मेरा आईपी एड्रेस क्या है?



दोस्तों क्या आप जानते हैं की आपका आईपी एड्रेस क्या है, अगर नहीं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं। क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में इसके बारे में बताने वाले हैं। इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पता अनिवार्य रूप से किसी भी नेटवर्क से जुड़ी मशीनों के लिए एक अद्वितीय पहचान संख्या है। ये किसी भी डिवाइस का IP एड्रेस उसका यूनिक एड्रेस होता है, जो इंटरनेट पर मौजूद किसी डिवाइस की पहचान करता है। आईपी एड्रेस से संबंधित सभी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Digital Address Code (DAC) क्या है ?

मेरा आईपी एड्रेस क्या है?

आईपी एड्रेस यानी Internet Protocol है, जो यूनिक नंबर्स का एक सेट होता है। आईपी ​​एड्रेस का उपयोग लोगों की पहचान करने के लिए भी किया जाता है, जैसे कि डाक सर्विस कोई पैकेट देने के लिए आपके घर के पते का उपयोग करती है, ठीक उसी तरह वेबसाइट सर्वर आपके डिवाइस पर आपके द्वारा रिक्वेस्ट की गई डाटा (जैसे कि किसी वेबसाइट पर विजिट करना चाहते हैं) भेजने के लिए आपके आईपी पते (IP) का उपयोग करते हैं। आसान शब्दों में कहा जा सकता हैं की इंटरनेट प्रोटोकॉल पता (आईपी पता) एक विशिष्ट संख्या है जो सभी उपकरणों (जैसे कंप्यूटर, टैबलेट या फोन) को इंटरनेट से कनेक्ट होने पर प्रदान की जाती है। जिस तरह से आपका एड्रेस आपके वोटर या आधार कार्ड पर होता है, उसी तरह से IP एड्रेस आपके डिवाइस का वोटर या आधार कार्ड होता है। यह एड्रेस चार नंबर्स का सेट होता है।

मेरा आईपी एड्रेस क्या है?

एक आईपी एड्रेस कैसे काम करता है?

IP पते को पहली बार 1970 के दशक में विकसित किया गया था। ये आमतौर पर इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) द्वारा डिवाइस को आसान की जाती हैं। आप इसे सिर्फ़ अपनी ऑनलाइन गतिविधि के लिए मेलिंग पते के रूप में देख सकते हैं। हम आपको बतादें की आईपी पते किसी भी नेटवर्क पर डिवाइस (सर्वर सहित) के लिए जीपीएस लोकेशन की तरह होते हैं। चाहे आप बस वेब सर्फिंग कर रहे हों,  या YouTube पर कोई वीडियो देख रहे हों या अपनी अगली छुट्टी बुक कर रहे हों, आईपी पते निश्चित रूप से शामिल होते हैं।

इंटरनेट का क्या मतलब है ?

आईपी एड्रेस के काम

जब आप उनके इंटरनेट से कनेक्ट करने का प्रयास करते हैं, तो आपकी ऑनलाइन गतिविधि सबसे पहले आपके ISP के पास जाती है और तुरंत आपके IP पते के माध्यम से आपके डिवाइस पर रूट हो जाती है। इसके आलावा यह आपके राउटर द्वारा परिभाषित किया जाता है, जो आपके होम नेटवर्क पर प्रत्येक डिवाइस, जैसे आपके कंप्यूटर-लैपटॉप, फोन, टैबलेट और स्मार्ट डिवाइस को एक यूनिक लोकल आईपी एड्रेस प्रदान करता है। आपका लोकल आईपी अधिक प्राइवेट होता है, क्योंकि इसे आपके नेटवर्क से बाहर नहीं देखा जा सकता है।

Windows 11 का आईपी एड्रेस पता करें।

  • अब आप किसी का भी आईपी एड्रेस आसानी से पता कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले Windows Start मेन्यू को ओपन करना हैं।
  • फिर Settings पर क्लिक करते ही Network & internet पर क्लिक करना हैं।
  • जो बायीं तरफ वाले पैनल पर दिखाई देगा।
  • अब Properties पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप local IP address पर IPv4 और IPv6 दोनों को देख सकते हैं।

इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करें?

Windows 10 का आईपी एड्रेस

  • आप सबसे पहले विंडोज स्टार्ट मेन्यू को ओपन करेंगें।
  • इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करते ही आगे बढ़ेगें।
  • अब आप Network & Internet पर क्लिक करेंगें।
  • फिर लेफ्ट पैनल से Wi-Fi सलेक्ट करने के बाद Advanced Settings पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको अगले विंडो में local IP दिखाई देगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से IPv4 address के तहत local IP एड्रेस को देख सकेंगें।

Mac का लोकल आईपी एड्रेस पता करें।

  • आप सबसे पहले  ऐपल मेन्यू (Apple menu) को ओपन करें फिर System Settings पर क्लिक करें।
  • फिर लेफ्ट पैनल से Network पर क्लिक करने के बाद Wi-Fi या Ethernet को सलेक्ट कर लें।
  • अब आप आगे Details पर क्लिक करें।
  • अंत में स्क्रॉल करने पर मैक का लोकल आईपी एड्रेस दिखाई देगा।

Microsoft Windows क्या है

IPhone का आईपी एड्रेस

  • हम आपको iPhone का आईपी एड्रेस पता करने का आसान तरीका नीचे बता रहें हैं। चलिए जानते हैं –
  • इसके लिए आपको आईफोन की सेटिंग्स को ओपन करना हैं।
  • इसे ओपन करते ही आपको Wi-Fi ओपन करनी हैं।
  • इसके बाद आपको इंफॉर्मेशन आइकन (i) पर क्लिक करना हैं।
  • जो आपके नेटवर्क कनेक्शन के बिल्कुल बगल में दिखाई देगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से नीचे लोकल आईपी एड्रेस देख सकेंगें।

Android फोन का आईपी एड्रेस पता करने की ट्रिक

  • दोस्तों सबसे पहले आपको एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स पर जाना हैं।
  • वहां जाने के बाद Connections पर क्लिक करें।
  • फिर Wi-Fi पर टैप  करने के बाद आपको इंफॉर्मेशन आइकन (i) पर क्लिक करना होगा, जो आपके नेटवर्क कनेक्शन के आगे दिखाई देगा।
  • इस प्रकार आपको नीचे की तरफ IPv4 और IPv6 एड्रेस दिखाई देगा।

Apple ID Kaise Banaye?

FAQ’s
फोन में आईपी एड्रेस कैसे देखें?

अपने मोबाइल फोन का लोकल आईपी एड्रेस जानने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं वाईफाई सेटिंग को क्लिक करें जिस वाईफाई से आप कनेक्ट हो उसको डबल क्लिक करें इसके बाद आपको अपने लोकल आईपी एड्रेस का पता चल जाएगा जो सामान्य तौर पर 192.168 से शुरू होता है।

फोन के लिए आईपी एड्रेस कैसे पता करें?

अपने फ़ोन की सेटिंग में जाएँ। “डिवाइस के बारे में” चुनें। “स्थिति” पर टैप करें। यहाँ आप अपने डिवाइस के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

आईपी एड्रेस लीक होने से क्या नुकसान हो सकता है?

आईपी एड्रेस लीक होने से साइबर अपराधी आपके आईपी एड्रेस का उपयोग आपके नाम पर गलत काम के लिए कर सकता है। अक्सर साइबर अपराधी गैरकानूनी कार्य चुराए हुए आईपी एड्रेस का ही उपयोग करते हैं।

IP Address कैसे तैयार होता है?

आईपी एड्रेस चार नंबरों का सेट होता है। यह इस फॉर्मेट 161.130.1.48. में नजर आता है।

क्या मोबाइल फोन का आईपी एड्रेस होता है?

IP (इंटरनेट प्रोटोकॉल) पता संख्याओं की एक अनूठी स्ट्रिंग है जो हर डिवाइस को सौंपी जाती है जो इंटरनेट से कनेक्ट हो सकती है।

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें ?

Leave a Comment