनीय,

………………( नाम )

………………( पद )

………………(  पता )

……………..( दिनांक )

……………( हस्ताक्षर )

नोट: ऊपर हमने आपको मातृत्व अवकाश एप्लीकेशन के फॉर्मेट दिए हुए हैं। आप मातृत्व अवकाश एप्लीकेशन को अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं अर्थात आपकी जो जानकारियां हैं आप उसमें दर्ज कर सकते हैं और अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं।

टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

मातृत्व अवकाश एप्लीकेशन से संबंधित महत्वपूर्ण बात

महिलाओं के द्वारा जब भी मातृत्व अवकाश के लिए एप्लीकेशन लिखा जाए तब उन्हें कुछ महत्वपूर्ण बातें अवश्य ध्यान में रखनी चाहिए, जो कि निम्न अनुसार है।

  • कुछ समय पहले तक सिर्फ 12 सप्ताह के लिए ही मातृत्व अवकाश महिलाओं को दिया जाता था परंतु साल 2017 में मेटरनिटी बेनिफिट अधिनियम बनाया गया जिसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को मातृत्व अवकाश अब 26 सप्ताह तक मिलना प्रारंभ हो गया है।
  • मातृत्व अवकाश के दरमियान सभी गर्भवती महिलाओं के राजपत्रित छुट्टी अर्थात मातृत्व अवकाश में मिली हुई सभी छुट्टियों में रविवार और दूसरी गवर्नमेंट छुट्टियां भी शामिल होती है।
  • ऐसी महिलाएं जिनके पहले से ही 2 बच्चे हैं अथवा दो से अधिक बच्चे हैं उन महिलाओं को मेटरनिटी लीव के अंतर्गत 12 सप्ताह की छुट्टी दी जाती है।
  • जब कभी भी मातृत्व अवकाश एप्लीकेशन लिखा जाए तब उसे सादे पन्ने पर लिखा जाए और हर शब्द बिल्कुल साफ लिखा जाए ताकि हर बात आसानी से समझ में आए।
  • मातृत्व अवकाश का लाभ ऐसी ही महिलाओं को मिलेगा जो मौजूदा कंपनी में पिछले 1 साल में कम से कम 100 दिन तक काम कर चुकी है। फिर चाहे वह गवर्नमेंट कंपनी में काम करती हो या फिर प्राइवेट कंपनी में काम करती हो।
  • मैटरनिटी लीव प्राप्त करने के लिए गवर्नमेंट चिकित्सक के द्वारा हेल्थ सर्टिफिकेट जारी किया जाना आवश्यक होता है। इसी हेल्थ सर्टिफिकेट को संबंधित कंपनी के संबंधित कर्मचारी के पास जमा करना होता है।

FAQ:

मेटरनिटी लीव कैसे लेते हैं?

कोई गर्भवती महिला अगर गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट कंपनी में काम कर रही है तो वह अपनी प्रेगनेंसी के 90 दिन पहले या फिर अपनी आवश्यकता के हिसाब से मैटरनिटी लीव ले सकती है। इसके लिए मेटरनिटी लीव एप्लीकेशन लिख कर उसे संबंधित कंपनी में जमा करना होता है।

मातृत्व अवकाश कितने दिनों तक मिलता है ?

6 महीने से लेकर के 2 साल तक |

मातृत्व अवकाश एप्लीकेशन को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?

मेटरनिटी लीव |

मातृत्व अवकाश एप्लीकेशन किस पर लिखना चाहिए?

सादे पन्ने पर |

बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

Leave a Comment